Translate

Apr 30, 2021

जानिए - क्या कपूर, अजवाइन या लौंग की पोटली सूंघने से बढ़ सकता है ऑक्सीजन लेवल

देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बेकाबू होती जा रही है | बढ़ते covid-19 का संक्रमण और मौतों के आंकड़ों का ग्राफ दिन व् दिन बढ़ोत्तरी की तरफ है | कोरोना संक्रमण की दूसरी  बेकाबू लहर ने देश में ऑक्सीजन की कमी ला दी है | इस समय हॉस्पिटल में covid 19 से ग्रसित मरीज को ऑक्सीजन तो छोडो ICU या ऑक्सीजन बेड मिलना मुश्किल हो गए हैं | चारो तरफ ऑक्सीजन की कमी को लेकर त्राहिमाम - त्राहिमाम है | 

    अब आप सोच रहे होंगे , हम आपको, यह क्यों बता रहे हैं ? हमारा उद्देश्य आपको डरना नहीं वल्कि आपको सुरक्षित करने का है | यह समय ऐसा है कोरोना महामारी का तेजी से फैलता संक्रमण रोकने का नाम नहीं ले रहा है  | आज देश के  हालत वह हैं, कि कोरोना के मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए जगह खाली नहीं है | कोरोना के बढ़ते मरीज और देश में ऑक्सीजन की कमी के बीच सोशल मीडिया पर व्यक्ति की ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए कई तरह के घरेलु नुस्खे वायरल हो रहे हैं | मनुष्य के शरीर में ऑक्सीजन लेवल के गिरते स्तर की मात्रा,  बढ़ाने के लिए कई तरह के घरेलु नुस्खे के वीडियो वायरल हो रहे हैं | वीडियो में कई तरह के दावा किये जा रहे है | इंटरनेट और चैट प्लेटफार्म पर, गिरते ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने वाले घरेलु नुस्खों को लगातार शेयर किया जा रहा है | 

    आज इस पोस्ट में उन वायरल वीडियो के बारे में चर्चा करेंगे जिनमें यह दावा किया जा रहा है, कि  गिरते ऑक्सीजन लेवल को सही करने के लिए क्या करें ? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कपूर, अजवाइन या कपूर और लौंग की पोटली बार-बार सूंघने से शरीर में ऑक्सीजन लेवल की पूर्ति होती है |  तो क्या कपूर लौंग सूंघने से कोरोना वायरस मर जाता है ? 

क्या कपूर और अजवाइन सूंघने से ऑक्सीजन लेवल की पूर्ति हो सकती है ?

Covid 19 के साथ ही, देश में इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के घरेलु नुस्खे के वीडियो और आर्टिकल वायरल हो रहे हैं | जहाँ दावा किया जा रहा है कि , अजवाइन , कपूर और नीलगिरी  का तेल एक पोटली मैं भरकर रखने और उसे बार-बार सूंघने से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की पूर्ति होती है| 
    फैक्ट चेक करने के बाद मालूम हुआ की इस तरह का नुस्खा लद्दाक में पर्यटकों को दिया जाता है | पहाड़ों पर ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से वहां पर्यटकों को साँस लेने में तकलीफ न हो इसके लिए उन्हें अजवाइन, कपूर, लौंग और नीलगिरि के तेल ( Ajwain, Camphor, Lavang, Eucalyptus Oil ) की कुछ बूंदो की पोटली दी जाती है | इस पोटली को बार-बार सूंघने से शरीर में ऑक्सीजन की पूर्ति बनी रहे | 
Ajwain, Camphor, Lavang, Eucalyptus Oil

क्या कपूर , अजवाइन और लौंग से बंद खुल सकती है ?

सर्दी या जुकाम में बंद नाक खोलने के लिए भी कपूर, लौंग वाला नुस्खा बताया जा रहा है | अजवायन, कपूर, लौंग और नीलगिरी का मिश्रण बंद नाक को खोलने में सहायक है। इस मिश्रण की पोटली को सूंघने से बंद नाक खुल जाते हैं। फेफड़ों की जकड़न कम होती है और ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार होता है।

कपूर, लौंग और अजवाइन सूंघने नुकशान क्या हैं ? 

बता दें कि इस देसी नुस्खे का कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है और इन चीजों का कोरोना वायरस के इलाज से भी कोई लेना-देना नहीं है| अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर के अनुशार कपूर का इस्तेमाल 11 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | दरअसल, कपूर बंद नाक में हवा के रास्ते को साफ नहीं करता, बल्कि ठंड का एहसास करके लोगों को कुछ बेहतर महसूस कराता है | कपूर की ज्यादा मात्रा नुकसान देह भी हो सकती है | 

Note - लेखक इस तरह के नुस्खे का दावा नहीं करता है | फैक्ट चेक के बाद जो हमने देखा वह आपके साथ साझा किया है | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...