Translate

Showing posts with label लाइफ & साइंस. Show all posts
Showing posts with label लाइफ & साइंस. Show all posts

Jun 5, 2021

car star safety rating 2021 , ज्यादा सुरक्षित Car

कार खरीदने से पहले लोग सेफ्टी रेटिंग (  car star rating ) चेक जरूर करते है।  खास कर खरीदने से पहले यह जानना भी आवश्यक है।  यदि आप भी कार खरीदने का मूड बना रहे हो तो आपके लिए भी कार सेफ्टी से जुड़े पैरामीटर जानना बहुत ही जरुरी है।  इन पैरामीटर में, क्रैश के समय कार का सेफ्टी रेटिंग क्या है ? ( 5 star rating car in india 2021 ) यह आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। आगे इस पोस्ट में 5 star rating car कार के बारे में बतायेगे। इसे पहले आपको बतादें की कार सेफ्टी रेटिंग कैसे चेक जाता है। 

कार सेफ्टी रेटिंग का पैमाना ( car star rating system 2021 )

खासतौर पर कार सेफ्टी ( car safety star rating ) को दो पैमाने पर चेक किया जाता है। कार की क्रैश टेस्ट रेटिंग  और कार सेफ्टी फीचर इन दो पैमाने पर ही कार की स्टार रेटिंग को चेक किया जाता है। इन्ही रेटिंग के आधार पर कार की प्राइस भी तय की जाती है।  जिस कार में जितने ज्यादा सेफ्टी फीचर उतनी ज्यादा प्राइस होती है। 
5 star rating car in india , 5 star rating cars in India 2021
5 star rating car .jpg 

क्रैश टेस्ट रेटिंग ( Crash testing rating )

देश में बिकने वाली सभी करों को ग्लोबल कार सेफ्टी एजेंसी ( NCPA ) के द्वारा क्रैश टेस्टिगं किया जाता है। इस टेस्टिंग के दौरान कार में इंसान की जगह डमी को बैठाया जाता है। फिर कार को फिक्स्ड स्पीड में किसी हार्ड ऑब्जेक्ट से टकराया जाता है। क्रैश टेस्टिन के दौरान कार में बैठे पांच डमी को कितना नुकशान हुआ और एक्सीडेंट के दौरान एयरबेग ने काम किया कि नहीं।  इन पैमाने के बाद ही कार की स्टार रेटिंग तय की जाती है 

कार सेफ्टी फीचर 2021 

दूसरे सेफ्टी फीचर्स ( car safety star rating ) में एटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, वियरेबल लॉक/अनलॉक,  इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, रियर कैमरा, रिअर डिफॉगर और वाइपर,  टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,  रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, डे/नाइट मिरर और फॉग लैम्प शामिल हैं। इनके आधार पर भी कार की सेफ्टी रेटिंग ( indian car sefty star rating ) को तय किया जाता है। आइये जानते ही देश में सुरक्षित सबसे सुरक्षित ( indian 5 star rating sefty car 2021 ) 

5 star rating cars 2021 in india

 Mahindra XUV 300 safety rating 2021

mahendra XUV 300 रोड की सबसे सेफ कर मानी जाती है। NCPA की रेटिंग के हिसाब से XUV 300 को वयस्कों के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड के लिए 4 स्टार रेटिंग दी हुई है।   इसमें 7 एयरबैग्स, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, 4 डिस्क ब्रेक्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर,  ABS, EBD, फ्रंट और रियर फॉग लैम्प, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

TATA Altroz safety rating 2021

हैचबैक में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली कार TATA Altroz बन चुकी है। NCPA ने इस 5star रेटिंग दी है।  खासतौर पर सेफ्टी को देखते हुए इस कार में आगे दो एयरबेग के साथ ही सिर और गर्दन को अच्छी प्रोटेक्शन मिलती है। कार में सेफ्टी के तौर पर ABS, EBD, कॉर्निर स्टेब्लिटी कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंस, वॉइस अलर्ट वार्निंग जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

TATA Nexon safety rating 2021

NCPA ने टाटा नेक्सॉन को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग दी है  है। इसके बॉडी स्ट्रक्चर को भी स्टेबल रेटिंग दी गई। टाटा नेक्सॉन को 5 रेटिंग वाली पहली कार भी कहा जाता है ( 5 Star sefty rating first car in india ) 

Jun 1, 2021

क्या है, Black fungus का आयुर्वेदिक इलाज ? जानिये

कोरोना वायरस के केस धीरे धीरे कम हो रहे है, तो वहीँ दूसरी तरफ Black fungus देश में ( Black fungus in india ) अपने पैर पसारने लगा है। ब्लैक फंगस इंफेक्शन  को लेकर देश में कई प्रदेश सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। पिछली पोस्ट में हमने आपको ब्लैक फंगस क्या होता है?  ( black fungus क्या है ) के बारे में बताया था। इस पोस्ट में आपको क्या ब्लैक फंगस का आयुर्वेदक इलाज है?( black fungus treatment at home )  और black fungus के लक्षण क्या है ?
black-fungus-ayurvedic-treatment
black fungus treatment at home

 Black fungus के लक्षण क्या है?

Covid 19  महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस लोगों के लिए घातक बनता जा रहा है। black fungus के शुरुआती लक्षण ( black fungus symptoms ) कोरोना वायरस संक्रमण की तरह लगभग समान देखे जा रहे हैं ? ब्लैक फंगस को फैलने की बजह क्या है ? यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया  है। लेकिन मुख्य तौर पर ब्लैक फंगस सिम्पटम्स में सर दर्द, मरीज की आखों में लालिमा छा जाना, तेज बुखार, नाक में रूकावट और कई व्यक्ति में दातों का ढीला होजाना जैसे लक्षण देखने को मिले हैं। ,

ब्लैक फंगस का आयुर्वेदिक इलाज ( black fungus treatment )

देश में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों की रोकथाम के लिए आयुष मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है। फंगस को फैलने से रोकने के लिए मंत्रालय ने नई गाइड लाइन जारी की है। आयुष मंत्रालय ने ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए उपाय बताये हैं। आयुष मंत्रालय ने ब्लैक फंगस को रोकने के लिए दवाओं के सेवन के साथ खानपान और परहेज पर जोर दिया है।  ( ब्लैक फंगस ट्रीटमेंट एट होम )  
        मंत्रालय ने ब्लैक फंगस मरीज के लिए संशमनी वटी, निशामालकी वटी व सुदर्शन घनवटी सुबह और रात में सोने से पहले, लेने का निर्देश दिया है। संशमनी वटी व निशामालकी वटी सुबह व रात में एक-एक गोली तथा सुदर्शन घनवटी सुबह एक व रात में दो गोली लेने की सलाह दी  है। आयुष मंत्रालय की सलाह के अनुशार, यह दवा सभी पोस्ट कोविड मरीज व जिन्होंने तीन सप्ताह से अधिक स्टेरायड का प्रयोग किया है, वो इस जरूर लें। आयुष मंत्रालय की इस दवा से ब्लैक फंगस की रोकथाम में मदद मिलेगी।

May 30, 2021

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के घरेलू उपाय

खराब  लाइफस्टायल और खानपान कई तरह की बीमारियों को जन्म देता है। जिस तरह के फ़ूड हम बाजार  से खा रहे है।  वह हमारी सेहत के लिए कतई उपयोगी नहीं है। गलत खानपान से व्यक्ति का+ Blood pressure control में नहीं रहता। एक स्वास्थ्य जीवन के लिए ब्लड प्रेशर कंट्रोल ( Blood pressure Normal ) होना बहुत जरुरी है।  ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट या दवाइयाँ लेनी पड़ती हैं।  इस पोस्ट में ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक दवा के बारे में चर्चा करेगें। तो चलिए जानते हैं blood pressure control करने के उपाय। लेकिन इससे पहले एक स्वास्थ्य मनुष्य के लिए सही रक्त चाप कितना होना चाहिए।  ( Blood pressure reading a healthy person ) के बारे में जानते है।  

Blood pressure reading a healthy person
Blood pressure reading a healthy person 


ब्लड प्रेशर नार्मल कितना होना चाहिए ( blood pressure range ) 

ब्लड प्रेशर की बीमारी देखने में बिलकुल साधारण ( Normal ) लगती है। ब्लड प्रेशर नार्मल रेंज  ( Blood pressure normal range ) में न होने से कई तरह की बिमारियों का सामना करना पड़ता हैं। एक स्वास्थ्य मनुष्य के लिए नार्मल ब्लड प्रेशर रीडिंग व्यक्ति की उम्र पर भी निर्भर करता है। जैसे - हेल्थ एक्सपर्ट के अनुशार 15 से 17 वर्ष के लड़कों के लिए 117/77 mm Hg वहीँ लड़कियों  के लिए 120/85 mm Hg होता हैं। 19 वर्ष  से 24 वर्ष के लड़कों के लिए 120/79 mm Hg रहना चाहिए। 30 से 39 साल के पुरुषों में 122/81 और महिलाओं में 123/82 mm Hg रीडिंग को नार्मल माना जाता है। तो 40 से 50 साल के वयस्क पुरुष और महिलाओं में 184/84 mm Hg तक की Blood pressure reading को नार्मल माना जाता है। 

ब्लड प्रेशर कंट्रोल कैसे करें? 

