Translate

Showing posts with label Whatsapp and Facebook. Show all posts
Showing posts with label Whatsapp and Facebook. Show all posts

Jun 15, 2021

AI Tools : Facebook artificial intelligence क्या है ?

टेक्नोलॉजी मानव जीवन का अहम हिस्सा है। टेक्नोलॉजी ने  जीवन का आसान बनाने का काम किया है फिर चाहे वो कार्य क्षेत्र में हो या दैनिक जीवन में। कम्प्यूटर या मोबाइल के क्षेत्र में artificial intelligence ( AI ) प्रोग्राम डेवलप किया है। इस पोस्ट में Artificial intelligence क्या है ? साथ ही आपको facebook AI Tool के बारे में बतायेगें। 

artificia intelligence in hindi Facebook AI Tool and AI System क्या है ?  iOS लाइव टेक्स्ट फीचर Facebook AI Tools Facebook artificial intelligence
Artificial intelligence

Artificial intelligence क्या है ?

Artificial intelligence टेक्नोलॉजी एक तरह का कृत्रिम दिमाग है। जो मशीन और कंप्यूटर को मनुष्य के दिमाग की तरह सोचने की शक्ति देती है। आर्टिफीसियल टेक्नोलॉजी ह्यूमन दिमाग की तरह नकल करने, कार्य करने और निर्णय लेने में सक्षम है। AI में असली अनुभवों से सीखने  के साथ ही कार्यक्षमता में परिवर्तन कर सकती है। 

यह भी  पढ़ें 

Facebook artificial intelligence क्या है ?

फेसबुक ने अपने ब्लॉग के माध्यम से दावा किया है कि फेसबुक का AI Tool दूसरे AI System के मुकाबले ज्यादा फ्लेक्सिबल और यूजर फ्रेडंली है। Facebook AI Tool रियल-वर्ल्ड सीन और हैंडराइटिंग दोनों ही आसानी से समझ सकता है। इसका AI Tool अनलिमिटेड टेक्स्ट पहिचान सकने में सक्षम है।  
    फेसबुक AI सिस्टम  रोटेटिंग टेक्स्ट्स, इमेज नॉइस, कर्व्ड टेक्स्ट्स, और हैंडराइटिंग के दौरान पेपर और पेन के बीच होने वाली डिफॉर्मेशंस फॉन्ट या राइटिंग स्टाइल भी शामिल हैं।

iOS लाइव टेक्स्ट फीचर 

ऐपल iOS 15 के साथ नया लाइव टेक्स्ट फीचर लेकर आई है, जो हाथ से लिखे या प्रिंटेड टेक्स्ट को कॉपी-पेस्ट करने में सक्षम है। यह भी AI system के आधार पर काम करती है। 
इस टूल्स में यूजर्स को डिवाइस का कैमरा टेक्स्ट पर पॉइंट करना होगा और हाइलाइट होने के बाद टेक्स्ट को आसानी से कॉपी किया जा सकेगा।
ऐपल का या टूल सात भाषाओं को सपोर्ट करने वाला, फीचर 'डीप न्यूरल नेटवर्क' का इस्तेमाल करता है।

Facebook  artificial intelligence ( Facebook AI Tool ) पर रिसर्च से जुडी बहुत सारी सम्भावनाओं पर काम किया जा सकता है।

Jun 9, 2021

Whatsapp Click to Chat कहीं आपका नंबर रिस्क पर नहीं

दुनिया के करोड़ों मोबाइल में उपयोग होने वाला Whatsapp Instant message , Video Call और अन्य features के लिए जाना जाता है | सायद ऐसा कोई Android Mobile होगा जिसमें Whatsapp Install न हो | Android और iOs  दोनों Users में Whatsapp ने अपनी एक अलग ही पहिचान बनाई है | वैसे तो Whatsapp में बहुत सारे features है, जिनके बारे में चर्च करते रहते हैं | आपको बता दें इनमे कुछ अच्छे features होने के साथ-साथ यूजर के लिए गलत भी साबित हो सकते हैं | इस पोस्ट में Whatsapp Click to chat क्या है ? इसे कैसे यूज़ करें और Click to Chat से यूजर के रिस्क पर चर्चा करेंगें | आइये जानते हैं Whatsapp Click to chat के बारे में 
Whatsapp chating whithout saving number
Whatsapp chat without saving number


