Translate

May 10, 2021

Google 2 step verification : Google ने जारी किया नया सुरक्षा कवच | जानिए पूरी जानकारी ...

Google ने account  को हैकर्स से बचाने के लिए Google 2 step verification का सुरक्षा कवच सभी के लिए जारी करने जा रहा है | इसे two step verification ( 2SV ) या two factor authentication automatically भी कह सकते हैं | google ने अपने ब्लॉग के माध्यम से यह जानकारी शेयर करते हुए कहा है, कि यह सुविधा सभी के लिए लागू हो जाएगी | इस पोस्ट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन क्या है ? के बारे में चर्चा करेगें | साथ है 2 स्टेप वेरिफिकेशन के प्रयोग ( Use ) के बारे में भी बतायेगें | 
two step verification
Tow step verification 

Two step verification क्या है ? ( What is two step verification )

एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोग अलग-अलग साइट पर एक ही पासवर्ड रखते है | ऐसे में यदि एक वेब साइट का पासवर्ड मिल जाये तो हैकर्स आपके सभी अकाउंट को आसानी से हैक कर सकता है| अब यदि आपके सभी अकाउंट को हैकर्स से बचाना है, तो आपको गूगल two step ve rification को अनेबल करना होगा | 
            google two step verification एक तरह का Security लेवल है | जो Users के अकाउंट को ज्यादा सिक्योर करता है | जैसे आपने अकाउंट में एक बार two step verification एक्टिव कर दिया, तो आपके अकाउंट को हैक करना बहुत मुश्किल होगा |

Gmail में two Step verification कैसे on करें | 

दुनिया में Google की Gmail सेवा के करोड़ों की संख्या में अकाउंट हैं | ज्यादातर हैकर्स Gmail  के जरिये ही यूजर को निशाना बनाते हैं | जीमेल पासवर्ड हैक होने के बाद, हैकर्स के पास बैंक , इन्शुरन्स और अन्य सभी गुप्त जानकारी प्राप्त कर ली जाती हैं | यहाँ हम आपको Gmail में Two step verification को कैसे Enable करें के बारे में जानकारी बतायेगें ? तो आइये जानते हैं | Google Gmail में Two Step Verification किस तरह से Enable करें step by step | 
    Two step verification को enable करने के लिए सबसे पहले आपको Gmail Account को Login कर my Account में जायें | 
1. my Account में जाने के बाद Sign-in and security Option पर क्लीक करें 
2. स्क्रॉल करने पर आपको two step verification का ऑप्शन दिखेगा | two step verification पर क्लिक करने के बाद Get start पर क्लिक करें | 
3. अब आपसे gmail password पूछा जायेगा | पासवर्ड डालें | इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा, text message को सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करें | 
4. अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा | OTP डालने के बाद Next पर क्लिक करें | turn on पर क्लिक करने के बाद आपके Gmail Account में two step verification शुरू हो जायेगा | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...