Translate

Showing posts with label google password. Show all posts
Showing posts with label google password. Show all posts

May 10, 2021

Google 2 step verification : Google ने जारी किया नया सुरक्षा कवच | जानिए पूरी जानकारी ...

Google ने account  को हैकर्स से बचाने के लिए Google 2 step verification का सुरक्षा कवच सभी के लिए जारी करने जा रहा है | इसे two step verification ( 2SV ) या two factor authentication automatically भी कह सकते हैं | google ने अपने ब्लॉग के माध्यम से यह जानकारी शेयर करते हुए कहा है, कि यह सुविधा सभी के लिए लागू हो जाएगी | इस पोस्ट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन क्या है ? के बारे में चर्चा करेगें | साथ है 2 स्टेप वेरिफिकेशन के प्रयोग ( Use ) के बारे में भी बतायेगें | 
two step verification
Tow step verification 

Two step verification क्या है ? ( What is two step verification )

एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोग अलग-अलग साइट पर एक ही पासवर्ड रखते है | ऐसे में यदि एक वेब साइट का पासवर्ड मिल जाये तो हैकर्स आपके सभी अकाउंट को आसानी से हैक कर सकता है| अब यदि आपके सभी अकाउंट को हैकर्स से बचाना है, तो आपको गूगल two step ve rification को अनेबल करना होगा | 
            google two step verification एक तरह का Security लेवल है | जो Users के अकाउंट को ज्यादा सिक्योर करता है | जैसे आपने अकाउंट में एक बार two step verification एक्टिव कर दिया, तो आपके अकाउंट को हैक करना बहुत मुश्किल होगा |

Gmail में two Step verification कैसे on करें | 

दुनिया में Google की Gmail सेवा के करोड़ों की संख्या में अकाउंट हैं | ज्यादातर हैकर्स Gmail  के जरिये ही यूजर को निशाना बनाते हैं | जीमेल पासवर्ड हैक होने के बाद, हैकर्स के पास बैंक , इन्शुरन्स और अन्य सभी गुप्त जानकारी प्राप्त कर ली जाती हैं | यहाँ हम आपको Gmail में Two step verification को कैसे Enable करें के बारे में जानकारी बतायेगें ? तो आइये जानते हैं | Google Gmail में Two Step Verification किस तरह से Enable करें step by step | 
    Two step verification को enable करने के लिए सबसे पहले आपको Gmail Account को Login कर my Account में जायें | 
1. my Account में जाने के बाद Sign-in and security Option पर क्लीक करें 
2. स्क्रॉल करने पर आपको two step verification का ऑप्शन दिखेगा | two step verification पर क्लिक करने के बाद Get start पर क्लिक करें | 
3. अब आपसे gmail password पूछा जायेगा | पासवर्ड डालें | इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा, text message को सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करें | 
4. अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा | OTP डालने के बाद Next पर क्लिक करें | turn on पर क्लिक करने के बाद आपके Gmail Account में two step verification शुरू हो जायेगा | 

May 8, 2020

Google ने users को बताया Strong passward | जानिए कैसे होना चाहिए Password

दुनिया में बढ़ते online हेकिंग के मामलों को देखते हुए google ने अपने सभी यूजर को बताया की आपको नए strong password का उपयोग करना चाहिए | ज्यादातर लोग ऐसे अक्षरों का password बनाते हैं जो Esey होता है | लोगों को जल्दी याद रह जाता है | कई बार यूजर अपनी इसी गलती की बजह से हेकर्स का शिकार हो जाये हैं |  world password day पर गूगल ने  youtube और google search Engine ने strong password के 5 टिप्स बताये | 
google strong password in hindi
google password

यह भी पढ़िए - 

कैसा होना चाहिए Internet password 

यहाँ हम आपको गूगल के द्वारा बताये गए कुछ टिप्स बता रहे हैं | जिन्हें इन्टरनेट यूजर को अपने Password में प्रयोग करना चाहिए | 

  1. Google के मुताबिक Password में कम से कम 8 अंक, अक्षर और Symbol का Use  करना चाहिए | strong password के अक्षर में स्मोल और कैपिटल लैटर का उपयोग करना जरुरी है |
  2. Google के अनुशार आपके अलग अलग account के लिए अलग अलग password का उपयोग करें | 
  3. Password को Create करते समय आसन चीजों का कम इस्तेमाल करें | जैसे निकनेम, पसंदीदा कोई भी वस्तु | 
  4.  Google के अनुशार पासवर्ड ऐसे होना चाहिए | जो लोग आसानी से याद न कर सकें | फ़ोन नंबर, नाम, पता आदि का प्रयोग न करें 
  5. पासवर्ड को समय समय पर  बदलते रहें |

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...