दुनिया का सबसे ज्यादा पोपुलर Messenger whatsapp का इस्तेमाल संदेश भेजने के लिए करोड़ों लोगों के द्वारा किया जाता है | लोगों की पहली पसंद whatsapp के जरिये लोग अपने से दूर रहने के बाद भी उनके सम्पर्क में हैं| whatsapp के जरिये आज कल लोग जरुरी doc. भी भेजते हैं| whatsapp में कई बार जरुरी Message delete हो जाते हैं | और हम सोचने लगते हैं, अब क्या करें?
आपको बतादें की अगर आप अपना Message द्वारा से वापस पाना चाहते हैं| आपकी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं| तो अपने whatsapp को google drive से लिंक कर लीजिये | जिससे आप आपके whatsapp के delete chats को वापस पा सकते हैं|
whatsapp को google Drive से लिंक कैसे करें?
google drive से whatsapp recovery कैसे करें?
---------------दोस्त आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी| हमें बताएं - --------
आपको बतादें की अगर आप अपना Message द्वारा से वापस पाना चाहते हैं| आपकी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं| तो अपने whatsapp को google drive से लिंक कर लीजिये | जिससे आप आपके whatsapp के delete chats को वापस पा सकते हैं|
whatsapp को google Drive से लिंक कैसे करें?
- whatsapp को गूगल ड्राइव से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को जीमेल से लॉग इन करना होगा|
- इसके बाद whatsapp सेटिंग में जायें
- chat backup में जाएँ
- google drive settings पर click करें
- Back up to google drive पर क्लिक करे
- backup time सेट करें
- गूगल अकाउंट जोड़ें
- Backup over चेक करें
google drive से whatsapp recovery कैसे करें?
- chat delete हो गया हो, तो whatsapp delete कर दें|
- अब whatsapp play store से दोबारा install करें|
- अपने पुराने नंबर से ही वॉट्सऐप सेटअप करें
- जैसे ही आप प्रोसेस को पूरा करंगे, आपको बैकअप रीस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा|
- restore को टेप करें, अब आप massege के Restore होने का इंतजार करें|
- आपके डिलीट हो चुके मेसेज और चैट वापस आ जाएंगे.
---------------दोस्त आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी| हमें बताएं - --------
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation