Translate

May 4, 2021

क्या 5G टेस्टिंग से फैल रहा है कोरोना ? जानिए WHO ने क्या कहा ?

देश में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर वायरल संदेशो की भरमार हो चुकी है | व्हाट्सप्प , फेसबुक और twiter  जैसे प्लेटफार्म पर कोरोना वायरस और 5G टेस्टिंग के सम्बन्ध को लेकर कई तरह के सन्देश फॉरवर्ड किये जा रहे हैं | देश में फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण को 5G Testing  का परिणाम बताया जा रहा है | बताया जा रहा है, 5G  टेस्टिंग से कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है, जो लोगों की जान ले रहे है | साथ की कई वायरल वीडियो में साँस में समस्या होना भी 5G testing का परिणाम बताया जा रहा है | इस पोस्ट में वायरल वीडियो की चर्चा के साथ-साथ उन सभी बिन्दुओ पर चर्चा करेगें | क्या कोरोना वायरस  संक्रमण और  5G टेस्टिंग के बीच कोई संबन्ध है ? 
5G mobile networks DO NOT spread COVID-19
5G Testing

क्या है वायरल वीडिओ में ? 

वायरल वीडियो के अनुशार देश में हो रही मोबाइल टावर की 5G Testing से घर में हर जगह करंट लगरहा है | गला सामान्य से कुछ ज्यादा सूख रहा है | और साथ ही कई तरह के मैसेज हैं | जिनमें कहा जा रहा है, ऐसा मेरे साथ ही क्यों हो रहा है ?
 सन्देश में  बताया जा रहा कि जो महामारी दूसरी बार आई है | जिसे सब कोरोना का नाम दे रहे हैं ये कोरोना नहीं 5G Tower Testing की वजह से है | टावर से निकलने वाला रेडिएशन हवा में मिलकर हवा को जहरीला बना रहा है | इस लिए साँस लेने में दिक्कत हो रही है | साथ ही  सरकार से आग्रह किया जा रहा है कि 5G टेस्टिंग बंद करवाये | 
यह भी पढ़ें -  

क्या 5G टेस्टिंग से फ़ैल रहा है कोरोना  ? जानिए WHO ने क्या कहा ? 

' हिंदुस्तान अखबार ' में छपी खबर के अनुशार WHO ने 26 मार्च रिपोर्ट में बताया है, कि कोरोना 5G Mobile रेडिएशन से नहीं फैलता | साथ ही दवा किया गया कि कोरोना वायरस रेडियो तरंगो से एक जगह से दूसरी जगह नहीं पहुँच सकता | रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का संक्रमण उन देशों में भी जहाँ | 5G  नेटवर्क ही नहीं है |

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...