देश कोरोना महामारी ( Covid 19 pendamic ) से जंग लड़ रहे हैं | covid 19 virus को मात देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चूका था | कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई शहरों को lockdown कर दिया गया है , साथ ही देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए covid टीकाकरण ( Covid 19 vaccination ) के रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत हो चुकी है | इस पोस्ट में वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? ( how to online registration Corona vaccination in hindi ) या cowin.gov.in पर registration कैसे करें ? के बारे में बतायेगें | साथ ही बतायेगें की यह ट्रिक आपके लिए रजिस्ट्रेशन में कितनी मददगार हो सकती है | ( vaccine registration online india )
कब करें Vaccination के लिए registration ?
यदि आप vaccinetion के लिए online registretion कराना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए अधिक मददगार हो सकती है | आगे बढ़ने से पहले आपको बतादें कि, Vaccinetion के लिए Registretion कब कराया जा सकता है | दरसल 18 साल की उम्र से अधिक लोगों के लिए Vaccine के टीकाकरण ( vaccine registration online ) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | 1 मई से vaccine registration के लिए cowin.gov.in ( vaccine registration online website ) पर आपका डिटेल्स अपलोड कर स्लॉट बुक कर सकते हैं |
यह भी पढ़े-
cowin.gov.in पर कैसे Registration करें ?
वैक्सीन के लिए रेजिस्ट्रेशन के लिए setu app या cowin.gov.in दो में एक जगह रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है | इस पोस्ट में cowin.gov.in रेजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में step by step बतायेगें |
cowin.gov.in पर रेजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल के Chrome browser में जाकर cowin.gov.in लिंक को लिखना होगा |
- अब आपके सामने एक नया पेज open होगा | right में Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें या सीधे लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
- Mobile Number लिखें Get OTP पर क्लिक करें
- आपके मोबाइल पर OTP आयेगा | OTP एंटर करें | आपके सामने Registration Form Open
- Form में मांगी गई जानकारियों को भरें और सबमिट कर दें
vaccine certificate download कैसे करें ( how to vaccine certificate download )
corona की वैक्सीन लगवाने के बाद आप ऑनलाइन vaccine certificate download cowin.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं | जानिए step -step
- https://www.cowin.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएँ
- अब आपके सामने एक नया पेज open होगा | right में Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें या सीधे लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
- Mobile Number लिखें Get OTP पर क्लिक करें
- आपके मोबाइल पर OTP आयेगा | OTP एंटर करें
- पहले/दूसरे डोज लेने के बाद आपकी प्रोफाइल में स्वतःही Certificate ऑप्शन दिखने लगेगा |
- Certificate पर क्लिक करे | अब वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation