Translate

Showing posts with label ऑनलाइन. Show all posts
Showing posts with label ऑनलाइन. Show all posts

May 27, 2021

covid 19 vaccine certificate क्या है ? Covid-19 vaccine certificate download कैसे करें .

कोरोना महामारी ने देश ही नहीं पुरे विश्व को हिला के रख दिया है। भारत भी कोरोना से जंग लड़ रहा है।  इस वायरस के खिलाफ जंग में टीकाकरण ( Vaccine ) ही मुख्य हथियार है। जैसा की आपको पिछली पोस्ट में टीकाकरण ( covid vaccine registration online ) के बारे में बताया था। इस पोस्ट में जिन लोगों ने Covid 19 टीकाकरण ( covid vaccine ) लगवा ली है। उन लोगों के लिए Covid-19 vaccine certificate download कैसे करें के बारे में बतायेगें। 

covid vaccine certificate download online
covid vaccine registration online

        जिन लोगों ने Covid-19 vaccine की खुराक ली है। वो Covid-19 vaccine certificate online download कर सकते हैं। Covid-19 vaccine certificate आप cowin की साइट ( cowin.gov.in ) या आरोग्य सेतु app ( aarogyasetu.gov.in ) से online download कर सकते हैं। चलिए जानते हैं।  Covid 19 vaccine क्या है।  ( What is covid 19 vaccine in hindi )

कोरोना वायरस वैक्सीन certificate क्या है ? ( What is Covid 19 vaccine certificate ) 

COVID वैक्सीन प्रमाणपत्र एक आधिकारिक दस्तावेज है , जो यह साबित करता है कि किसी व्यक्ति को टीका लगाया गया है। यह COVID-19 वैक्सीन की खुराक (पहली और दूसरी) प्रशासित होने के बाद जारी किया जाता है। वैक्सीन प्रमाणपत्र में 13 अंकों की एक विशिष्ट लाभार्थी संदर्भ आईडी होती है, जिसके उपयोग से आप उस व्यक्ति विशेष के सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

covid vaccine certificate download online

Covid 19 vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें

जिन लोगों को COVID वैक्सीन की पहली खुराक ली है , उन्हें केवल एक अस्थायी COVID वैक्सीन प्रमाणपत्र मिलेगा। दोनों वैक्सीन मिलने के बाद ही आपको टीकाकरण का  स्थाई प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है। covid 19 vaccine का Certificate डाउनलोड करने के लिए दो तरीके है। पहला cowin.gov.in और दूसरा आरोग्य सेतु app 

cowin gov.in certificate download online in hindi

covid 19 vaccine certificate download online करने के लिए सबसे पहले आपको वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वैक्सीन की खुराक लेना जरुरी है। यदि आपने वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन Cowin.gov.in पर करवाया है, तो आप यहाँ से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।   COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट के विवरण में  जैसे नाम, आयु, लिंग और टीकाकरण के सभी विवरण जैसे टीके का नाम और पहली खुराक प्राप्त करने की तारीख लिखी होती है। 

covid 19 vaccine certificate download online step by step

  • https://www.cowin.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएँ 
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होगा | right में Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें या सीधे लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  • Mobile Number लिखें Get OTP पर क्लिक करें 
  • आपके मोबाइल पर OTP  आयेगा |
  •  OTP एंटर करें
  • पहले/दूसरे डोज लेने के बाद आपकी प्रोफाइल में स्वतःही Certificate ऑप्शन दिखने लगेगा | 
  • Certificate पर क्लिक करे | 
  •  covid 19 vaccine certificate download हो जायेगा | 

Aaroya setu app vaccine certificate online download

Aarogya setu app से vaccine certificate डाउनलोड करने के लिए स्टेप फॉलो करने होगें। 
  • आरोग्य सेतु आप ओपन करें। 
  • आरोग्य सेतु app में  login करने के बाद , cowin पर जायें 
  • फिर यहां पर 13 डिजिट बेनिफिशियरी रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है।
  • अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

May 21, 2021

up board 10th exam 2021: पहली बार सभी छात्र होंगे पास।

धीरे-धीरे पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 10th class एग्जाम के आसार कम दिखाई दे रहे हैं।  इसी बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद् ( UPMSP ) ने सभी स्कूलों से 9th  Class के बार्षिक अंक और 10th क्लास के प्री एंड छमाही अंकों को अपलोड करने के लिए कहा है। कुछ रिपोर्ट्स मुताबिक इन्ही अंको के आधार पर 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया जायेगा।  उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद् में पहली बार होगा की सारे छात्र पास होगें। 

