कोरोना संक्रमण ( Coronaviurs ) के दौरन चल रहे देश व्यापी Lockdown पर प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेश तक पहुचने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा चलये गए '' श्रमिक स्पेशल ट्रेन '' (Shramik Special Train ) के किराये ( Expenses )को लेकर देश में राजनितिक घमासान तेज हो गया | दरसल मजदूरों के टिकट ( Migrant laborers tickets ) को लेकर पार्टियों के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया |
यह भी पढ़ें -
आपको बता दें की कोरोना महामारी ( Coronavirus ) को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा Lockdown 3.0 में Lockdown की अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है | इस समय लाखों मजदूर दूसरे प्रदेशों में फसे हुए हैं | इन मजदूरों की घर वापसी ( Workers return home ) को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं | प्रभासी मजदूरों की घर वापसी के लिए गृह मंत्रालय की गाइडलाइन ( Home Ministry Guide Line ) के बाद रेल मंत्रालय Ministry of Railway के द्वारा स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई | स्पेशल ट्रेन से घर वापसी के लिए मजदूरों को किराया चुकाना पड़ रहा है | ऐसे में विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने सरकार पर हमला बोल आरोप लगते हुए विदेश में फसे लोगों के सरकारी खर्च पर देश में लाने की बात कही | लेकिन मजदुर जो देश की अर्थव्यवस्था की हड्डी हैं | इसे लेकर सोनिया गाँधी ने केंद्र सरकार का घेराब किया |
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों का रेल किराये को लेकर सवाल तो खड़े किये| साथ ही लगे हाथों श्रमिकों की घर वापसी को लेकर खर्च होने वाला रेल किराया कांग्रेस पार्टी की तरफ से भुगतान किये जाने का ऐलान कर दिया | उधर केंद्र ने जबाब में कहा 85 % रेल किराया तो केंद्र सरकार के द्वारा दिया जा रहा है | और वाकी 15 % राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा की बात कही
ट्रेन के किराये को लेकर विवाद क्यों ?
जानब आप जानना चायेंगे की जब केंद्र सरकार और राज्य सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेन ( Shramik Special Train ) के खर्चे ( Expenses ) का भुगतान कर रहीं तो विवाद क्यों ? तो इसके लिए आपको बता दें की रेल मंत्रालय के द्वारा श्रमिक ( Migrant laborers ) को उनके प्रदेशों तक पहुँचाने के लिए 34 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है | यात्रा के लिए मजदूरों से स्लीपर क्लास Sleeper Class के आलावा 30 रुपये सुपर फ़ास्ट किराया और 20 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं | सूत्रों के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ( Sramik special train )ट्रेन से घर जा रहे लोगों से 50 रुपये ज्यादा वसूले जा रहे हैं |
यहाँ हम आपको कुछ ट्रेनों के नाम बताएँगे जहाँ जहाँ स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों से अतिरिक्त खर्च वसूला है | शनिबार को भिवंडी से गोरखपुर चली श्रमिक स्पेशल के लिए 800 रूपये लिए गए जबकि वास्तविक किराया 745 रूपये है | वहीँ पुरी से सूरत 710, अहमदाबाद से आगरा 250 और नाशिक से भोपाल 250 रूपये के के आलावा श्रमिकों ने 50 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया
Indian Railway Letter copy |
कुछ मिडिया समूह की रिपोर्ट के अनुशार ट्रेन यात्रा से जुड़ा एक लैटर सामने आया है | रेलवे द्वारा जारी लैटर में श्रमिकों से किराये वसूलने की बात की हैं | साथ ही रेलवे ने लैटर में लिखा हैं | यह ट्रेन आम लोगों के नहीं चलाई जा रहीं हैं | राज्य सरकारें ट्रेन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों से किराया वसूल कर रेलवे को दें |
Tu kab train pakad raha hain
ReplyDeleteकौन हैं आप? कृपया अपना परिचय दीजिये।
DeleteThank you so much
ReplyDelete