Translate

Showing posts with label सरकारी योजना. Show all posts
Showing posts with label सरकारी योजना. Show all posts

Jun 27, 2021

How to change ration card shop in near me in hindi

 राशनकार्ड शॉप  चेंज करने के लिए इंटरनेट बहुत सारे सवाल पूछे जा रहे हैं ? जैसे सरकारी राशन दुकान को कैसे बदलें How to change ration card shop in near me? ) या क्या राशनकार्ड दुकान को बदल सकते हैं ? 

       यदि आप भी राशनकार्ड डीलर को बदलना चाहते है तो, या पोस्ट आपके लिए है। सबसे पहले आपको बतादें , केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से आप अपने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को बदल सकते हैं। पिछले साल केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से " एक देश एक राशन कार्ड योजना " ( One nation one ration card scheme ) की शुरुआत की थी।  इस योजना के अंतर्गत आप सरकारी राशन की दुकान को देश के किसी भी राज्य में बदल सकते हैं। 

Ration card dealer change online , Ration Card Transfer
How to Change ration card dealer in hindi.jpg

One nation one ration card scheme

देश में अभी 17 राज्यों में One nation one ration card scheme को लागू कर दिया है दिया है। एक एक देश एक राशनकार्ड  स्कीम में, राशनकार्ड धारी  देश के किसी भी सरकारी राशन की दुकान से अपने कोटे का राशन ले सकता है। 
    वित्त मंत्रालय के बयान के अनुशार देश 17 राज्यों को व्यय विभाग द्वारा 37,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति दी गई है। वन नेशन-वन राशन कार्ड सिस्टम के लागू होने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को पूरे देश में कहीं भी उचित मूल्य की दुकान (NFSA) पर लाभार्थियों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित होती है।

वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम में कैसे आवेदन करें ?

( How to apply one nation ration card shceme 2021 )

जैसे कि आपको ज्ञात है One Nation One Ration card Scheme की पहल केंद्र सरकार के द्वारा की गई , इस योजना में राशनकार्ड लाभार्थी सरकारी राशन की दुकान से सस्ते में अनाज ले सकता है।
    वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के लिए Online या Offline अप्लाई ( आवेदन ) की जरूरत नहीं है। वस इस योजन का लाभ लेने के लिए के लिए आपके राशनकार्ड होना आवश्यक है। यदि आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो राज्य  सरकार आपसे समन्वय से आपके राशनकार्ड की डिटेल का आदान प्रदान कर लेगी। यानि आपका राशनकार्ड देश के किसी भी राज्य में राशन लेने के लिए वैद्य होगा। 

राशन कार्ड  का आधार कार्ड से लिंक 

आधार कार्ड  पहिचान के लिए एक जरुरी दस्तावेज है।  सरकार भी आधारकार्ड को पैन कार्ड , बैंक , पासपोर्ट और राशनकार्ड से सीडिंग पर जोर दे रही है। मेरा आधार मेरी पहिचान के साथ ही सभी जरुरी दस्तावेजों में मुख्य कर दिया है। 
    इसी कड़ी के तहत आधारकार्ड का राशनकार्ड से सीडिंग का काम लगभग पूरा किया जा चूका है। अब एक राष्ट्र एक राशनकार्ड के लिए देश के सभी राज्यों  सत्यापन का BLO स्तर पर चल रहा है। 

एक देश एक राशन कार्ड के फायदे 

एक देश एक राशनकार्ड स्कीम के फायदे उन लोगों  ज्यादा होगा जो अपने राज्य को छोड़कर दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं। वही सरकार की इस स्कीम से सरकरी राशन के कालाबाजारी पर रोक लगेगी। 

May 24, 2021

अगर आपके पास है राशन कार्ड प्रदेश सरकार देगी 4000 रूपये

कोरोना वायरस ने लोगों की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है। लमिलनाडु ने अपने प्रदेश वाशियों की लिए 4000 रूपये की धनराशि देने का ऐलान  किया है। दरसल तमिलनाडु सरकार की ये स्कीम राशन कार्ड धारकों को कोरोना राहत पैकेज ( Tamil government corona package ) के तौर पर दी जाएगी। 


      तमिलनाडु वर्तमान मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के शपथ लेने के बाद राशन कार्ड धारकों को 4,000 रूपये देने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक राशन कार्ड धारकों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि को कोरोना पैकेज का नाम दिया गया है। ( Tamil government corona scheme  ) 

Tamil nadu government scheme ration card 2021

प्रदेश सरकार के द्वारा तमिलनाडु राशन कार्ड धारकों को 4000 रूपये किस्तों के रूप में दिया जायेगा। Tamil government corona scheme 2021 की पहली किस्त मई महीने में राशनकार्ड धारकों के बैंक खाता ( Bank Account ) में ट्रांसफर की जायगी। अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक Tamil government corona scheme 2021 का फायदा सीधे  2.7 करोड़ लोगों को मिलेगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री स्टालिन ने घोषणा की थी कि राज्य के सभी कोरोना मरीजों को राज्य कर्मचारी बीमा योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जायेगा। 

पहले भी प्रदेश सरकार के द्वारा दी जा चुकी सहायता 

आपको बतादें की पिछले साल तमिलनाडु सरकार ने पोंगल त्योहार मनाने के लिए दिसंबर 2020 में 2500 रुपये देने की घोषणा की थी। 2014 के लोकसभा चुनावों में एआईएडीएमके सरकार की तरफ से हर राशनकार्ड धारक को एक किलो चावल और एक किलो चीनी के साथ 100 रूपये नगद राशि दी जा रही थी। 2018 में इस राशि को बढ़ाकर 100 रुपये नगद कर दिया था। 2021 में एम के स्टालिन के शपथ लेते ही इसे 4000 रूपये कर दिया है।  

May 11, 2021

Vaccine registration trick : कहाँ मिलेगा Empty slot ? वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

देश कोरोना महामारी ( Covid 19 pendamic ) से जंग लड़ रहे हैं | covid 19 virus को मात देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चूका था  | कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई शहरों को lockdown कर दिया गया है , साथ ही  देश में  18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए covid टीकाकरण ( Covid 19 vaccination ) के रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत हो चुकी है | इस पोस्ट में वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? ( how to online registration Corona vaccination in hindi ) या cowin.gov.in पर registration कैसे करें ? के बारे में बतायेगें | साथ ही बतायेगें की यह ट्रिक आपके लिए रजिस्ट्रेशन में कितनी मददगार हो सकती है | ( vaccine registration online india )  

Corona Vaccination online registration
Corona Vaccination online registration

कब करें Vaccination के लिए registration ? 

यदि आप vaccinetion के लिए online registretion कराना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए अधिक मददगार हो सकती है | आगे बढ़ने से पहले आपको बतादें कि, Vaccinetion के लिए Registretion कब कराया जा सकता है | दरसल 18 साल की उम्र से अधिक लोगों के लिए Vaccine के टीकाकरण ( vaccine registration online ) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | 1 मई से vaccine registration के लिए cowin.gov.in ( vaccine registration online website ) पर आपका डिटेल्स अपलोड कर स्लॉट बुक कर सकते हैं | 

यह भी पढ़े- 


cowin.gov.in पर कैसे Registration करें ?

वैक्सीन के लिए रेजिस्ट्रेशन के लिए setu app या cowin.gov.in दो में एक जगह रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है | इस पोस्ट में cowin.gov.in रेजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में step by step बतायेगें | 
    cowin.gov.in पर रेजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल के Chrome browser में जाकर cowin.gov.in लिंक को लिखना होगा |
  1. अब आपके सामने एक नया पेज open होगा | right में Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें या सीधे लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  2. Mobile Number लिखें Get OTP पर क्लिक करें 
  3. आपके मोबाइल पर OTP  आयेगा | OTP एंटर करें | आपके सामने Registration Form Open 
  4. Form में मांगी गई जानकारियों को भरें और सबमिट कर दें 


vaccine certificate download कैसे करें ( how to vaccine certificate download ) 

corona की वैक्सीन लगवाने के बाद आप ऑनलाइन vaccine certificate download cowin.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं | जानिए step -step 

  1. https://www.cowin.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएँ 
  2. अब आपके सामने एक नया पेज open होगा | right में Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें या सीधे लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  3. Mobile Number लिखें Get OTP पर क्लिक करें 
  4. आपके मोबाइल पर OTP  आयेगा | OTP एंटर करें
  5. पहले/दूसरे डोज लेने के बाद आपकी प्रोफाइल में स्वतःही Certificate ऑप्शन दिखने लगेगा | 
  6. Certificate पर क्लिक करे | अब वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा | 


May 10, 2021

Covid 19 Vaccination article 21 : आर्टिकल 21 का वैक्सीनेशन से क्या सम्बन्ध ? सरकार को क्यों देना पड़ा जबाब

कोरोना वायरस महामारी ने देश ही नहीं समूचे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है | covid 19 वायरस अपनी तवाही का मातम फैला चुका है | वायरस के असर को कम करने और उससे निपटने के लिए सरकारों के द्वारा टीकाकरण जैसे अभियान चलाये जा रहे हैं | उसी तरह देश में covid महामारी से जीत हासिल करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर टीकाकरण अभियान चला रही हैं | कोरोना वायरस को लेकर दिन प्रतिदिन कोई न कोई नयी खबर प्रतिदिन सामने आती है | covid 19 vaccination को लेकर article 21 भी चर्चा में बना हुआ है | आज इस पोस्ट में हम आपको vaccination ने article 21  का क्या कनेक्शन है ? और सुप्रीमकोर्ट ने सरकार से क्या कहा ? के बारे में चर्चा करेगें |  सबसे पहले जान लेते हैं , कि आर्टिकल 21 का कोरोना vaccination से क्या कनेक्शन है?
Covid 19 vaccination 


कोरोना वैक्सीनेशन से आर्टिकल 21 का कनेक्शन 

केंद्र सरकार ने लोगों को दिए जानी वाली vaccination को लेकर पॉलिसी तैयार की थी | vaccination की पॉलिसी को लेकर सुप्रीमकोर्ट ने केंद्र सरकार को पॉलिसी पर पुनर्विचार के लिए कहा था | कोर्ट ने सरकार से कहा था , कि पहली नजर में ऐसा लगता है, इससे संबिधान के आर्टिकल 21 के तहत सार्वजानिक स्वास्थ्य के अधिकारों को क्षति पहुँचती है | कोर्ट ने सरकार से देश में अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन की प्राइस को लेकर भी आपत्ति जताई है | साथ कोर्ट ने सरकार से vaccination के अलग कीमत को लेकर भी सवाल पूछा है |

यह भी पढ़ें -  
संविधान का आर्टिकल 21 लोगों को जीने का अधिकार देता है जिससे हर व्यक्ति आजादी से जी सके। इसमें कोई अन्य व्यक्ति या संस्था किसी व्यक्ति के इस अधिकार का उल्लंघन करने का प्रयास करता है, तो पीड़ित व्यक्ति को सीधे सुप्रीम कोर्ट तक जाने का अधिकार होता है। इस आर्टिकल के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य की सावधानी का अधिकार वैसा ही होता है जैसे जीवन जीने का अधिकार। 

केंद्र सरकार ने क्या दिया जबाब ?

" नवभात टाइम्स " में छपी खबर के अनुशार केंद्र सरकार ने अपने वचाब में कोरोना पॉलिसी को लेकर सफाई दी | केंद्र सरकार ने सफाई में कोर्ट ने कहा है, कि कोरोना vaccination में न्यायपालिका के हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है | सरकार ने कोर्ट ने आग्रह किया है , न्यायपालिका वैक्सीनेशन का काम कार्य पालिका पर छोड़ दे | केंद्र की तरफ से जबाब कहा गया है जो पॉलिसी बनाई गई वह एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर है | केंद्र सरकार ने कहा है कि जो नीति बनाई गई है वो संविधान के अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 21 के जनादेश के अनुरूप ही है। काफी विचार विमर्श के बाद वैक्सीन की पॉलिसी तैयार की गई है। विश्वास कीजिए हम पर इस पर कोर्ट के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।

May 9, 2021

PMMVY सरकार महिलाओं खाते में दे रही है 5000 रुपये जानिए पूरी Details

कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति टूट सी गई है | इस महामारी ( Corona Pendamic ) ने लोगों की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है | ऐसे में केंद्र सरकार ने पहली बार गर्भवती महिलाओं के लिए Pradhan mantri matru vandana yojana के अंतरगर्त 5000 रूपये सहायता दे रही है | आपको बतादें कि प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना ( Pradhan mantri matru vandana yojana ) केंद्र सरकार ने सन 2017 में शुरू की थी | आज कोरोना काल में लाखो-करोङो महिला इसका लाभ ले रही हैं | आपको इस योजना का लाभ कैसे लेना है ?  आपको इस पोस्ट में बतायेगें 

pradhan mantri matru vandana yojana form pradhan mantri matru vandana yojana in hindi pradhan mantri matru vandana yojana apply online pradhan mantri matru vandana yojana ka form
Pradhan mantri matru vandana yojana

क्या है ? प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना 

गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के विकाश को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 Pradhan manti matru vandana yojana का शुभारंभ किया था | इस योजना के अंतर्गत गभर्वती महिला और शिशु को स्तनपान करा रही महिलाओं को केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है | केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना में महिलाओं को 5000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं | 

PMMVY योजना का लाभ कैसे मिलता है ? 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उन सभी महिलाओं को दिया जाता जो बच्चे को स्तनपान करा रही हों या गर्भवती हों | लेकिन यह लाभ 19 साल की गर्भवती महिला के लिए नहीं है | इस योजन लाभ लेने के लिए गर्भधारण करने के 150 दिन के बाद गर्भवती महिला को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है | 

यह भी पढ़ें -

Pradhan mantri matru vandana yojana का लाभ कब कब मिलता है ? 

प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में गर्भवती महिलाओं को 5000 रुपये की कुल क़िस्त दी जाती है , जो तीन किस्तों के रूप होती है| इस योजना में पहली क़िस्त ऑनलाइन आवेदन के समय 1000 रूपये और दूसरी क़िस्त 2000 रुपये की 180 दिन के बाद प्रसव की जाँच होने के बाद दिए जाते हैं | वहीँ तीसरी क़िस्त में 2000 प्रसब के बाद टीकाकरण के समय खाते में ट्रांसफर करदिया जाता है | 

Pradhan mantri matru vandana yojana आवेदन कैसे करें ?

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के केंद्र सरकार ने पात्र महिलाओं  के लिए Online आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है | अब आप घर बैठे PMMVY योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आपको 
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें - Online apply 
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Form 1A डाउनलोड - डाउनलोड करें 
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Form 1B  डाउनलोड - डाउनलोड करें 

Jun 28, 2020

Sukanya samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना में हुए ये नए बदलाब

बच्चियों के भविष्य के लिए छोटी बचत योजना में से एक है, Sukanya Samriddhi Yojana 
वित्त मंत्रालय के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में किये गए बदलब
Sukanya samriddhi Yojana बार्षिक ब्याज 7.6 प्रतिशत
एक परिवार में दो बेटियों का खोल सकते हैं Sukanya Samriddhi Account 
Post office में खोला जा सकता है सुकन्या समृद्धि योजना का खाता 

Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में आप सबको पता है | वित्त मंत्रालय की इस योजना ( Sukanya Samriddhi Scheme ) का उद्देश्य बच्चियों के उज्वल भविष्य की कामना करना है | केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली 'सुकन्या समृद्दी योजना' निवेश का जरिया है | आपको बतादें सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को Tax में छुट का भी प्रावधान है | 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली इस योजना ( Sukanya Samriddhi Scheme ) में post Office में जाकर खाता खोल सकते हैं | 
सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना क्यों जरुरी है?

सुकन्या समृद्धि योजना क्या जरुरी है? आपके इस सवाल के लिए हमारा जबाब हाँ होगा | क्योंकि छोटी-छोटी बचत के लिए यह योजना लाभप्रद है | अगर आपके घर में दस साल से कम उम्र की बच्ची है, तो आपको इस योजना का लाभ लेना चाहिए | 10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए निवेश की अच्छी योजना है | Sukanya Samriddhi Yojana में आपको बहुत छोटे-छोटे भागों में क़िस्त के रूप में पैसा जमा करना होता है | साथ ही इस योजना में इवेस्ट करने से आपको income Tax में भी छुट दी जाती है | 


सुकन्या समृद्धि योजना बार्षिक ब्याजदर क्या है ?

' बेटी बचाओ और बेटी पढाओ' के नारे को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi yojan ) की शुरुआत की है | बच्ची के उज्वल भविष्य की कामना के लिए इस खाते को ( Sukanya Samriddhi Account ) को Post Office में खोला जा सकता है | पोस्ट ऑफिस में खाता होने के साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना में वित्त मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुशार इस पर 7.6 प्रतिशत ब्याजदर दिया जाता है | जो FD पर लगातार गिर रहे ब्याजदर से ज्यादा है | सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Scheme ) में छोटे-छोटे भागों में धन जमा करने से बाद एक समय बाद मोटी रकम मिलती है | 


सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाब 

जैसा कि इस पोस्ट में हमने आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया, कि यह खाता पोस्ट ऑफिस में होने के साथ ही निवेश के लिए सुरक्षित है | आपको बतादे सुकन्या समृद्धि योजना में 14 साल तक निवेश करने पर 21 साल में बेटी को एक बड़ी रकम मिलती है | इस योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में हाल ही कुछ बदलाव किये गए है | आइये जानते है, सुकन्या समृद्धि योजना के बदलाव के बारे में 

  • 10 साल से कम उम्र की बालिका खाते का संचालन नहीं कर सकती की शर्त को आगे बढ़ाकर 18 साल कर दिया है | अब नए नियम के अनुशार जबतक बालिका 18 साल की पूरी नहीं हो जाती तब तक खाते का संचालन अभिवाकों के द्वारा किया जायेगा | 
  • अब सहानुभूति के आधार पर सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि को बंद कराया जा सकता है| सहानुभूति का अर्थ खाता धारक का भयंकर बीमारी से ग्रसित होना या अभिभावक की मृत्यु से है | 
  • सुकन्या समृद्धि खाते में 250 रूपये की राशी वित्त बर्ष में न भरने पर उसे डिफ़ॉल्ट माना जाता है | बदलवा कर उसे अब डिफ़ॉल्ट नहीं माना जायेगा | 
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाता ( Sukanya Samriddhi Yojana Account ) खोलने के लिए आवश्यक  दस्तावेज में बदलाव किया गया है | चिकित्सा प्रमाण पत्र की जगह अब एक शपथ पत्र अतिरिक्त देना होगा | 
  • सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याजदर को वितीय बर्ष के अंत में जोड़ा जायेगा | और डिफाल्ट खातों में भी यह ब्याजदर लागु होगी | 

Jun 15, 2020

Pan Card में नहीं किया यह काम तो पेनल्टी भुगतान के लिए हो जाये तैयार ?