        रिपोर्ट्स के मुताबिक उप्र बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रदेश के सभी डीआईओएस को निर्देश जारी कर 9वीं की वार्षिक परीक्षा व 10th क्लास  की प्री बोर्ड परीक्षा ( Pre board exam 2021 class 10 ) के नंबर 24 मई तक उपलब्ध करवाने को कहा है। इस कवायद के पीछे उच्चस्तरीय निर्देशों का हवाला दिया गया है। इस आदेश के आने के बाद , इसे परीक्षा का विकल्प तलाशने की संभावना तेज हो गई है। 

why UP Board exam postponed 2021 in hindi, 10th exam date pospond

उप्र बोर्ड 10वीं परीक्षा रोक क्यों ? ( UP Board exam postponed 2021 ? )

देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते देश के विभिन्न शिक्षा बोर्डों ने अपनी परीक्षाएं टाल दी हैं। लगभग देश के 10 अधिक  माध्यमिक शिक्षा बोर्डों ने 10वीं ( 10 class ) में बिना एग्जाम के पास करने का रास्ता निकाल निकाल लिया था। प्रदेश में बढ़ रहे covid 19 के संक्रमण से यूपी के लिए भी परीक्षा की राह कठिन है। रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं और 12वीं मिलाकर प्रदेश में 56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बताई जा रही है। अगर इन हालातों में परीक्षा कराइ भी जाती है, तो संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है।  

10वीं परीक्षा ( 10th Exam 2021 ) छात्रों की 

दसवीं की परीक्षा देने वालों छात्रों की संख्या वर्ष 2021 में करीबन 29.94 लाख है। पिछले कुछ वर्षो के रिजल्ट देखे जाएँ तो 80 प्रतिशत से 86 प्रतिशत के आस पास रहा रहे। ऐसा UP Borad के इतिहास में पहली बार होगा कि एक साथ सारे छात्रों को पास किया जायेगा।      

May 11, 2021

Vaccine registration trick : कहाँ मिलेगा Empty slot ? वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

देश कोरोना महामारी ( Covid 19 pendamic ) से जंग लड़ रहे हैं | covid 19 virus को मात देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चूका था  | कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई शहरों को lockdown कर दिया गया है , साथ ही  देश में  18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए covid टीकाकरण ( Covid 19 vaccination ) के रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत हो चुकी है | इस पोस्ट में वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? ( how to online registration Corona vaccination in hindi ) या cowin.gov.in पर registration कैसे करें ? के बारे में बतायेगें | साथ ही बतायेगें की यह ट्रिक आपके लिए रजिस्ट्रेशन में कितनी मददगार हो सकती है | ( vaccine registration online india )  

Corona Vaccination online registration
Corona Vaccination online registration

कब करें Vaccination के लिए registration ? 

यदि आप vaccinetion के लिए online registretion कराना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए अधिक मददगार हो सकती है | आगे बढ़ने से पहले आपको बतादें कि, Vaccinetion के लिए Registretion कब कराया जा सकता है | दरसल 18 साल की उम्र से अधिक लोगों के लिए Vaccine के टीकाकरण ( vaccine registration online ) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | 1 मई से vaccine registration के लिए cowin.gov.in ( vaccine registration online website ) पर आपका डिटेल्स अपलोड कर स्लॉट बुक कर सकते हैं | 

यह भी पढ़े- 


cowin.gov.in पर कैसे Registration करें ?

वैक्सीन के लिए रेजिस्ट्रेशन के लिए setu app या cowin.gov.in दो में एक जगह रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है | इस पोस्ट में cowin.gov.in रेजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में step by step बतायेगें | 
    cowin.gov.in पर रेजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल के Chrome browser में जाकर cowin.gov.in लिंक को लिखना होगा |
  1. अब आपके सामने एक नया पेज open होगा | right में Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें या सीधे लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  2. Mobile Number लिखें Get OTP पर क्लिक करें 
  3. आपके मोबाइल पर OTP  आयेगा | OTP एंटर करें | आपके सामने Registration Form Open 
  4. Form में मांगी गई जानकारियों को भरें और सबमिट कर दें 


vaccine certificate download कैसे करें ( how to vaccine certificate download ) 

corona की वैक्सीन लगवाने के बाद आप ऑनलाइन vaccine certificate download cowin.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं | जानिए step -step 