Whatsapp Click to chat क्या है ? ( What is Whatsapp Click to chat? )

Whatsapp Click to chat, facebook के स्वामित्व वाली कम्पनी Whatsapp का वह features है, जिसके द्वारा सामने वाले यूजर के साथ बिना नंबर सेव किये Whatsapp Chat कर सकते हैं | मतलब यदि आपके फ़ोनबुक में चैट करने वाले का नंबर सेव नहीं है , फिर भी आप Whatsapp पर Message भेजना सकते हैं | तो Whatsapp Click to chat के द्वारा message send कर सकते हैं | Whatsapp Click to chat के द्वारा यह भी check कर सकतें हैं, कि सामने वाले व्यक्ति के Mobile Number पर Whatsapp Account Active है या नहीं | आइये जानते हैं, Whatsapp Click to chat कैसे उपयोग करें ? 


How to use Whatsapp Click to chat in hindi

जैसा कि आपको ज्ञात है |  Whatsapp Click to chat के द्वारा बिना नंबर सेव किये ( send Whatsapp message without saving number ) whatsapp सन्देश भेज सकते हैं |  बिना नंबर सेव किये Whatsapp message भेजने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगें | जो आसन हैं | आइये जानते हैं, बिना नंबर सेव किये Whatsapp message करने का तरीका .... 
सबसे पहले आपको बतादें, कि Click to chat Feature, whatsapp app और Whatsapp Web दोनों पर काम करता है | अगर सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर Whatsapp Active है, तो ही आप लिंक बनाकर चैट कर सकेंगें | 
whatsapp chating without save number
Whatsapp Chating Without Saving Number 

  1. सबसे पहले आपके Desktop Browser जैसे Google Croma पर जाएँ 
  2. https://wa.me/0<number> लिंक को कॉपी कर <Number> की जगह Mobile number लिखें 
  3. ध्यान रहे किसी देश का Code Enter न करें | जैसे भारत का +91 है | 0 के बाद मोबाइल नंबर लिखना है |
  4. आपके सामने चैट करने के लिए आगे बढे पर क्लिक करें >
  5. ये आपको whatsapp Web पर ले जायेगा > लॉग इन करें 
  6. अब आप सन्देश भेज पायेंगें | 


Whatsapp Click To chat Features सही या गलत 

api के द्वारा whatsapp click to chat का उपयोग किया जाता है | आपने इस पोस्ट में पढ़ा की Whatsapp Click to chat को कैसे Use करना है ? आपको इस पोस्ट में Whatsapp click to chat Feature के बारे में जानकारी दी | अब आपको इस फीचर को लेकर जो News Update आई है, उसे देखकर आप चौंक जायेंगें | Navbharat Online समाचार की खबर के अनुशार Click to chat वाले मोबाइल नंबर Google Search पर दिख रहे हैं | जानकारों के मुताबिक यूजर का डेटा रिस्क पर है | क्योकिं आसानी से आपका नंबर किसी दुसरे व्यक्ति के पास पहुँच सकता है |  यह google search Engine meta tag के index होने की बजह से हो रहा है | इससे user privecy को रिस्क है | 
तो वहीँ Whatsapp की तरफ से Click to Chat Feature को लेकर कहा गया है , कि इसमें खामी नहीं वल्कि पब्लिक साईट पर chating के लिए आप्शन है | 
आपको बतादें whatsaap के Click to chat feature को लेकर सावधानी रखने की जरुरत है | क्योकिं आपके प्रोफाइल फोटो की बजह से आपके अन्य सोशल अकाउंट तक पहुंचा जा सकता है | 

May 8, 2021

Whatsapp privacy policy 2021 पर कम्पनी का यूटर्न | नहीं होगा अकाउंट डिलीट

दुनिया की सबसे बड़ी Massenger  कम्पनी Whatsapp ने कुछ समय पहले Whatsapp user के लिए नहीं privacy 2021 को लागू करने की सूचना दी थी | whatsapp ने अपनी privacy policy 2021 को सभी यूजर को अपडेट करने की सलाह दी थी | साथ ही whatsapp ने  pravicy policy के लिए 15 मई की डेडलाइन जारी कर यूजर को Policy accept करने को कहा था | Whatsapp privacy policy 2021 को Accept न करने वाले अकाउंट डिलीट करने को कहा था | भारत में इस पालिसी को लेकर सोशल मीडिया पर Whatsapp को तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा | विवादित प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को स्वीकार करने की 15 मई की डेडलाइन से जुड़ा फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ ही WhatsApp ने ये भी कहा है कि शर्तों को स्वीकार न करने पर भी WhatsApp अकाउंट को हटाया नहीं जाएगा | 
whatsapp privacy policy 2021 in hindi
whatsapp privacy policy

क्या थी? Whatsapp privacy policy 2021 

 आपके पास सवाल होगा कि Whatsapp privacy policy 2021 में ऐसा क्या था जिसे लेकर सोशल में मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा था | तो इसके लिए बता दूँ , वॉट्सऐप यूजर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं|  कंपनी उसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकती है|  कंपनी उस डेटा को शेयर भी कर सकती है|  कंपनी ने कहा था कि 15 मई तक इसे स्वीकार न करने वाले लोगों का अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा |

यह भी पढ़े - 

यूजर को लगातार भेजा जायेगा रिमाइंडर 

एक मीडिया रिपोर्ट  मुताबिक whatsapp ने अपनी privacy policy को लेकर दी गई सफाई में कहा  है , whatsapp प्राइवेसी policy accept न करने वाले यूजर को लगातार रिमाइंडर सन्देश भेजता रहेगा | यह प्रक्रिया अगले कुछ सप्ताह तक चलेगी | 

Nov 7, 2020

Whatsapp UPI Payment : Whatsapp से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | पूरी जानकारी

Messenger  की दुनिया में अपनी धाक जमा चूका Whatsapp अपने यूजर के लिए नये Feature Whatsapp UPI ( Payment Mode ) की शुरुआत कर दी है | एक मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक Whatsapp के अनुशार Whatsapp User आसानी से रुपये भेज सकेगें ( Money Transfer ) | Whatsapp  के जरिये ऑनलाइन पेमेंट ( Online paymet )  करना कितना आसान होगा इसके जबाब में facebook  के स्वामित्व वाली कम्पनी Whatsapp का कहना है कि जीतनी आसानी से यूजर सन्देश भेज सकते हैं उतनी ही आसानी से पैसे भी भेज सकेगें | 

               Whatsapp online paymet  के लिए Whatsapp ने (UPI) का उपयोग करते हए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी में इंडिया-फर्स्ट, रियल टाइम पेमेंट सिस्टम तैयार किया है। Whatsapp UPI  के लिए इस सिस्टम में 160  बैंकों के साथ पेमेंट लेनदेन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा | आपको बतादें कि  Whatsapp ने अपने आधिकारिक Twiter से एक सन्देश जारी कर जानकारी भी दी गई है |

               अपनी इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Whatsapp के जरिये Online Payment Transfer कैसे कर सकते हैं ?  इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा | तो सबसे पहले आपको बतादें की Whatsapp के जरिये पैसे के लेनदेन को पूरा करने के लिए सबसे जरुरी है कि आप जिस नंबर से Whatsapp Use  कर रहे हैं, वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए | 
Whatsapp online payment

Whatsapp Online Money Transfer कैसे करें ? 