क्या आपके पास Pan Card है ? क्या आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया ( Pan Card Link to Aadhar Card ) नहीं, तो दस हजार रूपये की पैनल्टी भरने के लिए तैयार हो जाओ | आपको बतादें की यदि आपने Pan Card Aadhar Card से Link नहीं कराया तो जल्द करा लें | क्योकिं Aadhar Card और Pan Card के link करने की आखिरी तारीक ( Last Date ) 30 जून है |
link aashar card pan card
Adhar card link pan card online 
आयकर विभाग ने Aadhar Card को Pan Card से लिंक कराने  की अंतिम तारीक को लेकर 272B के तहत Notification जारी कर दिया है | हम अपनी इस पोस्ट में आपको Aadhar Card से Pan Card को लिंक करने के तरीका बतायेंगें | आपको बतायेंगें की किस तरह से Aadhar Card को Pan Card से लिंक किया जा सकता है ? 



Pan Card से Aadhar Card link कैसे करें ?
How to link Aadhar card link to pan Card
Aadhar Card Link to Pan Card

( How to link Aadhar Card to Pan Card in Hindi ? )
घर बैठे Pan Card से Aadhar Card Link करने के आपको कुछ टिप्स Follow करने होंगे | कुछ Tips Follow कर आप घर बैठे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं | जानिए आधार कार्ड से पैन कार्ड के लिंक करने का तरीका 

  1. Mobile / Laptop के google search Engine में  www.incometaxindiaefiling.gov.in Type करें |
  2. Quick Links में Link Aadhar पर Click करें 
  3. आपके सामने एक नया page Open होगा | Direct Link के लिए यहाँ क्लिक करें - 
  4. आपके सामने एक नया विंडो Open होगा , जिसमे आपसे कुछ Details पूछे जायेगें |
  5. Pan Card Number, Aadhar Card Number भरें और खाली बॉक्स पर टिक करें |
  6. Captcha Code भरें 
  7. Request OTP पर क्लिक करें | आधार कार्ड में रजिस्टर Mobile Number पर OTP आएगा |
  8. OTP भरें और Link Aadhar पर क्लिक करें |

इस तहर आप घर बैठे Aadhar card को Pan Card से link कर सकते हैं | 


Pan Card से Aadhar Card link कैसे Check करें ?

घर बैठे Pan Card से Aadhar Card Link है या नहीं , आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक का status जानने के लिए  आपको कुछ टिप्स Follow करने होंगे | 

  1. Mobile / Laptop के google search Engine में  www.incometaxindiaefiling.gov.in Type करें |
  2. Quick Links में Link Aadhar पर Click करें 
  3. आपके सामने एक नया page Open होगा | जिसमें Click hare to to view the status if you have already submitted Link Aadhar request क्लिक करें | Direct Link के लिए यहाँ क्लिक करें - 
  4. एक नया विंडो ओपन होगा | जहाँ आपसे Pan Card Number और Aadhar Card Number पूछा जायेगा
  5. Pan Card और Aadhar Card भरें 
  6. View Link Aadhar Status पर क्लिक करें 

आपको आपके आधार से लिंक पैन कार्ड का status आपको दिख जायेगा | 

Jun 7, 2020

Delhi wine : फिर मिलेगी सस्ती शराब, जानिए कब कम होगा 70 फीसदी का टेक्स

दिल्ली में सुरा के दीवानों के लिए अच्छी खबर है | दिल्ली सरकार कोरोना टैक्स के रूप में अंगूर के बेटी के शौकीनों से 70 फीसदी टैक्स बढ़ोत्तरी को कम करने जा रही है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल सरकार इसी महीने की 10 तरीक से शराब पर लगे 70 प्रतिशत विशेष टैक्स ( Corona Tax के रूप में ) को ख़त्म कर देगी | लेकिन इसके साथ ही शराब पर दिल्ली सरकार के द्वारा VAT बढ़ाने की भी सूचना है | 

delhi wine shop nr me , online wine purchage
wine purchaege tax.jpg 

कोरोना काल के दौरान सरकार की आर्थिक स्थिति को बेह्ह्तर बनाने के लिए शराबियों का योगदान कितना है, Lockdown के दौरान आप समझ गए होंगे | मजाक में सही सोशल मिडिया पर शराबियों को लेकर बहुत सारी टिप्पड़ी और वीडियो को आपने देखा होगा | लेकिन सच में प्रदेश सरकारों ने इस समय करोड़ों रूपये का मुनाफा कमाया | देश के कई प्रदेशो  में Lockdown के दौरान Purchege होने वाली दारू पर 70% का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया था |



मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ( Kejarival Sarakar ) के द्वारा शराब की बिक्री पर लगाये गए 70% कोरोना टैक्स को हटा दिया जायेगा और Vat में ५% की बढ़ोत्तरी करदी जाएगी | आपको बतादें की दिल्ली में शराब पर कोरोना टैक्स को छोड़ कर 20 % Vat था | आने वाली 10 जून से 20 % vat की जगह 25% Vat देना होगा | 



दिल्ली सरकार ने विशेष कोरोना शुल्क से कितना कमाया?

( How much did the Delhi government earn from the special corona fee? )

देश व्यापी lockdown के बाद राज्य सरकरों को गहरी चोट पड़ी, Lockdown के दौरन चौपट पड़े उधोग धंधो, गिरती आर्थिक विकासदर से राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकशान झेलना पड़ा | नुकशान की भरपाई के लिए शराब ( Liquor ) पर सरकार के द्वारा लगाये गए अतिरिक्त शुल्क ( Corona Tax ) से दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) ने 15 दिन में 110 करोड़ से ज्यादा का की कमाई की | 
                Lockdown के दौरान दिल्ली में जैसे ही दुकाने खुली वैसे ही शराब के ठेकों पर शराब खरीदने के लिए लाइन लगने लगीं | लगातार सामाजिक दूरी की धज्जियाँ उड़ने लगी | केजरीवाल सरकार ने शराब की ऑनलाइन बिक्री के लिए e-Token की व्यवस्था के बाद दिल्ली में जमकर शराब ( Liquor ) की बिक्री हुई | शराब पर लगाये गए अतिरिक्त शुल्क से राजस्व की भरपाई की गई | 

घर बैठे Ration Card के लिए Online apply कैसे करें |

राशनकार्ड आपके लिए एक जरुरी दस्तावेज है | आधार कार्ड , वोटर कार्ड और पासपोर्ट की तरह ही राशन कार्ड को भी स्थाई पते के रूप में उपयोग किया जा सकता है | बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो राशनकार्ड ( Ration Card ) का उपयोग दस्तावेज के तौर पर किया जा सकता है | आप जानते होंगे, किराशनकार्ड ( Ration Card ) पर यूनिट की हिसाब से सरकारी दूकान से सस्ता अनाज, चावल और दालों को धारक को उपलब्ध कराया जाता है | कई बार राशनकार्ड की बनवाने के तरीके को लम्बा समझ कर छोड़ देते हैं |  आपको बतादें की राशनकार्ड आपके लिए उपयोगी है, तो देर कैसी | जल्द ही अपना राशनकार्ड बनवा लें |
new ration card online application
UP new ration card application
आपको बतादें, कि राशनकार्ड ( Ration Card ) प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किये जाते हैं | राशनकार्ड को बनवाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा Online और Offline दौनों तरह से आवेदन स्वीकार किये जाते है | उत्तर प्रदेश में राशनकार्ड बनवाने के तरीके के बारे में बात करेंगें | घर बैठे राशनकार्ड बनवाने का तरीके की बात करें, तो आप Mobile और Computer से उत्तर पदेश की एफसीएस की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं |

UP ration card online apply 

उत्तर प्रदेश ( U P ) घर बैठे नए राशनकार्ड के लिए आवेदन ( new ration card online application ) 
 किया जा सकता है | घर बैठे मोबाइल या  कंप्यूटर से उप्र में नया राशनकार्ड बनवाने का तरीका एक ही है | up ऑनलाइन राशनकार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगें | 
  1. Croma Browser में up ration card का office पेज https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx को Type करें | Direct Link के लिए यहाँ करें 
  2. New Ration Card के लिए Apply करें | 
  3. मोबाइल नंबर दर्ज कर, Next बटन पर क्लिक करें |
  4. आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें | आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  5. राशनकार्ड के लिए मांगी जानी वालीं जानकारी को सही से भरें |
  6. मांगे गए दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड कर, Sumbit Now पर क्लिक करें |
  7. अब आपके सामने Application Number दिखेगा | जिसे प्रिंट कर अपने पास रख लें |

UP Offline new Ration Card के लिए कैसे आवेदन करें ?

  1. UP में राशनकार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट से आवेदन पत्र ( Application Form ) Download करना होगा | ( Ration Card Form Download ग्रामीण   / Ration Card Form Download शहरी 
  2. आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकल कर | मांगी गई जानकारी को भरें |
  3. मांगे गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की कॉपी को सलंगन करें | 
  4. Application Form भरकर ग्रामप्रधान / ग्राम सभा सेक्रेटरी / राशन डीलर जहाँ भी फॉर्म जमा होता हो | जमा करदें 
  5. आपका राशनकार्ड बनते ही , आपको मिल जायेगा |

Jun 4, 2020

जनधन खाते में जून की इस तारीख को जमा होंगें 500 रूपये | जानिए कब जाना होगा बैंक?

देश में धीरे धीरे कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है | कोरोना काल के शुरू और lockdown के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( PMGKY ) के तहत देश की जनधन धारक महिलाओं के बचत खाते में केंद्र सरकार के द्वारा 500रूपये प्रति महीने ( 3 महीने तक ) की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया था | इसकी दो क़िस्त वित्तमंत्रालय के द्वारा महिलाओं  के जनधन खाते में भेज दी गई थी | 
 कोरोना lockdown के दौरान सरकार के द्वारा महिलों के जनधन खाते में भेजी जाने वाली आर्थिक सहायता को बैंक अकाउंट के अंतिम अंक के  हिसाब से हस्तांतरित किया जाता है | इस बार यानि जून में जनधन खाते में भेजी जाने वाली आर्थिक सहायता धनराशि कब आपके खाते में आ सकती है ? यह आप जानने चाहते हैं | 
JANDHAN KHATE ME PAISE KAB AAYENGE

जनधन खाते में कब पैसे आयेंगें ?

जून 2020 में सरकार के द्वारा महिलाओं के जनधन खाते में  भेजी जाने वाली सहायता को बैंक में खाते के अंतिम आंकड़े वाले, सीरियल नंबर के हिसाब से जमा किया जाता है | मान लीजिये आपके खाते के अंत में 0 और 1 नम्बर है, तो आपके जनधन खाते में 5 जून को 500रूपये जमा किये जायेंगे | बैंक खाते का अंतिम नंबर 2 या 3 है तो 6 जून और 4 या 5 अंतिम नंबर के जनधन खातों में 8 जून , 6 एवं 7 अंक वाले बैंक खातों में 9 जून तथा अंतिम 9 अंक  के खातों में 10 जून को धनराशि भेजी जाएगी | 


PMGKY 2020 लाभार्थिओं  की संख्या कितनी है ? 

केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( pmgky 2020 )  के तहत कोरोना संक्रमण की अवधि के दौरान कुल 1500 रूपये की सहायता का ऐलान किया गया था | अब तक सरकार के द्वारा 1000 रूपये  महिलाओं के जनधन खातों में हस्तांतरित किये जा चुके है | एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 20.63 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में दो किस्तों में 20,344 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके हैं | जैसे की हमने आपको बताया की जून में जनधन महिलाओं के जनधन खाते में भेजी जाने वाली सहायता धनराशि आना बाकी है |


बैंक जाने से पहले क्या करें ?

यदि आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिलों के बैंक खातों में डाली जाने वाली धनराशी आपके अकाउंट में आजाती है | खाते में आई योजना के तहत सहायता राशी को निकलना आपका अधिकार है | आप बैंक में जाकर अपने जनधन खाते से पैसा निकल सकती है | कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बैंक जाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है | सबसे पहले घर से निकलते समय मुहँ पर मास्क पहने और बैंक में सामाजिक दूरी बनाये रखें | ध्यान रखें बैंक में भीड़ न हो उस समय जाएँ | 

May 31, 2020

जून से बदल जायेंगे Ration Card से जुडे Rules | जानिए क्या होगा फायदा ' One Nation One Ration Card '

केंद्र सरकार के द्वारा हाल में One Nation One Ration Card के बारे में जानकारी दी  थी | सरकार के द्वारा इस योजना के लिए पहले से खाका तैयार कर लिया गया था | ' एक देश एक राशनकार्ड योजना ' ( One Nation One Ration Card Scheme )  के बारे में हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था | 
केंद्र सरकार की One Nation One Ration Card Scheme के अंतर्गत देश के लाखों लोगों जरुरत मंद परिवारों को फायदा होगा जो प्रवासियों की तरह दूसरे प्रदेशों में निवास कर रहे हैं | एक देश एक राशनकार्ड ( One nation One Ration Card ) योजना को 1 जून से लागू किया जायेगा | अब आप जानना चाहेंगें, कि  वन नेशन वन राशनकार्ड योजना ( One Nation One Ration Card ) yojana से जुड़े नियम क्या हैं ? जानिए 
one nation one ration card scheme online apply
One nation One Ration Card Yojana

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना जून से क्या नियम होंगे

( What will be the rules from One Nation One Ration card Scheme from June )
1 जून से देश में केंद्र सरकार की  One Nation One Ration Card Scheme लागू होने जा रही है | इस स्कीम के तहत देश में कहीं भी राशनकार्ड धारक ( Ration Card Holder ) सरकारी सस्ते गल्ले से राशन ले सकेंगें | एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक देश के 17 राज्यों को One Nation One Ration Card Scheme में जोड़ा जा चूका है |  और लगातार यह प्रक्रिया अन्य राज्यों को जोड़ने के लिए जारी है | जानकारी के मुताबिक 1 जून तक केंद्र सरकार ( Central Government Scheme ) One Nation One Ration card Scheme में अन्य बाकी राज्यों को जोड़ लिया जायेगा | 
1 जून से देश में One Nation One Ration Card Scheme लागू होने के बाद राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी स्कीम की तरह काम करेगी , कहीं भी आधार कार्ड ( Aadhar Card ) Pos ( Aadhar Card Electronics Point on sell )  के जरिये राशन ले सकेंगें |  राशन केवल उन दुकानों से मिलेगा जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स पॉइंट ओन सेल ( Pos ) की सुबिधा होगी | सरकार के द्वारा पहली प्राथमिकता देश की सभी सरकारी दुकानों पर पीडीएस मशीनें और आधार कार्ड सीडिंग की होगी | 
One nation One Ration Card Yojana में देश के 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं | आपको बतादें की Supreme Court पहले ही One Nation One Ration Card Yojana को देश में लागु करने को कह चूका था | राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए कैसे Apply करें यह हम आपको अपनी पोस्ट में बता चुके हैं | Ration Cart के लिए कैसे online / Offline Apply के लिए पढ़े पढ़े पिछली पोस्ट 



  • Ration Card कैसे बनवाएं ? जानिए Ration Card बनवाने का तरीका |
  • May 15, 2020

    क्या है One Nation One Ration Card Yojana ? जानिए Ration Card Portability

    • One Nation One Ration Card योजना 
    • देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन
    • देश में लागू होगी राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी 
    One nation One Ration Card में सार्वजनिक वितरण से देश की 83 फीसदी को आबादी को कवर किया जा सकेगा |  One nation one Ration कार्ड योजना से देश में 23 राज्य की 67 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा | माना जा रहा है, देश में अगस्त 2020 तक राष्ट्रीय स्तर पर Ration Card Portability Schame में कवर किया जायेगा | 
    एक तरह से देख जाये तो One Nation One Ration Card Scheme से देश के करोड़ों जरुरत मंद लोगों का फायदा होने की उम्मीद है | एक देश एक राशनकार्ड योजना  ( One Nation One Ration Card Scheme ) में एक बार राशन कार्ड बनने के बाद आप देश के किसी भी प्रदेश में आसानी से राशन ले सकेंगे |
      उदाहण के लिए अगर आप Hariyana के निवासी हैं|  और आप Hariyan में राशनकार्ड बनवा चुके हैं | काम करने की इच्छा लेकर आप किसी दुसरे प्रदेश  में हैं |और आपको राशन की जरुरत है, तो आप क्या करेंगे | अभी तक आपको राशन सरकारी दुकान से नहीं मिलता था | लेकिन आप अब राशन कार्ड की पोर्टेबिलिटी की सुबिधा के तहत | राशन कार्ड को हरियाणा  से राजस्थान में पोर्टेबिलिटी के लिए  आवेदन कर पाएंगे | एक तरह से देखा जाये तो यह सुविधा Mobile number portebility  की तरह होगी | सायद अब आप समझ गए होंगे की One Nation One Ration card योजना क्या है ? 
    what is One Nation one Ration card Scheme in india
    One Nation One Ration Card Scheme

    One Nation One Ration Card कब से है लागू ?

    इस योजना को सरकार के द्वारा पिछले साल पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर महाराष्ट्र और गुजरात एवं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच शुरू किया था | दरसल आपकी मालूम होगा कि राशनकार्ड राज्य सरकार के द्वारा जारी किये जाते हैं | राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्ड जारी होने से निहित था, कि आप सम्बन्धित राज्य में नामित दुकान से ही राशन ले सकते थे| 

    कैसे मिलेगा लाभ ?

    केंद्र सरकार की One Nation one Ration कार्ड की शुरुआत देश में 12 राज्यों से होगी | इसमें तेलगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा राजस्थान, केरल, कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा और झारखण्ड शामिल हैं | जरुरतमंद को ePos ( Electronic Point sale Device  ) पर Biometric Aadhar के Authentication के बाद ही राशन मिल पायेगा | One nation one Ration योजना के शुरू में सिर्फ उन दुकानों से Rashan मिलेगा | जिन सरकारी दुकानों पर Electronic point sale की सुबिधा हो |

    May 10, 2020

    ओवरड्राफ्ट facility क्या है ? कौन ले सकता है ओवरड्राफ्ट सुविधा ?

    आपके पास पैसा ख़त्म हो गया है और आपको पैसे की जरूरत है, तो घबराएँ नहीं | आपको आपकी बैंक से पैसे मिल सकते हैं | कैसे तो आपको बतादें की कई सरकारी और प्राइवेट बैंक " ओवरड्राफ्ट " ( Overdraft )  की सुविधा दे रही हैं | आप बैंक की ओवरड्राफ्ट सुबिधा  ( Overdraft facility ) के जरिये बैंक से पैसा ले सकते हैं | अब आप जानना चाहेगें की बैंक ओवरड्राफ्ट facility क्या है, ब्याज दर क्या है ? और कौन इस सुबिधा का लाभ ले सकता है |  तो आइये, सीधी और सरल भाषा में समझे | 




    ओवरड्राफ्ट facility क्या है ? 

