2-DG पर डॉक्टर और वैज्ञानिकों की राय
DRDO के मुताबिक Covid 19 positive मरीज को यह दवा देने के बाद | 2 - DG मेडिसन संक्रमित कोशिकाओं में जाकर एकत्रित हो जाती है | कोशिकाओं में पहुँचने के बाद 2-dg drug अपना काम शुरू कर देती है | संक्रमित कोशिकाओं में पहुँचने के बाद और वायरस सिंथेसिस और एनर्जी प्रोडक्शन को रोककर वायरस को बढ़ने से रोकती है |
2-DG Drugs कोरोना मरीज के लिए कितनी कारगर ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दवा के तीसरे ट्रायल में मरीजों के लक्षणों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है | 2-DG ड्रग्स लेने के बाद मरीजों में ऑक्सीजन की निर्भरता में कमी आई है | रिपोर्ट के मुताबिक DRDO की दवा 65 साल की उम्र के लोगों के लिए भी कारगर है |
2-DG ड्रग की प्राइस कितनी है ?
2-DG प्राइस की चर्च करने से पहले इसके बारे में और अधिक जान लेते हैं | जैसे कि यह लिक्विड के रूप में है या पाउडर या टैबलट इस तरह के सवाल भी आपके सामने होंगे | रिपोर्ट के मुताबिक 2 DG drugs पाउडर के रूप में है | अगर इसके प्राइस के बारे में बात करें तो अभी तक 2 DG के प्राइस की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है | लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक 2-DG की कीमत 500 से 600 रुपये तक हो सकती है |
2-DG Drugs का सेवन कैसे करें ?
देश में फ़ैल रही कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही घातक होती जा रही है | दरसल सक्रमण को कम करने और ऑक्सीजन लेवल की मात्रा को बरकार रखने के लिए 2 DG ड्रग्स के पाउडर को पानी में खोलकर संक्रमित मरीज को पिलाते हैं | 2 DG ड्रग्स पीने के बाद मरीज के लक्षण धीरे-धीरे सुधरने लगते हैं |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation