Translate

Showing posts with label business whatsapp account. Show all posts
Showing posts with label business whatsapp account. Show all posts

May 11, 2020

whatsapp tricks बिना Notification Whatsapp message read कैसे करें ?

दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले Messanger में से No.1 पर  Whatsapp है | एंड्राइड और iOS यूजर जमकर Instant Messenger के रूप में Whatsapp का उपयोग करते हैं | क्या आपको पता है, Whatsapp में कई ऐसे Feature Tricks है | जिन्हें उसे कर आप Whatsapp की दुनिया को और मजेदार बना सकते हैं | आज हम अपनी इस पोस्ट में whatsapp के एक अलग feature के बारे में बात करेंगे | क्या आप जानते हैं ? Whatsapp में आये सन्देश को बिना ब्लू टिक ( Blue tick )  के पढ़ सकते हैं, कैसे ? तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए|
without Notification Whatsapp message read
Whatsapp Notification 


में जनता हूँ, आप Whatsapp का उपयोग करते हैं | और आप Whatsapp के नए नए Tricks के बारे में जानना चाहेंगे | whatsapp दुनिया की वह अकेली App है | जिसको दोस्तों और परिजनों  से chat, video call करने में, ब्यापार में instant सन्देश भेजने या किसी जरुरी कागजात की सॉफ्ट कॉपी के लिए उपयोग की जाती है | सायद ही दुनिया का, ऐसा कोई Mobile हो जिसमें यह App इंस्टाल न हो | 

Whatsapp message को बिना ब्लू टिक हुए कैसे पढ़ें ?

आप जानना चाहते हैं | whatsapp मेसेज को भेजने वाले के, जाने बिना मेसेज को कैसे पढ़ें | या बिना ऑनलाइन आये whatsapp मेसेज कैसे पढ़ें ?  इससे पहले आपको बतादें की  कोई whatsapp message आपको भेजता है | और आपके मोबाइल में Internet Connectvity है| आपको पता होगा की आपके मोबाइल में दो टिक हो जाते है | और जैसे ही आप उस सन्देश को अपने मोबाइल में पढ़ते है| जो दो टिच ब्लैक थे| वह ब्लू में परिवर्तित हो जाते है | इससे सामने वाले को पता चल जाता है की सन्देश को प्राप्तकर्ता  ने पढ़ लिया है | 
without Notification Whatsapp message read
 without Notification Whatsapp message read 


दरसल मान लीजिये आप उस प्राप्त हुए सन्देश को पढ़ना चाहते है, वो भी बिना ब्लू टिक हुए | तो आप क्या करेंगे |  इसके लिए आपको कुछ सरल टिप्स फॉलो करने जिन्हें प्रयोग कर आप आसनी से बिना ब्लू टिच के सन्देश पढ़ सकेंगें | 

  • सबसे पहले मोबाइल में  Flight Mode को On करें 
  • Flight Mode ON होने के बाद whatsapp को ओपन करें |
  • अब आप कोई भी मेसेज को बिना ब्लू टिक हुए पढ़ सकते हैं |
  • मेसेज Read होने के बाद Whatsapp से बाहर आयें 
  • Flight Mode को ऑफ कर दें |
  • आप देखेंगे की बिना ब्लू टिक हुए आप सन्देश को पढ़ पाये हैं | 


दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसे लगी | हमें comment बॉक्स में लिखें | यदि आपके पास भी कोई पोस्ट है तो हमें बताये | हम अपने ब्लॉगर पर आपकी पोस्ट को रख सकते हैं | 

Jun 12, 2019

Whatsapp यूजर के लिए बुरी खबर, कहीं आप गलती नहीं कर .....

दुनिया में इंस्टेंट संदेश फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी whatsapp की लोकप्रियता अन्य मैसेंजर से ज्यादा बढ़ी है। whatsapp करोड़ो यूजर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा संदेश वाहक app है। whatsapp जल्द ही bulk massage भेजने वालों के खिलाफ बड़ा फैसला लेने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप्प ने जानकारी दी है। कि वह थोक में संदेश भेजने वालों को ब्लॉक कर देगा। थोक संदेश में राजनीत और  डिजिटल मार्केटिंग की आड़ में fake massage भेजने की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इसे फर्जी संदेश पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सएप्प जल्द ही इसे यूजर को ब्लॉक कर देगा।

संदेश की सीमाएं -
एक मीडिया रिपॉर्ट के अनुसार 15 सेकण्ड के अंदर 100 से अधिक लोगों को संदेश भेजना, नया एकाउंट बनाने के बाद उससे बहुत सारे ग्रुप बनाना और उसमें लोगों को जोड़ना। इसे एकाउंट को दोषी मानकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। ऐसे एकाउंट को इडेंटिफाई कर ब्लॉक किया जाएगा

May 30, 2019

Whatsapp में Audio playback features कितने काम का

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp अपने यूज़र के लुभाने के लिए लगातार नए नए अपडेट दे रहा है। whatsapp ने अभी अपने फ़ीचर में एक नया और काम का फ़ीचर जोड़ा है। व्हाट्सएप्प ने हाल ही में Continues Audio massage playback features को जोड़ा है। इस फ़ीचर के आने बाद अब यूजर को हर Audio massege play नही करना होगा।
Whatsapp Updated
Whatsapp

क्या है? कंटिन्यू ऑडियो मैसेज प्लेबैक

Continue Audio massage playback whatsapp ने हाल में android में उ
अपडेट किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फ़ीचर iOS में पहले से ही था। इस फ़ीचर के एंड्रॉइड में अपडेट करने के बाद यूजर को अब हर ऑडियो प्ले नहीं करना होगा। एक ऑडियो के प्ले करने के बाद उस ऑडियो के खत्म होने के तुरन्त बाद स्वतः ही अगला ऑडियो प्ले हो जाएगा। 
     यह फ़ीचर अभी Android के स्टेबल वर्जन 2.19.150 में अभी उपलब्ध है

May 20, 2019

Business Whatsapp Landline Number से कैसे चलायें।

Whatapp ने दुनिया भर में 1.5मिलियन से भी अधिक उपयोगकर्ता के साथ Sosial Media में अपनी एक अच्छी जगह बना ली है।दोस्तों और परिवार से दूर रहते हुए भी उनसे जुड़ने का काम किया है। facebook स्वामित्व वाली whatsapp में Livechat, voice Calling या Video Calling जैसे फ़ीचर की बजह से पॉपुलरटी हाशिल है। न्यूज़ से लेकर बिज़नेस तक के सारे  instant massege को whatsapp के जरिये भेजना आसान हुआ है।
Business whatsapp use with landline Number

Whatsapp में आप landline number का भी प्रयोग कर सकते हैं।
क्या आपको पता है कि आप whatapp पर mobile नम्बर के अलावा लैंडलाइन नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात है कि आप आपका नंबर बिना किसी के साथ share किये massege का आदान प्रदान हो सकता है।
  आपको बतादें Whatsapp ने एक अपना ही दूसरा स्वरूप buseniss whatsapp पिछले साल लॉन्च कीट था। जिसका उद्देश्य छोटे कद के व्यापारियों को ग्राहकों के साथ जोड़ना है।

Landline number से whatsapp कैसे बनाएं?
लैंडलाइन का नंबर उपयोग करके आप कैसे व्हाट्सएप्प प्रयोग कर सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आपके android Mobile में Google PlayStore से Business Whatsapp को install करना होगा। इसके बाद आपको नीचे दिए गए सारे स्टेप फॉलो करने होंगे।
1. अब आप मोबाइल में इंस्टॉल Business Whatsapp को Open करें।
2. अब आपको सबसे पहले अपने देश का  Mobile कोड (+91) को select करना होगा। उसके बाद आपको अपना लैंडलाइन नम्बर भरना होगा। लैंडलाइन नंबर से पहले 0 अवश्य लिखें।
3. इसके बाद आपके नंबर पर व्हाट्सएप्प से वेरिफिकेशनके लिए कोड आएगा। लैंडलाइन होने की बजह से आप संदेश नहीं देख पाएंगे। इसके लिए आपको सत्यापन विफल का इंतजार करना होगा।
4. सत्यापन विफल होने के बाद आपके मोबाइल पर कॉल मी ऑप्शन दिखाई देगा। आपको call me ऑप्शन चुनना है।
5. आपके लैंडलाइन पर whatsapp से कॉल आएगा जिसमें आपको 6 अंको का whatsapp Code बताया जाएगा। आप अपने app में ये कोड दर्ज करने के बाद सत्यापन करना होगा।
6. प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अब आपको आपका प्रोफाइल पिक्चर, सेटिंग्स, सेक्शन आदि को सेट करना होगा।
        अब आप लैंडलाइन नंबर से अपना व्हाट्सएप्प का प्रयोग कर सकते हैं।
      प्रिय पाठक अगर आपको हमारी यह पोस्ट कैसीलगी इसके बारे में हमें कमेंट करें । और पोस्ट को शेयर करना न भूलें

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...