Translate

May 14, 2021

Google की मनमानी , antitrust watchdog ने लगाया 904 करोड़ का जुर्माना

टेक सेक्टर में अपनी प्रभावी और मजबूत पकड़ होने से गूगल अपनी मनमानी में करता है | यह पहली बार नहीं हैं कि Google पर मनमानी का आरोप लगा है | इससे पूर्व भी कई देशों की सरकारों ने भी Google पर मनमानी का आरोप लगाया है | दरसल आपको बतादें कि बार फिर Google पर मनमनी करने का आरोप लगा है | इटली सरकार ने Google की इस मनमानी के लिए 904 करोड़ रूपये का जुर्माना लगया है | इस पोस्ट में जानेगें की 
गूगल की किस मनमानी के लिए इटली सरकार ने उस पर जुर्माना लगाया है | 


Google के मनमानी 904 करोड़ का जुर्मना क्या थी वजह ? 

इटली प्रतिस्पर्धा एवं बाजार ऑथॉरटी ने गूगल को आदेश दिया की वह इटली के जूसपास App को Users के लिए अपने प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराये | Google ने अपने अधिकरों इस्तेमाल कर ऐसा नहीं किया | प्रतिस्पर्धा व बाजार अथॉरिटी (एजीसीएम ) ने आरोप लगाया कि आपने अपने प्ले स्टोर का भी गलत इस्तेमाल कर एप की उपयोगकर्ताओं तक पहुंच को सीमित कर दिया। इस मामले पर गूगल के प्रवक्ता ने प्रेस में बयान दिया कि वह एजीसीएम के आदेश से सहमत नहीं है और इसके खिलाफ याचिका दाखिल करेंगे । 
    आपके मन में यह सवाल होगा की इटली का जूसपास ऐप क्या है ? आइये जानते है जूसपास ऐप के बारे में 

जूसपास ऐप्प क्या है ?

दरसल आपको बतादें की पिछले कुछ समय इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ा है | इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग पॉइंट के सुविधा के लिए जूसपास में चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन और एड्रेस उपलब्ध हैं | इसे व्यक्ति के चार्जिंग को ख़त्म होने और उपलब्धता को लेकर चिंता नहीं रहती| इलेक्ट्रिक वाहन मालिक इस जूसपास ऐप के जरिये चार्जिगं स्टेशन तक पहुँच सकते थे | 
   

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...