जैसा की हमारी पोस्ट में बताया गया है की आप Whatsapp के जरिये ऑनलाइन पैसे ट्रासफर कर सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले play Store में जाकर whatsapp को अपडेट  करना होगा | और आपको Whatsapp UPI Account बनाना होगा| ( Create Whatsapp UPI Account in hindi )

Whatsapp UPI Account कैसे बनायें ? 

( How to Create Whatsapp UPI Account in Hindi )
जैसा की हमने आपको बताया Whatsapp Paymet सेवा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp को अपडेट करना होगा | Whatsapp Update होने के बाद ही आप इस  सेवा का लाभ ले पाएंगे | आइये जानते है whatsapp upi account की process करने का तरीका 
1.  Whatsapp Open करें और सबसे ऊपर Right side 3 बिंदु पर टेप करें 
2.  अब आपको Payment Option दिखाई देगा, Payment  पर टेप कर add payment method पर टैप करें | 
3.  यहाँ आपके नंबर से लिंक बैंक को खोजकर उस पर टैप करें | 
4. Mobile Number वेरीफाई करें | 
5.  वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद upi pin generate करें | आपके Whatsapp paymnet की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है | 


Whatsapp के जरिये पैसे कैसे भेजें ? 

( how to transfer money from whatsapp in Hindi ? )
Whatsapp ने भारत में  UPI Money Transafer सेवा शुरू कर दी है | सबसे पहले आपको बतादें की भारत में Whatsapp User की संख्या 40 करोड़ हो चुकी है | लेकिन Whatsapp  UPI Service का लाभ केवल 2 करोड़ लोगों को ही मिलेगा | आगे चलकर इस सेवा का लाभ सभी यूजर ले सकेगें | Whatsapp  के जरिये आप की तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपको ये टिप्स फॉलो करने होंगे | 


आइये जानते है, Whatsapp  के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने का तरीका--

1. सबसे पहले उस व्यक्ति की पोस्ट को Open करें, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं 
2.  Post ओपन होने के बाद Attechment  पर क्लिक करें 
3. Attechment पर टैप होने के बाद उसमें दिख रहे Payments पर टैप करें 
4. पेमेंट ट्रांसफर का अमाउंट भरें 
5.  UPI PIN डालें , आपको कन्फर्मेशन का मैसेज मिलेगा और पेमेंट हो जायेगा | 


Oct 25, 2020

Whatsapp user को इस सर्विस का देना होगा चार्ज |

विश्व  सबसे प्रसिद्ध Messenger App Whatsapp  जल्द ही अपने यूजर की कुछ सर्विस पर चार्ज लगाने के तैयारी  है | एक पोर्टल  की खबर के अनुशार जल्द ही यूजर को whatsapp की Business  Chat का चार्ज देना होगा | अगर दुनिया में Business Whatsapp के यूजर की बात करें तो दुनिया में अभी Business Whatsapp  के पांच करोड़ से ज्यादा यूजर हैं | 

   आपको बतादें की Business Whatsapp की सुविधा facebook के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp  ने business सपोर्ट  शुरू की थी |  Business  Whatsapp के जरिये यूजर अपने प्रोडक्ट के कैटेलॉग बना सकते हैं और  ही product  Catalogue   को अपने ग्राहकों के साथ share  कर सकते हैं | 


   Business Whatsapp पर अभी तक Chat की सुविधा Free  में उपलब्ध थी लेकिन अब messenger  की इस इस सुविधा के लिए यूजर को पैसे चुकाने होंगे है | whatsapp ने chat के चार्ज को लेकर  पोर्टल के जरिये जानकारी दी है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है की user को कितना चार्ज देना होगा | 

Jun 12, 2020

Banking Through Whatsapp बदल जायेगा बैंकिंग का तरीका

Digital होने की तरफ बढ़ते कदमऔर एक तरफ कोरोना वायरस के लॉक डाउन ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग की ओर प्रेरित किया है | देखा जाये तो लोगों के बीच Digital Banking का चलन बढ़ा है | कोरोना से बचने के लिए बैंक में केवल जरुरी सुविधाएँ ही उपलब्ध कराई जा रही हैं | बैंकों की एड्वाजरी में डिजिटल सेवाओं पर जोर दिया जा रहा है | Digital Banking को बढ़ावा देने के लिए HDFC BANK, ICICI BANK, KOTAK MAHINDRA BANK, RBL BANK AUR AXIS BANK ने फेसबुक के स्वामित्व वाली कम्पनी Whatsapp से हाथ मिला लिया है | अब ये बैंक Whatsapp पर आपको Digital Banking की सेवा देंगीं | 

Whatsapp Whatsapp banking in hindi
whatsapp Banking

Whatsapp Banking क्या है ?


Whatsapp banking सुविधा HDFC BANK, ICICI BANK, KOTAK MAHINDRA BANK, RBL BANK और AXIS BANK के द्वारा जारी की गई है | बैंकों के अनुशार Whatsapp Banking ( Whatsapp Banking use ) के जरिये ग्राहक बचत खाते की बकाया राशि, अंतिम तीन ट्रांजेक्शन , क्रेडिट कार्ड लिमिट, ATM CARD / DEBIT CARD Unblock और Block से जुडी सुविधाओं का लाभ 24*7 ले सकते हैं | साथ ही आपके नजदीकी बैंक की जानकारी भी इस सोशल ऐप के जरिये ग्राहक घर बैठे प्राप्त कर पायेंगें | 


Whatsapp banking कैसे चलाएं ? ( How to use Whatsapp Banking )

Whatsapp banking या digital banking का इस्तेमाल कैसे करना है | Whatsapp Banking के इस्तेमाल के लिए आपको क्या करना चाहिए यह आप जरुर जानलें | आपको इस पोस्ट में Whatsapp Banking से सम्बंधित जानकारी के बारे में बता रहे हैं | सबसे पहले आपको बतादें की Whatsapp Banking के इस्तेमाल के लिए बैंकों ने Whatsapp Number जारी किये हैं | आपके बचत खाते से संबधित जानकरी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको बैंकों के द्वारा जारी Whatsapp Number को Mobile में सेव करना होगा | 


Whatsapp Banking Number क्या है ?

Whatsapp Banking के इस्तेमाल के लिए अलग-अलग bank ने अलग-अलग Whatsapp Number जारी किये हैं | नीचे पोस्ट में हम ICICI Bank, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, Rbl Bank और Axis Bank के द्वारा जारी Whatsapp Number के बारे में बताने जा रहे हैं | 
यदि आपका बचत खाता ( Saving Account ) ICICI Bank में है और आप Whatsapp Banking का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको ICICI Bank का Whatsapp number 9324953001 आपके मोबाइल में सेव करना होगा | और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से Hi लिखकर भेजना होगा | 
HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बैंक के द्वारा जारी किया गया Whatsapp 7065970659 पर बैंक की whatsapp के जरिये दी जाने वालीं सुविधाओं को 24/7*360 बैंक छुट्टी के दिनों भी लाभ ले सकते हैं | 
rbl bank FB messenger ( RBL Bank Chat Pay ) की सुविधा पहले से ही उपलब्ध करा रहा है, तो वहीँ Axis बैंक Whatsapp Direct के नाम से ग्राहकों को जानकारी मुहैया करा रहा है| 

May 29, 2020

Whatsapp Messenger Room : Call कैसे करें? जानिए simple Trick

Facebook के स्वामित्व वाली Company Whatsapp से अब एक साथ ज्यादा लोगों के साथ Video Call कर सकते हैं | आपको बतादें Facebook ने अभी हाल में ही Messenger Rooms Feature की शुरुआत की थी | जैसे की हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में Whatsapp Messenger Rooms के बारे में भी बताया था | उस समय Whatsapp messenger Rooms टेस्टिंग में था | पहले Facebook और अब Whatsapp में भी फेसबुक ने Messenger Rooms Feature उपलब्ध करा दिया है | इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आप Whatsapp Messenger Rooms कैसे Create कर सकते हैं | Messenger Room से कितने लोगों को कॉल किया जा सकता है | 
how to create whatsapp messenger rooms
How to create whatsapp messenger rooms

Whatsapp Messenger Rooms : कितने लोगों के साथ कॉल कर सकते हैं ?