  1. https://www.cowin.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएँ 
  2. अब आपके सामने एक नया पेज open होगा | right में Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें या सीधे लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  3. Mobile Number लिखें Get OTP पर क्लिक करें 
  4. आपके मोबाइल पर OTP  आयेगा | OTP एंटर करें
  5. पहले/दूसरे डोज लेने के बाद आपकी प्रोफाइल में स्वतःही Certificate ऑप्शन दिखने लगेगा | 
  6. Certificate पर क्लिक करे | अब वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा | 


Jun 15, 2020

Pan Card में नहीं किया यह काम तो पेनल्टी भुगतान के लिए हो जाये तैयार ?

क्या आपके पास Pan Card है ? क्या आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया ( Pan Card Link to Aadhar Card ) नहीं, तो दस हजार रूपये की पैनल्टी भरने के लिए तैयार हो जाओ | आपको बतादें की यदि आपने Pan Card Aadhar Card से Link नहीं कराया तो जल्द करा लें | क्योकिं Aadhar Card और Pan Card के link करने की आखिरी तारीक ( Last Date ) 30 जून है |
link aashar card pan card
Adhar card link pan card online 
आयकर विभाग ने Aadhar Card को Pan Card से लिंक कराने  की अंतिम तारीक को लेकर 272B के तहत Notification जारी कर दिया है | हम अपनी इस पोस्ट में आपको Aadhar Card से Pan Card को लिंक करने के तरीका बतायेंगें | आपको बतायेंगें की किस तरह से Aadhar Card को Pan Card से लिंक किया जा सकता है ? 



Pan Card से Aadhar Card link कैसे करें ?
How to link Aadhar card link to pan Card
Aadhar Card Link to Pan Card

( How to link Aadhar Card to Pan Card in Hindi ? )
घर बैठे Pan Card से Aadhar Card Link करने के आपको कुछ टिप्स Follow करने होंगे | कुछ Tips Follow कर आप घर बैठे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं | जानिए आधार कार्ड से पैन कार्ड के लिंक करने का तरीका 

  1. Mobile / Laptop के google search Engine में  www.incometaxindiaefiling.gov.in Type करें |
  2. Quick Links में Link Aadhar पर Click करें 
  3. आपके सामने एक नया page Open होगा | Direct Link के लिए यहाँ क्लिक करें - 
  4. आपके सामने एक नया विंडो Open होगा , जिसमे आपसे कुछ Details पूछे जायेगें |
  5. Pan Card Number, Aadhar Card Number भरें और खाली बॉक्स पर टिक करें |
  6. Captcha Code भरें 
  7. Request OTP पर क्लिक करें | आधार कार्ड में रजिस्टर Mobile Number पर OTP आएगा |
  8. OTP भरें और Link Aadhar पर क्लिक करें |

इस तहर आप घर बैठे Aadhar card को Pan Card से link कर सकते हैं | 


Pan Card से Aadhar Card link कैसे Check करें ?

घर बैठे Pan Card से Aadhar Card Link है या नहीं , आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक का status जानने के लिए  आपको कुछ टिप्स Follow करने होंगे | 

  1. Mobile / Laptop के google search Engine में  www.incometaxindiaefiling.gov.in Type करें |
  2. Quick Links में Link Aadhar पर Click करें 
  3. आपके सामने एक नया page Open होगा | जिसमें Click hare to to view the status if you have already submitted Link Aadhar request क्लिक करें | Direct Link के लिए यहाँ क्लिक करें - 
  4. एक नया विंडो ओपन होगा | जहाँ आपसे Pan Card Number और Aadhar Card Number पूछा जायेगा
  5. Pan Card और Aadhar Card भरें 
  6. View Link Aadhar Status पर क्लिक करें 