जैसा की आपको पता है , स्वास्थ्य जीवन के लिए ब्लड प्रेशर नार्मल रेंज ( Blood pressure normal range ) में होना बहुत आवश्यक है। ब्लड प्रेशर को नार्मल रेंज रखने के लिए कई तरह की एलोपैथिक और होम्योपैथिक दवा का सेवन करते है। लेकिन क्या आपको पता है, आपका सही खान पान और घरेलु उपाय से ब्लड प्रेशर को नार्मल किया जा  सकता है। आइये जानते हैं ब्लडo प्रेशर नार्मल करने के घरेलू उपाय।  

ब्लड प्रेशर नार्मल करने के लिए क्या खाना चाहिए ? 

ब्लड प्रेशर को नार्मल करने  के लिए कई लोग दवा के सेवन करते हैं। लेकिन सही डाइट को प्राकृतिक तरीका को अच्छा माना जाता है।  कुछ रिपोर्ट के मुताबिक हेल्थ एक्सपर्ट भी नेचुरल डाइट को अच्छा ऑप्शन मानते हैं। 

नीबूं पानी - ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर करने के लिए गुनगुने पानी में एक नीबूं निचोड़ कर पियें। इससे हाई ब्लड प्रेशर  कंट्रोल किया जा सकता है

संतरे या मौसमी - रिपोर्ट के मुताबिक संतरे और मौसमी में पाए जाने वाले मिनरल और विटामिन दिल की बीमारी के खतरे को कम करते हैं, साथ ही ब्लड प्रेशर से निजात भी मिलती है। 

लहसुन - लहसुन में भरपूर मात्रा में नाइट्रिक एसिड और हाइड्रोजन सल्फाइट जैसे तत्व मौजूद हैं।  इसे खाने से ब्लड में धक्के नहीं जमते और ब्लड प्रेशर नार्मल रहता है।  

नारियल पानी - ब्लड प्रेशर कंट्रोल के तरीके में नारियल पानी को बहुत ही लाभदायक माना जाता है। सुबह - सुबह नारियल पानी पीने ब्लड प्रेशर नार्मल हो सकता है। 

दाल और फली वाली सब्जी - दाल में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर के रक्त प्रवाह को बेहत्तर तरीके से रेगुलेट करते हैं।  दालों में फाइबर, मैंगनीशियम और पोटेशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो हृदय और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। 

गेहूं और चने के आटे की रोटी - गेहूं और चने के आटे को बराबर मात्रा में लेकर मिला लें।  यह ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करता है। 

मूली का सेवन - मूली की सब्जी या कच्चा सलाद बनाकर खाने से रक्त चाप ( ब्लड प्रेशर  ) को नार्मल किया जा सकता है। मूली में पाए जाने वाले मिनरल और पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल किया जा सकता है। 

पिस्ता - फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, जिंक, कॉपर, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम और आवश्यक लवणों से भरपूर पिस्ता सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। पिस्ता हाई ब्लड प्रेशर और लौ ब्लड प्रेशर को नार्मल करने में सहायक होता है। 

May 23, 2021

डॉक्टरों का दावा हवा से भी फ़ैल सकता है Black Fungus। जानिए लक्षण , बचाव

कोरोना के साथ ही अब देश में एक नयी बीमारी ने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया। दरसल covid 19 के साथ ही Black fungus के लक्षण ( black fungus symptoms ) देखे जा रहे हैं। ब्लैक फंगस (Black Fungus) या म्यूकर मायकोसिस (Mucormycosis) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। एक साथ बढ़ रहे ब्लैक फंगस ( black Fungus disease ) के मरीजों को लेकर कई राज्य सरकारों के द्वारा इसे महामारी भी घोषित कर दिया है। ब्लैक फंगस या Mucormycosis का संक्रमण कैसे फ़ैल रहा है। इसे लेकर देश में अभी रिसर्च की जा रही है। जिन्हे लेकर कई तहर के दावे सामने आ रहे हैं। 


black fungus symptoms in hindi black fungus infection  black fungus treatment black fungal disease black fungal infection in hindi
black fungus 


कैसे फैलता है ब्लैक फंगस ?