सबसे पहले आपको बतादें की Whatsapp messenger का स्वामित्व Facebook के पास है | हाल में ही facebook messenger में Create कर 50 से अधिक लोगों को एक साथ जोड़ Video call Conference की जा सके Features को update किया था | अब Facebook का यही Features Whatsapp Messenger Rooms में भी उपलब्ध होगा | Whatsapp के जरिये भी आप 50 से अधिक लोगों को जोड़कर video / Audio Call Confrence कर पाएंगे | आगे बताने वाले हैं की आप Whatsapp में messenger rooms कैसे बनायें ( Create ) 

Whatsapp Messenger Room कैसे बनाये | ( how to create whatsapp messenger rooms )

whatsapp messenger Room से video Call करने का तरीका क्या है? इसके लिए सबसे आपको बतादें की Whatsapp का Latest update होगा जरुरी है | whatsapp messenger से 50 अधिक लोगों को कॉल करने के लिए आपको कुछ Tips Follow करने होंगें | 
  1. यदि आप Old Whatsapp messenger का उपयोग कर रहें हैं तो उसे update करे लें |
  2. सबसे पहले आप Whatsapp Open करें 
  3. whatsapp open होने के बाद Call Tab पर जाएँ 
  4. Create a room Option पर टेप करें 
  5. Countinue in messenger पर टेप करें | 
  6. अब द्वारा से Create Rooms पर टेप कर उसे नाम दें |
  7. send link on Whatsapp पर क्लिक करें | Whatsapp app Restart होगा 
  8. अब लिंक को उन लोगों के साथ Share करें , जिनसे आप जुड़ना चाहते हैं |
इस लिंक के जरिये आप उन लोगों से जुड़ सकते हैं | जिनके साथ आप Video Call के जरिये जुड़ना चाहते हैं | जुड़ने के लिए सामने वाले व्यक्ति को लिंक पर click करते ही नया वेबसाइट ओपन होगा | और सामने वाला व्यक्ति आप से जुड़ सकता है | 

May 11, 2020

whatsapp tricks बिना Notification Whatsapp message read कैसे करें ?

दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले Messanger में से No.1 पर  Whatsapp है | एंड्राइड और iOS यूजर जमकर Instant Messenger के रूप में Whatsapp का उपयोग करते हैं | क्या आपको पता है, Whatsapp में कई ऐसे Feature Tricks है | जिन्हें उसे कर आप Whatsapp की दुनिया को और मजेदार बना सकते हैं | आज हम अपनी इस पोस्ट में whatsapp के एक अलग feature के बारे में बात करेंगे | क्या आप जानते हैं ? Whatsapp में आये सन्देश को बिना ब्लू टिक ( Blue tick )  के पढ़ सकते हैं, कैसे ? तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए|
without Notification Whatsapp message read
Whatsapp Notification 


में जनता हूँ, आप Whatsapp का उपयोग करते हैं | और आप Whatsapp के नए नए Tricks के बारे में जानना चाहेंगे | whatsapp दुनिया की वह अकेली App है | जिसको दोस्तों और परिजनों  से chat, video call करने में, ब्यापार में instant सन्देश भेजने या किसी जरुरी कागजात की सॉफ्ट कॉपी के लिए उपयोग की जाती है | सायद ही दुनिया का, ऐसा कोई Mobile हो जिसमें यह App इंस्टाल न हो | 

Whatsapp message को बिना ब्लू टिक हुए कैसे पढ़ें ?