आपको आपके आधार से लिंक पैन कार्ड का status आपको दिख जायेगा | 

Jun 7, 2020

घर बैठे Ration Card के लिए Online apply कैसे करें |

राशनकार्ड आपके लिए एक जरुरी दस्तावेज है | आधार कार्ड , वोटर कार्ड और पासपोर्ट की तरह ही राशन कार्ड को भी स्थाई पते के रूप में उपयोग किया जा सकता है | बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो राशनकार्ड ( Ration Card ) का उपयोग दस्तावेज के तौर पर किया जा सकता है | आप जानते होंगे, किराशनकार्ड ( Ration Card ) पर यूनिट की हिसाब से सरकारी दूकान से सस्ता अनाज, चावल और दालों को धारक को उपलब्ध कराया जाता है | कई बार राशनकार्ड की बनवाने के तरीके को लम्बा समझ कर छोड़ देते हैं |  आपको बतादें की राशनकार्ड आपके लिए उपयोगी है, तो देर कैसी | जल्द ही अपना राशनकार्ड बनवा लें |
new ration card online application
UP new ration card application
आपको बतादें, कि राशनकार्ड ( Ration Card ) प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किये जाते हैं | राशनकार्ड को बनवाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा Online और Offline दौनों तरह से आवेदन स्वीकार किये जाते है | उत्तर प्रदेश में राशनकार्ड बनवाने के तरीके के बारे में बात करेंगें | घर बैठे राशनकार्ड बनवाने का तरीके की बात करें, तो आप Mobile और Computer से उत्तर पदेश की एफसीएस की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं |

UP ration card online apply 

उत्तर प्रदेश ( U P ) घर बैठे नए राशनकार्ड के लिए आवेदन ( new ration card online application ) 
 किया जा सकता है | घर बैठे मोबाइल या  कंप्यूटर से उप्र में नया राशनकार्ड बनवाने का तरीका एक ही है | up ऑनलाइन राशनकार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगें | 
  1. Croma Browser में up ration card का office पेज https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx को Type करें | Direct Link के लिए यहाँ करें 
  2. New Ration Card के लिए Apply करें | 
  3. मोबाइल नंबर दर्ज कर, Next बटन पर क्लिक करें |
  4. आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें | आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  5. राशनकार्ड के लिए मांगी जानी वालीं जानकारी को सही से भरें |
  6. मांगे गए दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड कर, Sumbit Now पर क्लिक करें |
  7. अब आपके सामने Application Number दिखेगा | जिसे प्रिंट कर अपने पास रख लें |

UP Offline new Ration Card के लिए कैसे आवेदन करें ?

  1. UP में राशनकार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट से आवेदन पत्र ( Application Form ) Download करना होगा | ( Ration Card Form Download ग्रामीण   / Ration Card Form Download शहरी 
  2. आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकल कर | मांगी गई जानकारी को भरें |
  3. मांगे गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की कॉपी को सलंगन करें | 
  4. Application Form भरकर ग्रामप्रधान / ग्राम सभा सेक्रेटरी / राशन डीलर जहाँ भी फॉर्म जमा होता हो | जमा करदें 
  5. आपका राशनकार्ड बनते ही , आपको मिल जायेगा |

Jun 3, 2020

PM Kisan Scheme : नहीं मिले पैसे , तो क्या करें ?

PM kisan Samman Nidhi Yojana किसानों की आय में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhanmantri kisan Samman Nidhi Scheme  ) के अंतर्गत केंद्र सरकार सीधे किसानों ( Farmer ) के खाते में 6000 रूपये भेजती है | इस योजना के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली रकम को तीन हिस्सों में, यानि हर 4 महीने के बाद ट्रान्सफर किया जाता है | Lockdown के दौरान इस बार सरकार  किसानों की आर्थिक मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे भेजने ( Money Transfer ) का लक्ष्य है | 


PM kisan Scheme Online
PM-Kisan List


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कितने करोड़ रुपये का बजट 

( PM Kisan Samman Nidhi Scheme Budget )
PM Kisan Samman Nidhi Yojanaके तहत किसानों को दी जाने वाली 6000 रूपये सालाना सहायता के लिए केंद्र सरकार के  द्वारा 75,000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया था | एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सरकार 14.5 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता देना चाहती है | अगर हम इस समय सरकार के द्वारा PM Kisan Samman Nidhi लाभार्थी किसानों की संख्या की बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक  9.75 करोड़ किसानों तक PM Kisan Samman Nidhi Yojana की सहायता पहुँच चुकी है | अगर आप ने भी इस योजना के लिए अप्लाई किया है , और आपके खाते में भी पैसे नहीं है तो क्या करें | आपको किस नंबर पर कॉल करनी चाहिए जिससे आपके द्वारा आवेदन किये जाने के बाद भी खाते में पैसे नहीं आये | और आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं | जानिए ...


PM Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा नहीं आया क्या करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की बात करें, तो अब तक 9.75 करोड़ किसानों को इस योजाना का लाभ मिल चुका है | एक तरह से देखा जाये तो इस योजना ( Scheme ) के अंतर्गत ज्यादातर किसानों तक लाभ पहुँच चुका है | जिन किसान लाभार्थियों ( PM Kisan Samman Nidhi Beneficiaries ) के खातों में इस योजना की धनराशि नहीं पहुंची हैं | उनके लिए Ministry Of Agriculture के द्वारा दिए गए सहायता फोन नंबर  ( Helpline Number ) पर सम्पर्क कर सहायता ले सकते हैं | 


PM Kisan Helpline number क्या हैं ?

केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आय को दुगना करने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों को धनराशि प्राप्त नहीं हुई है | वह PM kisan Helpline Number 15526 और PM kisan Scheme Toll Free Number 1800 115 526 6 पर सम्पर्क कर सकते हैं |


PM Kisan Samman Nidhi Yojan List में नाम कैसे चेक करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के द्वारा pmkisan.gov.in Website पर Online Apply किया गया था | हमारी पिछली पोस्ट में PM kisan Samman Nidhi Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन ( Online Apply ) कैसे करें ? के बारे बताया था | इस पोस्ट में PM Kisan हेल्पलाइन नंबर और PM kisan List में आपका नाम चेक करने के बारे बताएँगे | सबसे पहले आपको बतादें, PM Kisan Scheme में आवेदन स्थिति जानने के लिए आधार कार्ड ( Aadhar Card Number ), Mobile Number या Bank Details होना आवश्यक है | 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट
Online Check list

PM Kisan Sheme List Online देखने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे | आइये जानते है , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट चेक करने का तरीका |

  1. Pm kisan की Official Website https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ | 
  2. Home page पर Menu Bar में आपको Farmar Corner पर क्लिक करें |
  3. लाभार्थी सूची ( Beneficiary list ) पर Click करें 
  4. प्रदेश > जिला > तहसील > ब्लाक > गावं का नाम सेलेक्ट करें 
  5. Get Report पर Click करें 

आपके सामने आपके गावं के सभी लाभार्थी किसानों की सूची होगी | इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं | यदि आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है | तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है | 

May 27, 2020

Uttarakhand Secondary Education Board Exam शेष परीक्षाओं का आयोजन कब हो सकता है ? ....

कोरोना वायरस महामारी के दौरान uttarakhand secondary education board के द्वारा 10th और 12th की परीक्षाओं का आयोजन जून के बीच में किया जा सकता है | मीडिया Report के मुताबिक UBSE Board की परीक्षा 15 जून से 20 जून 2020 के बीच में आयोजन हो सकता है | 
आपको बतादें की Coronavirus महामारी प्रकोप के चलते uttarakhand secondary education board Exam 2020 को स्थगित कर दिया था | एक प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल की खबर के अनुशार Board Exam को जून के 3 हफ्ते में आयोजित करने के लिए, प्रदेश के सभी जिला अधिकारीयों वीडियो कांफ्रेस के जरिये बात की जा चुकी है | 
Uttarakhand Secondary Education Board Exam date
Uttarakhand Secondary Education Board Exam date


हालंकि अभी तक uttarakhand secondary education board के द्वारा अभी तक Exam को लेकर तरीक सामने नहीं आई है | लेकिन सूत्रों के मुताबिक मध्य जून में परीक्षाओं का आयोजन होगा | बताया जा रहा मध्य जून में परीक्षाओं का आयोजन होने की बजह जून के अंत में बारिश का होना भी बताया जा रहा | कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक जून के अंत में Uttarakhand में बर्षा होने की कही जा रही है | 


UBSE Board Result कब आ सकता है?

जैसे कि आपको बतादें,  UBSE Board Exam 2020 की वकाया परीक्षाओं की तरीक ( Date ) का कोई ऐलान नहीं किया है | बारिस के चलते मध्य जून में परीक्षा के आयोजन के बाद  UBSE Board Result 2020 को जुलाई में जारी किया जा सकता है |  
बताया जा रहा है, कि Board के अंतिम निर्णय के बाद Exam की तरीक ( date )  को  UBSE की Website पर upload किया जायेगा | परीक्षा से जुडी जानकारी को उम्मीदवार अधिकारिक website पर check कर पाएंगे | 

May 22, 2020

Ration Card कैसे बनवाएं ? जानिए Ration Card बनवाने का तरीका |

Ration Card एक जरुरी दस्तावेज ( Necessary documents ) है | राशनकार्ड को जरुरी दस्तावेज की जगह आप प्रयोग में ले सकते हैं | चाहे आपको बैंक खाता खुलना हो या किस सरकारी योजना का Form भरना हो | राशनकार्ड  ( Ration Card ) को आप Address proof के तौर पर उपयोग कर सकते हैं | वहीँ राशनकार्ड पर आपको राज्य सरकार की तरफ से सस्ते में अनाज,दाल,चीनी के साथ ही अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती हैं |
आपको जानकरी होगी, कि राशनकार्ड ( Ration Card ) राज्य सरकारों के द्वारा जारी किये जाते हैं | अभी तक राशनकार्ड ( Ration Card ) पर राज्य की नामित दुकान से राशन ले सकते थे | जिस पर आपका नाम अंकित होता था | लेकिन केंद्र सरकार की '' वन नेशन वन राशनकार्ड योजना '' ( One Nation One Ration Card sheme ) के तहत देश में किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से जल्द राशन ले सकेंगें |




Online Apply for new Ration Card in Hindi
Ration Card

Ration Card के लिए कैसे करें आवेदन?

आपको बतादें Ration card को कई प्रदेशों में घर बैठे बनवा सकते हैं | कई राज्यों में राशनकार्ड  ( Ration card ) के Online आवेदन ( Application ) के लिए पोर्टल की व्यवस्था की गई है | राशनकार्ड ( Ration Card ) online बनवाने के लिए आपको सम्बंधित राज्य सरकार की Food and Civil से सम्बंधित Website पर घर बैठे आसानी से अप्लाई कर सकते हैं | 


Ration Card कौन बनवा सकता है ?

प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किये जाने वाले राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए आपको सबसे पहले एक भारतीय और राज्य का नागरिक होना आवश्यक है | जिस राज्य ( State ) से आप राशनकार्ड ( Ration Card ) बनवाना चाहते हैं | राशनकार्ड की पात्रता के लिए अनिवार्य कुछ बातें आपको धयान में रखनी होगी |

  1. आप भारत के नागरिक हैं | 
  2. कितने से समय से उस प्रदेश में निवास करते हैं? जहाँ से आप राशनकार्ड लेना चाहते हैं | 
  3. क्या आपके पास कोई राशनकार्ड ( Ration Card ) नहीं है ?
  4. राशनकार्ड लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो चुकी है | तो ही आप राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए आवेदन ( Apply)  कर सकते हैं |
  5. परिवार के मुखिया के नाम पर सरकारों के द्वारा राशनकार्ड जारी किये जाते हैं |

Ration Card के लिए कैसे Apply करें ?

( How to apply for Ration Card? )

UP Ration Card के लिए Apply कैसे करें ? 

( How to apply for UP Ration Card? )
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए आवेदन ( Apply ) घर बैठे करने के लिए आपको सबसे पहले Food and Civil Supplies Dept Goverment of Uttar pradesh की website पर जाना होगा | Up Ration Card Form को Online Download करने के लिए यहाँ क्लीक करें | या  https://fcs.up.gov.in/Important/formdownload-en.aspx


Bihar New Ration Card Apply Online Form 

बिहार ( Bihar ) में राशनकार्ड ( Ration Card ) बनबाने के लिए कोई अभी तक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध नहीं | कई Blogger पर बिहार में राशनकार्ड online की गलत जानकरी आपके साथ साझा की जाती है | Bihar में राशनकार्ड ( Ration Card ) बनबाने के लिए आपको सम्बंधित पंचायत से राशनकार्ड आवेदन फार्म ( Ration Card ) को लेकर मांगी गई जानकारी भरकर सरपंच या पंचायत सेक्रेटरी को जमा कर दें | 


Maharashtra ration card Apply 

अगर आप Maharashtra में Ration Card के लिए Apply करना चाहते हैं | तो आपको Government of Maharashtra Food Civil Supplies and Consumer protection Deparment से New राशनकार्ड फॉर्म को download करना होगा | Maharashtra new Ration Card के लिए Online Form यहाँ से Download करें | New Ration Card Form 1 

Gujarat Ration Card के लिए Online Form 

गुजरात में राशनकार्ड  ( Ration Card in Gujarat ) के लिए आप https://dcs-dof.gujarat.gov.in/application-forms.htm पर से New Ration Card Form With Barcode Download कर सकते हैं | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...