देश में एक साथ बढ़ रहे ब्लैक फंगल ( black fungus symptoms ) को लेकर देश की बढ़ी मेडिकल संस्था एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों ने चेतावनी जारी की है। AIIMS के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस का संक्रमण ( black fungus symptoms ) कैसे फ़ैल रहा है, को लेकर है। डॉक्टर्स ने बताया है किस तरह आपको संक्रमित कर सकता है।  

    AIIMS के मुताबिक म्यूकर मायकोसिस या ब्लैक फंगस हवा से भी शरीर आपके शरीर में दाखिल हो जाता है।  समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉ. टंडन ने बताया, ब्लैक फंगस (Black Fungus) हवा के माध्यम से भी फैल सकता है। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति स्वस्थ है, तो उसे कोई समस्या नहीं होगी।  लेकिन पहले से ही बीमार व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है।

Black fungus क्या है ? ( black fungal disease )

Black fungus या Mucormycosis एक तरह का फंगल इन्फेक्शन ( infection ) है। देश में फंगल इन्फेक्शन से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो इजाफा होने के चलते महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना, बिहार, और तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। 

Black fungus के लक्षण ( Black fungus symptoms )

ब्लैक फंगस या mucormycosis हवा और मिटटी से फ़ैल रहा है। इस फंगल इन्फेक्शन का असर मजूबत इम्मुनिटी वालों की अपेक्षा कमजोर इम्युनिटी वालों पर ज्यादा होता है। अभी तक Black Fungus के लक्षणों में ( black fungus symptoms ) में बुखार, आंख और नाक के आसपास दर्द या लालिमा, सिर दर्द, खांसी, सांस लेने में परेशानी उल्टी में खून आना और मेंटल कन्फ्यूजन जैसे लक्षण देखने को मिले हैं।  

कैसे कर सकते हैं बचाव

Black fungus से बचने के लिए सुरक्षा ही सबसे बढ़ा उपाय है। फंगल इन्फेक्शन से वचाब के लिए धूल-मिट्टी भरे स्थानों पर जाने से परेज करें। यदि जाना भी तो मास्क पहनें। बागवानी या मिट्टी से जुड़ा काम करते वक्त जूते, फुल पैंट्स-शर्ट और दस्ताने पहनें। बाहर से आने के बाद सही तरह से स्नान करें। 

May 22, 2021

नासा ने बताये पौधे, जो करेगें ऑक्सीजन ( Oxygen level ) की पूर्ति

कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ज्यादा देखने को मिली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ऑक्सीजन बहुत ही जरुरी हो चुकी है। दरसल कोरोना वायरस से लड़ाई में फेफड़े जरुरी है।  फेफड़े को मजबूत करने के लिए ऑक्सीजन बेहद जरुरी है। 

oxygen generating plants for indoor
oxygen generating plants for indoor

    फेफड़े मजबूत करने के लिए खुली हवा में ऑक्सीजन की उपलब्धता बहुत जरुरी है। आज के इस वातावरण में खुली हवा में साँस लेना बहुत ही मुश्किल सा है। खासकर जब आप घर हों तब, एक तरह से देखा जाये तो बहार के वातावरण की अपेक्षा घरों के अंदर का वातावरण ( प्रदूषित वायु ) ज्यादा होती है। इस प्रदूषित वायु को शुद्ध करने के लिए क्या करें ? घर के वातावरण में ऑक्सीजन लेवल की मात्रा कैसे बढ़ाये ?  इस पोस्ट में आगे प्राकृतिक तरीके से ऑक्सीजन के लेवल बढ़ने के बारे में बतायेगें।  

रात के समय नीम कौन सी गैस छोड़ता है? नीम के पेड़ गुण क्या हैं?

    दरसल कमरे के वातावरण में ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के लिए NASA के द्वारा कुछ पौधे सुझाये गये हैं। NASA के द्वारा बताये गए पौधों को घर में रखकर , कमरे में उपस्थित हवा को शुद्ध कर सकते हैं। तो आये जानते है नासा के द्वारा सुझाये गए पौधे जिनमे ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है।  नासा के दावा के अनुशार ये पौधे सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं। 

यह भी पढ़े-

अरेका पाम ( Areca Palm ) का पौधा 

अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी नासा ने अपने एक्सपेरिमेंट के बाद Areca Palm के बारे में कहा है कि, areca palm कार्बन डाइऑक्सइड का अवशोषण कर ऑक्सीजन देता है। यह पौधा अपने आसपास हवा में मौजूद फॉर्मेल्डिहाइड (formaldehyde), जाइलीन (xylene) और टोलुइन (toluene) को भी सोख कर घर के वातावरण को शुद्ध करता है। 

    areca palm  हल्की रोशनी के साथ ही सीमित पानी में आसानी से उग जाता है। घर में कंधे की ऊंचाई तक चार पौधे होना अच्छा होता है। इस पौधे को आप अपने लिविंग रूम में रख सकते है। 

