दिल्ली में सुरा के दीवानों के लिए अच्छी खबर है | दिल्ली सरकार कोरोना टैक्स के रूप में अंगूर के बेटी के शौकीनों से 70 फीसदी टैक्स बढ़ोत्तरी को कम करने जा रही है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल सरकार इसी महीने की 10 तरीक से शराब पर लगे 70 प्रतिशत विशेष टैक्स ( Corona Tax के रूप में ) को ख़त्म कर देगी | लेकिन इसके साथ ही शराब पर दिल्ली सरकार के द्वारा VAT बढ़ाने की भी सूचना है |
wine purchaege tax.jpg
कोरोना काल के दौरान सरकार की आर्थिक स्थिति को बेह्ह्तर बनाने के लिए शराबियों का योगदान कितना है, Lockdown के दौरान आप समझ गए होंगे | मजाक में सही सोशल मिडिया पर शराबियों को लेकर बहुत सारी टिप्पड़ी और वीडियो को आपने देखा होगा | लेकिन सच में प्रदेश सरकारों ने इस समय करोड़ों रूपये का मुनाफा कमाया | देश के कई प्रदेशो में Lockdown के दौरान Purchege होने वाली दारू पर 70% का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया था |
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ( Kejarival Sarakar ) के द्वारा शराब की बिक्री पर लगाये गए 70% कोरोना टैक्स को हटा दिया जायेगा और Vat में ५% की बढ़ोत्तरी करदी जाएगी | आपको बतादें की दिल्ली में शराब पर कोरोना टैक्स को छोड़ कर 20 % Vat था | आने वाली 10 जून से 20 % vat की जगह 25% Vat देना होगा |
दिल्ली सरकार ने विशेष कोरोना शुल्क से कितना कमाया?
( How much did the Delhi government earn from the special corona fee? )
देश व्यापी lockdown के बाद राज्य सरकरों को गहरी चोट पड़ी, Lockdown के दौरन चौपट पड़े उधोग धंधो, गिरती आर्थिक विकासदर से राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकशान झेलना पड़ा | नुकशान की भरपाई के लिए शराब ( Liquor ) पर सरकार के द्वारा लगाये गए अतिरिक्त शुल्क ( Corona Tax ) से दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) ने 15 दिन में 110 करोड़ से ज्यादा का की कमाई की |
Lockdown के दौरान दिल्ली में जैसे ही दुकाने खुली वैसे ही शराब के ठेकों पर शराब खरीदने के लिए लाइन लगने लगीं | लगातार सामाजिक दूरी की धज्जियाँ उड़ने लगी | केजरीवाल सरकार ने शराब की ऑनलाइन बिक्री के लिए e-Token की व्यवस्था के बाद दिल्ली में जमकर शराब ( Liquor ) की बिक्री हुई | शराब पर लगाये गए अतिरिक्त शुल्क से राजस्व की भरपाई की गई |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation