5G Testing |
क्या है वायरल वीडिओ में ?
वायरल वीडियो के अनुशार देश में हो रही मोबाइल टावर की 5G Testing से घर में हर जगह करंट लगरहा है | गला सामान्य से कुछ ज्यादा सूख रहा है | और साथ ही कई तरह के मैसेज हैं | जिनमें कहा जा रहा है, ऐसा मेरे साथ ही क्यों हो रहा है ?
सन्देश में बताया जा रहा कि जो महामारी दूसरी बार आई है | जिसे सब कोरोना का नाम दे रहे हैं ये कोरोना नहीं 5G Tower Testing की वजह से है | टावर से निकलने वाला रेडिएशन हवा में मिलकर हवा को जहरीला बना रहा है | इस लिए साँस लेने में दिक्कत हो रही है | साथ ही सरकार से आग्रह किया जा रहा है कि 5G टेस्टिंग बंद करवाये |
मेरे साथ भी ऐसा हो रहा है इसे कोरोना समझू् या 5g Testing समझू pic.twitter.com/A9zWz3J1XJ
— Nirma (@Nirma65459266) April 28, 2021
यह भी पढ़ें -
- Steam Therapy : क्या भाप लेने से हो सकता है, वायरस का असर कम ?
- जानिए - क्या कपूर, अजवाइन या लौंग की पोटली सूंघने से बढ़ सकता है ऑक्सीजन लेवल
- रात के समय नीम कौन सी गैस छोड़ता है? नीम के पेड़ गुण क्या हैं?
क्या 5G टेस्टिंग से फ़ैल रहा है कोरोना ? जानिए WHO ने क्या कहा ?
' हिंदुस्तान अखबार ' में छपी खबर के अनुशार WHO ने 26 मार्च रिपोर्ट में बताया है, कि कोरोना 5G Mobile रेडिएशन से नहीं फैलता | साथ ही दवा किया गया कि कोरोना वायरस रेडियो तरंगो से एक जगह से दूसरी जगह नहीं पहुँच सकता | रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का संक्रमण उन देशों में भी जहाँ | 5G नेटवर्क ही नहीं है |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation