टेक्नोलॉजी मानव जीवन का अहम हिस्सा है। टेक्नोलॉजी ने जीवन का आसान बनाने का काम किया है फिर चाहे वो कार्य क्षेत्र में हो या दैनिक जीवन में। कम्प्यूटर या मोबाइल के क्षेत्र में artificial intelligence ( AI ) प्रोग्राम डेवलप किया है। इस पोस्ट में Artificial intelligence क्या है ? साथ ही आपको facebook AI Tool के बारे में बतायेगें।
![]() |
Artificial intelligence |
Artificial intelligence क्या है ?
Artificial intelligence टेक्नोलॉजी एक तरह का कृत्रिम दिमाग है। जो मशीन और कंप्यूटर को मनुष्य के दिमाग की तरह सोचने की शक्ति देती है। आर्टिफीसियल टेक्नोलॉजी ह्यूमन दिमाग की तरह नकल करने, कार्य करने और निर्णय लेने में सक्षम है। AI में असली अनुभवों से सीखने के साथ ही कार्यक्षमता में परिवर्तन कर सकती है।Facebook artificial intelligence क्या है ?
फेसबुक ने अपने ब्लॉग के माध्यम से दावा किया है कि फेसबुक का AI Tool दूसरे AI System के मुकाबले ज्यादा फ्लेक्सिबल और यूजर फ्रेडंली है। Facebook AI Tool रियल-वर्ल्ड सीन और हैंडराइटिंग दोनों ही आसानी से समझ सकता है। इसका AI Tool अनलिमिटेड टेक्स्ट पहिचान सकने में सक्षम है।फेसबुक AI सिस्टम रोटेटिंग टेक्स्ट्स, इमेज नॉइस, कर्व्ड टेक्स्ट्स, और हैंडराइटिंग के दौरान पेपर और पेन के बीच होने वाली डिफॉर्मेशंस फॉन्ट या राइटिंग स्टाइल भी शामिल हैं।
iOS लाइव टेक्स्ट फीचर
ऐपल iOS 15 के साथ नया लाइव टेक्स्ट फीचर लेकर आई है, जो हाथ से लिखे या प्रिंटेड टेक्स्ट को कॉपी-पेस्ट करने में सक्षम है। यह भी AI system के आधार पर काम करती है।इस टूल्स में यूजर्स को डिवाइस का कैमरा टेक्स्ट पर पॉइंट करना होगा और हाइलाइट होने के बाद टेक्स्ट को आसानी से कॉपी किया जा सकेगा।
ऐपल का या टूल सात भाषाओं को सपोर्ट करने वाला, फीचर 'डीप न्यूरल नेटवर्क' का इस्तेमाल करता है।