आप जानना चाहते हैं | whatsapp मेसेज को भेजने वाले के, जाने बिना मेसेज को कैसे पढ़ें | या बिना ऑनलाइन आये whatsapp मेसेज कैसे पढ़ें ?  इससे पहले आपको बतादें की  कोई whatsapp message आपको भेजता है | और आपके मोबाइल में Internet Connectvity है| आपको पता होगा की आपके मोबाइल में दो टिक हो जाते है | और जैसे ही आप उस सन्देश को अपने मोबाइल में पढ़ते है| जो दो टिच ब्लैक थे| वह ब्लू में परिवर्तित हो जाते है | इससे सामने वाले को पता चल जाता है की सन्देश को प्राप्तकर्ता  ने पढ़ लिया है | 
without Notification Whatsapp message read
 without Notification Whatsapp message read 


दरसल मान लीजिये आप उस प्राप्त हुए सन्देश को पढ़ना चाहते है, वो भी बिना ब्लू टिक हुए | तो आप क्या करेंगे |  इसके लिए आपको कुछ सरल टिप्स फॉलो करने जिन्हें प्रयोग कर आप आसनी से बिना ब्लू टिच के सन्देश पढ़ सकेंगें | 

  • सबसे पहले मोबाइल में  Flight Mode को On करें 
  • Flight Mode ON होने के बाद whatsapp को ओपन करें |
  • अब आप कोई भी मेसेज को बिना ब्लू टिक हुए पढ़ सकते हैं |
  • मेसेज Read होने के बाद Whatsapp से बाहर आयें 
  • Flight Mode को ऑफ कर दें |
  • आप देखेंगे की बिना ब्लू टिक हुए आप सन्देश को पढ़ पाये हैं | 


दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसे लगी | हमें comment बॉक्स में लिखें | यदि आपके पास भी कोई पोस्ट है तो हमें बताये | हम अपने ब्लॉगर पर आपकी पोस्ट को रख सकते हैं | 

Apr 25, 2020

अब Whatsapp से भी 4 से अधिक विडियो कॉल जानिए पूरी खबर

लोगों की पहली पसंद बन चूका Whatsapp भी अपने यूजर को लुभाने के लिए नए नए फीचर लेकर आता रहता है | आपने हमारी पुरानी पोस्ट में पढ़ा था की Whatsapp जल्द ही यूजर को fake news रोकने के लिए फीचर देने वाला है जिसकी टेस्टिंग चालू है | Whatsapp ने यह जानकारी अपने Twiter account से दी थी | 

Whatsapp Video call 
यह भी पढ़ें -


आपको बतादें की Whatsapp में आप चार लोगों के साथ जुड़कर विडियो कॉल कर सकते थे | परन्तु Whatsapp लम्बे समय से विडियो कॉल में 8 लोगों को जोड़कर उनके साथ video cornfrence कर पाने की सक्यता पर काम कर रहा था | 
दरअसल आपको बतादें कि आपके Whatsapp में 8 user video confrence का फीचर ऐड होने वाला है | फ़िलहाल Whatsapp ने यह उसके bita वर्जन में टेस्टिंग के लिए दे दिया है | एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर जल्द ही Normal Whatsapp के एंड्राइड और iOS दौनों Pletfarm पर उपलब्ध होगा | 

Whatsapp video call कैसे करें | 

Whatsapp विडियो कॉल करने के लिए आपको कुछ टिप्स follow करने होंगे | और आप आसानी से विडियो कॉल कर पाएंगे 

  • Whatsapp Video Call  option पर पर जाना होगा |  
  • Whatsapp Number select करें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं | 
  • कॉल उठाने के बाद आपको आपकी Mobile screen के ऊपर की side ( + ) पर क्लिक करें | 
  • + पर क्लीक करने के बाद आप नया नंबर ऐड करें | और आप यहाँ नंबर ऐड कर सकते हैं |