Snake प्लांट ऑक्सीजन 

नासा के अनुसार यह पौधा आसपास की हवा से बेंजीन (benzene), फॉर्मेल्डिहाइड (formaldehyde), जाइलीन (xylene), टोलुइन (toluene) और ट्राईक्लोरोएथिलीन (trichloroethylene) जैसे विषैले रसायनों  सोख लेते हैं। रिपोर्ट्स में मुताबिक Snake plant रात के समय ऑक्सीजन की अधिक मात्रा उत्पन्न करता है। माना जाता है, एक पौधा एक कमरे के लिए काफी हो सकता है। Snake Plant को आप आपके बेड रूम रख सकते हैं। 

मनी प्लांट ऑक्सीजन 

इस पौधे के बारे में हमें सब पहले से जानते है। मनी प्लांट बेहद ही काम रौशनी में बढ़ने वाला पौधा है।  अगर मनी प्लांट के द्वारा ऑक्सीजन बनाने की बात करें तो यह पौधा बढ़ी तेजी के साथ ऑक्सीजन बनता है।  मनीप्लांट को आप घर में कहीं भी रखा सकते हैं।  

गरबेरा डेजी का पौधा ( Gerbera daisy )

आम तौर पर इस पौधे को सजावट की लिए इस्तेमाल किया जाता है। नासा के अनुशार यह पौधा वातावरण से बेंजीन और ट्राईक्लोरोएथिलीन को सोख कर घर के वातावरण में ऑक्सीजन देता है। इस पौधे को भी आप बैडरूम और लिविंग रूम में खिड़की के पास रख सकते हैं। 

स्पाइडर प्लांट 

स्पाइडर प्लांट को रिबन प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। स्पाइडर प्लांट आसपस के वातावरण से तेजी से कार्बन मोनोऑक्सइड और जाइलीन को सोखने की शक्ति रखता है।  इसकी पत्तियों नॉन टॉक्सिक रसायन बनती है। इस पौधे की उसके करीबन ६० सेंटीमीटर रक् हो सकती है।  इस पौधे को आप बैडरूम या लिविंग रूम में लगा सकते हैं। 

एलोवेरा ( Alovera plants ) पौधा

घर की छत , बालकनी और किचन के आसपास यह पौधा देखने को मिल जाता है।  एलोवेरा अपनी खूबियों के लिए जाना जाता है।  सुंदरता से लेकर घाव तक को भरने के लिए काम और इम्युनिटी बूस्टर की जगह भी उपयोग किया जाता है। आयुर्वेद में इसके कई और औषधीय उपयोग हैं। वहीं इसकी पत्तियां आसपास के वातावरण से  टॉक्सिन बेंजीन (benzene) और फॉर्मेल्डिहाइड (formaldehyde) को सोख लेती हैं।

May 19, 2021

Black Water क्या है ? जानिये Black water Benefits and price

Black Water कुछ समय से चर्चा का विषय बना हुआ है | ब्लैक वाटर ( Black water ) को लेकर इंटरनेट पर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में ब्लैक वाटर और उससे जुड़े कई सवाल जो अक्सर इंटरनेट पर यूजर के द्वारा पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में उन सारे सवालों के जबाव है जो यूजर के द्वारा पूछे जा रहे हैं।  जैसे - 
  1. Black Water क्या है ? 
  2. black water के चर्चा में रहने की वजह क्या है ?
  3. Black Water Price कितनी है ?
  4. Black water benefits क्या है ?
  5. what i black Water in hindi

Black water क्या है ?

ब्लैक वाटर मतलब  काला पानी  | शब्द सुनकर आप समझ तो गए होगें कि, ब्लैक वाटर क्या है ? लेकिन इस पानी में ऐसा क्या है , जो  चर्चा का विषय बना हुआ है ? तो चलिए जानते है ब्लैक वाटर के बारे में 
    ब्लैक वाटर एक तरह का प्रीमियम अल्कलाइन वाटर है। जिस पानी को fluvic Trace से इन्फूज किया जाता है। 
रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक वाटर ( Black water ) में 70+ प्रकार के प्राकृतिक मिनरल ( Natural mineral ), 8+ pH मान वाला होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लैक वाटर ( Black Water ) बेहतरीन हाइड्रेशन, बेहतर डिटाॅक्सिफिकेशन और अच्छा मेटोबॉलिज्म देता है, जो आपके लिए बेहद जरूरी एवं फायदेमंद है। 
यह भी पढ़े -

Black water के चर्चा में रहने की बजह क्या है ?

ब्लैक वाटर ( Black Water ) कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है।  इस पोस्ट में ब्लैक वाटर के चर्चा में रहने की वजह क्या है ? तो इसके लिए आपको बतादें कि  ब्लैक वाटर के चर्चा में रहने की वजह उसमें उपस्थित मिनरल्स और बेनिफिट्स है। साथ ही ब्लैक वाटर कीमत ( black water price ) को लेकर भी चर्चा में है।  लेकिन कुछ समय से ब्लैक वाटर विराट कोहली और उर्वीशी रौतेला की वजह से भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Black water price कितनी है ?

जब एक पानी में इतना कुछ है तो उसकी प्राइस कितनी हो सकती है। यह भी सवाल हो सकता है।  ब्लैक वाटर के प्राइस की बात करने से पहले आपको बतादें की अलग - अलग कीमत ( Price ) हो सकती है। ब्लैक वाटर की उपलब्ध और निर्मित कंपनी के आधार पर पानी की कीमत को दर्शाता है।  ब्लैक वाटर की उपलब्धता ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी ( जैसे Amazon और Flifkart ) प्लेटफार्म पर 500ml की कीमत 600 रुपये से शुरू होती है।  

Black water benefits क्या है ?

Natural Black Alkaline Water के बेनिफिट्स की बात करें तो इस पीने से इम्युनिटी के साथ ही पाचन शक्ति मजबूत होती है।  इस पोस्ट में Black Alkaline water पीने के पांच Benefits के बारे में भी बता रहे है। आइये जानते है Black Water के पांच मोस्ट ( Five Most ) Benefits -
  1. ब्लैक वाटर में उच्च स्तरीय pH की उपलब्धता और प्राकृतिक रूप से एल्कलाइन की उपलब्धता होने के कारण अनुचित आहार, असंतुलित खाद्य पदार्थाें, गलत पेय पदार्थों के कारण होने वाली एसिडिटी से सुरक्षा करता है। ब्लैक वाटर ( Black Water ) का इस्तेमाल करने से एसिडिटी जैसी समस्या नहीं होती। 
  2. ब्लैक वाटर ( Black water ) सामन्य पानी ( water ) की अपेक्षा शरीर में हाड्रेशन का अच्छा स्तर बनाये रखता है। इस व्यस्त जिंदगी में हाइड्रेटेड रहने के लिए ब्लैक वाटर का इस्तेमाल करना अच्छा है 
  3. प्रतिदिन आपके आहार में कई तरह के गैर-पौस्टिक और रसायन होते है। साथ ही वायु में प्रदूषण होने शरीर का टॉक्सिन बढ़ जाता है।  जो शरीर की कोशिकाओं में पहुंचकर बीमारियों का कारण हो सकता है। ब्लैक वाटर में उपस्थित नेचुरल मिनरल्स कोशिकाओं में टॉक्सिन को तोड़ने काम करते हैं। 
  4. ब्लैक वाटर के पीने से व्यक्ति की पाचन शक्ति बढ़ती है।  इसे पीने से इससे शरीर में मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है। 
  5. ब्लैक वाटर में उपस्थित मिनरल्स और तत्व व्यक्ति में सतर्कता का स्तर बढ़ाते हैं।  जो युवाओं के साथ-साथ वयस्कों के लिए भी जरुरी है।  

Nov 23, 2020

Corona Vaccine इंतजार खत्म जानिए कब और कहाँ लगेगा पहला टीका

कोरोना वायरस ने समूची दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है |  कोरोना वायरस के असर को कम करने ख़त्म लिए लगातार रिसर्च किये जा रहे हैं | इसी बीच अमेरिका से अच्छी खबर है | मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे पहले  अमेरिका में कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) का पहला टीका दिसम्बर में  लगाया जा सकता है |  

    कोरोना वायरस संक्रमण से  विश्व में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है | अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 2.2  करोड़ से अधिक  मामले सामने आये हैं | कोरोना महामारी की चपेट में आने से अब तक अमेरिका में 2.55  लाख लोगों की जान जा चुकी है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस वैक्सीन की खोज हो चुकी है | सरकारी  मंजूरी  मिलाने के बाद 11 दिसम्बर से अमेरिका में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का काम शुरू किया जा सकता है |

Corona Vaccine descoverd in america

अमेरिका की किस कम्पनी ने किया कोरोना वैक्सीन के बनाने का दावा?

कोरोना वायरस संक्रमण और संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों में अमेरिका सबसे शीर्ष पर है | कोरोना संक्रमण को  रोकने के लिए लगातार वैक्सीन पर काम किया जा रहा था | मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुशारअमेरिकी कंपनी फाइजर ( Pfizer ) और बायोएनटेक ( Bio N Tech ) ने मिलकर कोरोना वैक्सीन तैयार की है। यह वैक्सीन 95 फीसदी असरदार पाई गई है। 
        कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए कम्पनी ने अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ( FDA ) के लिए आवेदन किया है | आवेदन को लेकर 10 दिसम्बर को समिति की बैठक में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का निर्णय लिया जा सकता है | मंजूरी मिलाने के बाद 11 दिसम्बर या 12 दिसम्बर से देश में वैक्सीन के टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा | 

कोरोना वैक्सीन ( Covid 19 ) की कीमत कितनी होगी ?