    ओवरड्राफ्ट एक वित्तीय साधन है | जिसके द्वारा चालू खाता ( current acount ) , फिक्स्स डिपाजिट (  fixd Deposit )और वेतन खाता ( salary account ) से पैसा निकला जा सकता है | वहीँ कई बैंक बचत खाते पर पर भी ओवरड्राफ्ट फेसिलिटी उपलब्ध करा रहे हैं | मान लीजिये अगर आपका अकाउंट शून्य से नीचे भी चला जाता है | तो भी बैंक, ओवरड्राफ्ट के अंतर्गत आपको पैसा देगी | आपकी जानकारी के लिए बतादें, की ओवरड्राफ्ट की सीमा प्रत्येक बैंक ग्राहक के लिए अलग अलग होती है | यह  सिबिल स्कोर पर, बैंक के द्वारा निर्धारित की जाती है | बैंक के द्वारा ओवरड्राफ्ट के माध्यम से दी गई धनराशि पर आपको ब्याज सहित भुगतान करना पड़ता है |

    कौन ले सकता है ओवरड्राफ्ट सुविधा ? 

    ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए बैंक की जरुरी औपचरिकता पूरी होने के बाद ही बैंक आपको ओवरड्राफ्ट सुबिधा का लाभ देगी है | ओवरड्राफ्ट को देखा जाये तो एक तरह से लोन लेने जैसा ही है | आपका बैंक में सैलरी या करेंट अकाउंट या एफडी है, तो ओवरड्राफ्ट की सुबिधा लेना थोडा आसान हो जाता है | मान लीजिये अगर आपके पास इनमें से बैंक में कुछ नहीं है तो आपको कुछ एसेट्स गिरवी रखने पड़ेंगें | 

    ओवरड्राफ्ट से  कितना पैसा ले सकते हैं ?

    ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी के अंतर्गत आपको कितना पैसा देना है ? यह बैंक के द्वारा तय किया जाता है | यह आपके सिविल स्कोर, गिरवी रखने वाली वस्तु पर निर्भर करता है | अगर आपके पास सैलरी अकाउंट या एफडी है, तो आपको बैंक के द्वारा पैसे की लिमिट ज्यादा मिल सकती है | 

    ओवरड्राफ्ट ब्याज दर क्या है ? 

    ओवरड्राफ्ट की ब्याजदर की बाद करें, तो आप बैंक से जितनी अवधि के लिए पैसा ले रहे हैं | आपको उसी हिसाब से ब्याज देना है | मान लीजिये  आप एक महीने के लिए पैसा ले रहे है, तो आपको एक महीने का ही ब्याज देना होगा |  ओवरड्राफ्ट ब्याज दर आपकी गिरवीं रखने वाली वस्तु पर आधारित है ? ओवरड्राफ्ट ब्याजदर आपके एफडी या दूसरी गिरवी रखने वाली वस्तु पर ही तय होता है | 

    Apr 4, 2020

    SBI अपने ग्राहकों को घर पर देगी ये सुविधा, जानिए


    SBI DOOR STEP SERVICE

    इस समय देश में कोरोना काल चल रहा है | देश को पूरी तरह से लॉकडाउन पर है | कुछ जरुरी दुकानें, बैंक,हॉस्पिटल और मेडिकल ही खुले है | इस कोरोना काल में ग्रहकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI ) ने बैंक की कुछ चुनिन्दा सुबिधाओं को , ग्राहक के घर बैंकिंग कार्य निपटाने की घोषणा की है | घर पर बैंकिंग कार्य केवल उन जरुरत मंद लोगों के लिए है, जो बैंक पहुँचने में असमर्थ है | इसे में अगर  ग्राहकों को नगदी की जरूरत है तो बैंक नगदी को आपके घर डिलेवरी करने को तैयार है |
            — State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 3, 2020
    ये भी पढ़िए - 


    SBI DOOR STEP SERVICE की कुछ ख़ास बातें -
      • यह सुबिधायें केवल दिव्यांग और सीनियर सिटिजन के लिए ही हैं | SBI DOOR STEP सर्विस में नगदी लेनदेन, चेक डिपाजिट , टर्म डिपाजिट एडवाइस की डिलीवरी और KYC DOCUMENT देने जैसी सुबिधायें उपलब्ध  हैं | 
      • SBI DOOR STEP SERVICE की सुबिधा के लिए कस्टमर को SBI TOLL FREE NO. 1800111103 पर रेक्युस्ट की जा सकती है | 
      • इसके लिए आपको आपका अकाउंट नंबर और कुछ जरुरी जानकारी साझा करनी होगी | सर्विस के लिए आपका Ragistretion आपकी होम ब्रांच पर होगा |

    Nov 13, 2019

    अब सरकारी राशन की दुकान पर मिलेंगे कंडोम और सैनेटरी पैड

    उत्तर प्रदेश सरकार की सहमति और खाद्य एवं रशद विभाग की अनुमति के बाद प्रदेश में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पर सैनिटरी पैड,कॉन्डोम साबुन,ORS का घोल, शैम्पू,पैन और कॉपी भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

     आपको प्रदेश सरकार ने लोगोंके जागरूकता फैलाने के लिए सरकारी राशन की दुकान पर कॉन्डोम और सैनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए जाएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुशार खाद्य एवं रसद विभाग आयुक्त मनीष चौहान ने कहा है, उत्तरप्रदेश में लगभग 80 हजार सरकारी दुकानें हैं। इन पर लोगो में जागरूकता को ध्यान में रखकर, साबुन, शैम्पू, पैन, कापी, कंडोम और सैनेटरी पैड उपभोक्ता राशन के साथ सरकारी दुकान से खरीद सकेंगे।

        सार्वजनिक वितरण प्राणाली में एपीएल आदि योजनाओं के बंद होने के बाद अन्त्योदय और खाद्य सुरक्षा का काम बचा है. ऐसे में दुकानदारों का लभांश भी कम हो गया है, जिसके बाद अब सरकार ने इस काम की मंजूरी दी है. दुकानदारों का कहना है कि गेंहू, चावल के कमीशन से उनका खर्च नहीं निकलता है और घर चलाने में दिक्कत होती है.
           खाद्य आयुक्त ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भेजे गए आदेश में कहा है कि सरकारी राशन की दुकानों में उन्हीं कंपनियों की वस्तुएं बेची जानी चाहिए, जो एफएसएसएआई के मानकों का पालन करती हों।

    Jun 8, 2019

    BSBD : बिना KYC SBI में खोलें सेविंग ACCOUNT बिल्कुल फ्री

     बैंक में बिना KYC Document के भी अपना खाता खोल सकते हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की  BSBD Small Account की पेश से खाता खोलना आसान हुआ है। लोंगों के पास KYC न होने की बजह से में बैंक एकाउंट नहीं खुलवा पाते। वे लोग अपना एकाउंट खुलवा सकते हैं।
         SBI BANK के अनुसार इस एकाउंट का उद्देश्य उन गरीब तबके के लोगों के लिए जो केवाईसी न होने की बजह से सेविंग एकाउंट से वंचित रह जाते हैं। और सेविंग नहीं कर पाते।

    कैसे खुलेगा अकॉउंट
    SBI BSBD SMALL ACCOUNT को खुलवाने के लिए 18 साल और उससे ऊपर का कोई भी व्यक्ति बिना KYC आसानी से खाता खुलवा सकता है। इसके अंतर्गत खोले गए सेविंग एकाउंट में न्यूनतम बैंलेंस रखने की आवश्यता नहीं हैं। KYC न होने की वजह से बैंक की कुछ आसान शर्तें भी है। आप इस एकाउंट में 50 हजार से ज्यादा राशि नहीं रख सकते साथ ही साल में 1 लाख से ज्यादा का ट्रांजेक्शन भी नहीं कर सकते।

    ATM और NET BANKING की सुविधा-
    BSBD SMALL ACCOUNT खोलने के बाद बैंक की तरफ से आपको ATM CUM DEBIT CARD की भी सुविधा मिलती जिसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। एकाउंट में चेक से निकासी, इंटरनेट फण्ड ट्रांसफर, और RTGS, NEFT की भी सुविधा उपलब्ध है। एकाउंट में से आप अधिकतर महीने में4 बार पैसे निकाल सकते हैं।

    May 14, 2019

    किसान, कारीगर और व्यापारी 35 हजार तक का होगा कर्ज माफ

    "नई सरकार नई योजना" के अन्तर्गत केंद्र सरकार कारीगर, किसान और छोटे व्यापारियों के लिए 35000 रुपये तक की कर्ज माफी की योजना बना रही है। इस कर्ज माफी का लाभ उन लाभार्थियों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 60 हजार
    35000 loan
    Money

    रुपये या फिर उनके नाम 20हजार रुपये से कम की संपत्ति होगी।
            सरकारी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इसका फायदा ऐसे लोगों को होना है। जो वास्तव में गरीब परिवार से हैं। जिन्हें सचमुच किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता। इस योजना का सीधाफायदा कितने लोगों को होगा इसकी अभी तक मंत्रालय द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    कैसे मिलेगा फायदा?

    सूत्रों के अनुसार इस योजना को जनमानस तक पहुचने के लिए सरकार On-line फार्म की व्यवस्था कर रही है। वहीं कर्जमाफी और आवेदनों की जांच और उन पर फैसले क्व लिए एक अलग टीम की व्यवस्था भी की जा सकती है।
    गलत तरीके से कर्ज लेने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर उन लोगों के लिए परेशान करने वाली है। जो गलत तरीके से सरकारी योजना का लाभ लेते आ रहे हैं।
       एक अखबार में छपी खबर के अनुसार अगर किसी गलत तरीके से कर्जमाफी का लाभ लिया तो आपकी क्रेडिट स्कोर ( Credit Score ) घटा दी जाएगी। जिससे भविष्यमें फिर उनको बैंक कर्ज लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    इसके लिए होगा नियमों में बदलाव

    कारपोरेट सचिव श्रीनिवास ने कहा है।कि इस योजना का लाभ कम आमदनी वाले गरीब लोगों को कर्ज से मुक्ति दिलाना है। उन्होंने आगे बताया है कि इस योजना को अंतिम रूप देने का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है, यह दो या तीन महीने में पूरा हो जायेगा। उन्हने आगे बताया है कि अभी दिवालिया कानून में छोटे कर्जदारों के लिए कोई कानून नहीं है। लिहाजा कानून में बदलाव के बाद अंतिम मसौदा तैयार होगा।

    Sep 22, 2017

    क्या आपके पास एटीएम है , आपके परिवार को मिलेगा 5 लाख का बीमा

    41आपकी जेब में पैसे भले ही न हों लेकिन एटीएम कार्ड तो होगा ही है शहर से लेकर गाँव तक सभी खाता धारक के पास atm कार्ड होना स्वाभविक है । लेकिन  जो लोग Atm का इस्तेमापीपली
    एप!!.ल करते हैं उनमे से लगभग 95 प्रतिशत लोगों ATM दुर्घटना बीमा के बारे में जानकारी नहीं है। जीहां यदि आपके पास ATM card सरकारी या गैरसरकारी बैंक है तो बैंक ने आपका दुर्घटना बीमा किया हुआ है। बैंक ने आपको 25 हजार से लेकर 5लाख तक का दुर्घटना बीमा किया है।



    क्या करना होगा

     बैंक दुर्घटना बीमा स्कीम के अनुसार  ATM कार्ड धारक की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके परिवार के किसी सदस्य को बैंक में 2 महीने से 5 महीनेके अंदर मुहाबजे को लेकर एप्लीकेशन देने के लिए  जाना होता है। बैंक में बताना होता है की खाता धारक की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है।

    यदि मृतक के पास एक या उसी बैंक का  एक से अधिक बैंक का ATM हो तो मुहाबजा सिर्फ उसी एटीएम पर मिलेगा , जिस एटीएम पर ATM धारक द्वारा 45 दिन के अंदर ट्रांजेक्शन किया गया हो।


    किस ATM पर कितना मिलेगा मुहाबजा

    अलग अलग ATM पर दुर्घटना बीमा की राशि अलग अलग है , यदि आपके पास मास्टर कार्ड है, तो मुहाबजा बीमा राशि 50 हजार और क्लासिक एटीएम है 1 लाख रहेगा वहीँ मित्र एटीएम कार्ड पर 25 हजार और visa card पर 2 लाख की बीमा धन राशि का प्रावधान है, प्लैटिनम कार्ड पर 2 लाख और मास्टर प्लैटिनम कार्ड पर 5लाख का मुहाबजा मिल सकता है।


    Recently upload

    Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

    अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...