Apr 1, 2020

Whatsapp आने वाले हैं, नए फीचर एक समय के बाद सन्देश डिलीट

whatsapp  update

लोगों के बीच इंस्टेंट विडियो सन्देश, फोटो, और अधिक फीचर के साथ Whatsapp लोगों की पहली पसंद बन गया | कहने को कुछ भी परन्तु इस app ने एंड्राइड मोबाइल यूजर के बीच क्रांति ला दी | वीडियो फीचर के जरिये Whatsapp ने अपनों के बीच की दुरी कम कर दी |

यह भी पढ़ें -
इस समय Whatsapp पर facebook का स्वामित्व है | इंस्टेट सन्देश भेजने की बजह से यूजर की पहली पसंद बन चूका यह App अपने फीचर में लगातार अपडेट कर रहा है | लगातार फीचर में अपडेट की कड़ी में whatsapp expring मेसेज को अपडेट करने जा रहा है | जिसमे एक निश्चित समय के आपका संदेश स्वत: डिलीट हो जायेगा| एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही यह फीचर अपडेट होता है | आपको  whatsapp में चैट के दौरान टाइमर आइकॉन दिखाई देने लगेगा | 

इसके अलाबा whatsapp एक ने फीचर और ऐड करने जा रहा है | जो शायद आपके बहुत ही काम का साबित हो सकता है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक whatsapp को मल्टीपल डिवाइस में लोगिन करने की टेस्टिंग चालू है | जल्द ही फीचर आपके मोबाइल पर भी  उपलब्ध होगा| 

May 16, 2019

व्हाट्सएप से आया spyware Virus कोई सुन रहा है आपकी कॉल। क्या करें आप?

Whatsapp में पिछले दिनों हुई गड़बड़ी ने अपने सभी यूजर की नींद उड़ा दी है। whatsapp की खामी का फायदा उठाकर हैकर्स ने यूजर के मोबाइल में व्हाट्सएप कॉल को
सुनने के लिए एक  स्पाईवेयर नाम का वाइरस एक्टिवेट कर दिया है।आपको बतादें। कि व्हाट्सएप को जैसे ही इसके बारे में जानकारी मिली उसने तुरंत अपने सभी यूजर को अपडेट करने की सलाह दी है। आपको बतादें कि व्हाट्सएप ने अपना प्लेटफार्म अपग्रेड कर लिया है।

कैसे आया स्पाईवेयर?

स्पाईवेयरआखिर कहाँ से और कैसे आया। यह अभी गोपनीय है। परंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैकर ने व्हाट्सएप में कुछ खामी पाकर इसे यूजर नंबर पर उपडेट कर दिया।
      आपको बता दें यह  स्पाईवेयर वायरस एक सर्विलांस सॉफ्टवेयर है। इसे यूजर के मोबाइल तक पहुंचने के लिए व्हाट्सएप के कॉल फ़ीचर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसे iOS और Android दोनों को प्रभावित किया है। spyware Virus को मोबाइल में डालने के बाद यूजर का सारा डेटा हैकर्स आसानी से हैक कर सकते है। जिसमे आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन, Email, फ़ोटो, कॉन्टेक्ट्स, आदि शामिल है।

Whatsapp ने क्या कहा? ( what say whatsapp )

Whatsapp ने अपने यूजर से कहा है, "हमारा मानना है कि एक एडवांस साइबर के जरिये एक निश्चित संख्या को निशाना बनाया गया है। साइवर हमला एक कंपनी से जुड़ा है। जो देश की सरकार के साथ मिलकर काम करती है। 30 करोड़ यूजर के साथ भारत व्हाट्सएप का सबसे बड़े मार्किट में से एक है। इसके जरिये करोड़ों यूजर प्रतिदिन यहां कॉल्स और वीडियो कॉल्स का आदान प्रदान करते हैं

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...