 अमेरिका की दिग्गज कम्पनी Pfizer ने कोरोना वैक्सीन को खोजने का दवा किया है | अमेरिकी खाद्य विभाग के द्वारा अप्रूवल मिलाने के बाद पहली बार कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जायेगा | कोरोना वैक्सीन की कीमत क्या होगी और  कितनी हो सकती है, इसको लेकर केवल  कयास ही लगाए जा रहे हैं | एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में इस दवा ( Corona  vaccine ) की एक डोज की कीमत 20 डॉलर यानी करीब 1500 रुपये हो सकती है।

Jun 7, 2020

Delhi wine : फिर मिलेगी सस्ती शराब, जानिए कब कम होगा 70 फीसदी का टेक्स

दिल्ली में सुरा के दीवानों के लिए अच्छी खबर है | दिल्ली सरकार कोरोना टैक्स के रूप में अंगूर के बेटी के शौकीनों से 70 फीसदी टैक्स बढ़ोत्तरी को कम करने जा रही है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल सरकार इसी महीने की 10 तरीक से शराब पर लगे 70 प्रतिशत विशेष टैक्स ( Corona Tax के रूप में ) को ख़त्म कर देगी | लेकिन इसके साथ ही शराब पर दिल्ली सरकार के द्वारा VAT बढ़ाने की भी सूचना है | 

delhi wine shop nr me , online wine purchage
wine purchaege tax.jpg 

कोरोना काल के दौरान सरकार की आर्थिक स्थिति को बेह्ह्तर बनाने के लिए शराबियों का योगदान कितना है, Lockdown के दौरान आप समझ गए होंगे | मजाक में सही सोशल मिडिया पर शराबियों को लेकर बहुत सारी टिप्पड़ी और वीडियो को आपने देखा होगा | लेकिन सच में प्रदेश सरकारों ने इस समय करोड़ों रूपये का मुनाफा कमाया | देश के कई प्रदेशो  में Lockdown के दौरान Purchege होने वाली दारू पर 70% का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया था |



मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ( Kejarival Sarakar ) के द्वारा शराब की बिक्री पर लगाये गए 70% कोरोना टैक्स को हटा दिया जायेगा और Vat में ५% की बढ़ोत्तरी करदी जाएगी | आपको बतादें की दिल्ली में शराब पर कोरोना टैक्स को छोड़ कर 20 % Vat था | आने वाली 10 जून से 20 % vat की जगह 25% Vat देना होगा | 



दिल्ली सरकार ने विशेष कोरोना शुल्क से कितना कमाया?

( How much did the Delhi government earn from the special corona fee? )

देश व्यापी lockdown के बाद राज्य सरकरों को गहरी चोट पड़ी, Lockdown के दौरन चौपट पड़े उधोग धंधो, गिरती आर्थिक विकासदर से राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकशान झेलना पड़ा | नुकशान की भरपाई के लिए शराब ( Liquor ) पर सरकार के द्वारा लगाये गए अतिरिक्त शुल्क ( Corona Tax ) से दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) ने 15 दिन में 110 करोड़ से ज्यादा का की कमाई की | 
                Lockdown के दौरान दिल्ली में जैसे ही दुकाने खुली वैसे ही शराब के ठेकों पर शराब खरीदने के लिए लाइन लगने लगीं | लगातार सामाजिक दूरी की धज्जियाँ उड़ने लगी | केजरीवाल सरकार ने शराब की ऑनलाइन बिक्री के लिए e-Token की व्यवस्था के बाद दिल्ली में जमकर शराब ( Liquor ) की बिक्री हुई | शराब पर लगाये गए अतिरिक्त शुल्क से राजस्व की भरपाई की गई | 

May 31, 2020

गिलोय के फायदे : जानिए क्या है गिलोय, यह कैसे दिखती है और इसके फायदे ?

गिलोय को अगर आयुर्वेद की अमृत कहा जाये तो भी कम है, क्योकिं गिलोय एक और इसके अनेक बिमारियों में इस्तेमाल किया जा सकता है | सबसे बड़ी बात यह है, यह की इसे आयुष मंत्रालय ने भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने  ( Immunity Booster ) में सहायक मान चूका है | मानव शरीर के अन्दर Immunity strong है, तो वह किसी भी रोग से लड़ने में सहायक होती है | गिलोय से कई बीमारियों का घरेलू ईलाज किया जा सकता है | इस पोस्ट में गिलोय को कैसे पहिचाने और गिलोय कैसा होता है / गिलोय क्या है ? के साथ-साथ गिलोय का क्या फायदा है| जानेंगें .......
gilay ka fal image in hindi and giloy ke fayade kya hain
गिलोय लता 

गिलोय को कैसे पहचाने ? ( How to recognize Giloy? )

गिलोय को पहिचान करना आसन है | गिलोय का ताना रस्सी की तरह पतला होता है | गिलोय का तना हरा मांसल तथा चक्राकार होता है | अगर गिलोय के पत्ते की बात करें तो यह दिल के आकर का पान के पत्ते जैसा दिखता है | गिलोय की लता दुसरे पेड़ पौधों के सहारे फैलती है | इस पर हरे और पीले रंग के फूलों के गुच्छे निकलते हैं | 

What are the benefits of Giloy / Giloy panacea treatment in diseases
Giloy ke fayde

गिलोय के क्या फायदे है / बीमारियों में गिलोय रामबाण इलाज

( What are the benefits of Giloy / Giloy panacea treatment in diseases )
गिलोय को गुडुची के नाम से भी जाना चाहता है| जैसा की आपको पता है, गिलोय रामबाण औषधि के तौर पर भी काम में लिया जा सकता है | डेंगू का बुखार हो अन्य बुखार, गिलोय रोगी को जल्द से जल्द ठीक करता है |बुखार के अलावा हड्डियों में दर्द और मधुमेह जैसी बीमारियों के लिए गिलोय की लता को रामबाण और घरेलु इलाज के तौर पर उपयोग में ले सकते हैं | 
         आयुर्वेद आचार्य चरक के अनुशार गिलोय को वात दोष हरने वालीं,खून को साफ और स्वच्छ करने वाली , बुखार नाशक, खांसी के लिए रामबाण के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली औषधि की संज्ञा दी है | 
        आयुर्वेद में भी गिलोय को मलेरिया, डेंगू , फीलापाँव, उल्टी, बेहोशी, कफ धातु विकार , तिल्ली बढ़ाना , ऐलर्जी और त्वचा के रोगों के लिए रामबाण इलाज साबित हुई है |  डायबिटीज के मरीजों के लिए नेचुरल इन्सुलिन के उत्पादन को बढ़ा देने के भी गुड हैं | 

Immunity Booster Giloy

गिलोय के प्रतिदिन सेवन करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) में वृद्दि होती है | रोजाना गिलोय, तुलसी, लहसुन हल्दी और अश्वगंधा का सेवन करने से आपकी पाचन के क्रिया के साथ है Immunity Boost होती है | गिलोय के साथ ही इस सभी वस्तुओं का सेवन करने से बढ़ी रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) से आपके आप बिमारियों को हराने में कामयाव हो जाते हैं | 

बवासीर का घरेलु इलाज गिलोय ( home remedies of piles)

बवासीर ( piles ) को अर्श रोग भी कहा जाता है | यह बीमारी काफी तकलीफ देह है | रोगी के मल त्याग के दौरान असहनीय तकलीफ होती है | गिलोय के जूस का प्रतिदिन सुबह शाम सेवन करने से बवासीर से मुक्ति मिल सकती है | गिलोय को ज्यादा असरकारक बनाने के लिए इसे पानी में काढ़ा बनाकर पियें | 

बुखार का घरेलु ईलाज गिलोय ( Fever home remedies )

अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति बुखार से परेशान है, तो उसके लिए गिलोय बहुत फायदेमंद होगी | गिलोय ब्लड में प्लेट बढ़ाने का काम करती है | गिलोय को अच्छी तरह मसल कर, मिटटी के बर्तन में पानी मिलाकर रात भर ढककर करदें | सुबह दुपहर शाम को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में छानकर लेने से कुछ ही समय में रोगी ठीक हो जायेगा | 
Giloy 

पाचनतंत्र के लिए गिलोय का सेवन ( Consumption of Giloy for digestion )

अगर आपके घर में किसी भी व्यक्ति को पाचनतंत्र में समस्या है | तो गिलोय काफी फायदेमंद साबित हो सकती है | पाचनतंत्र की समस्या होने होने पर गिलोय, अतिविषा और अदरक का काढ़ा बनाकर पीने से पाचनतंत्र की समस्या से निजात मिलजाएगी | 

होम्योपैथिक दवा गिलोय( Use Giloy for asthma )

अस्थमा वाले रोगियों के लिए गिलोय एक वरदान है | परिवार में किसी भी को भी अस्थमा की समस्या होने पर गिलोय लता के पत्ते और जड़ का सेवन करने से अस्थमा से निजात मिल जाएगी | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...