Translate

May 16, 2020

सावधान : जानिए EventBot Malware Banking virus क्या है | कहीं आपका अकाउंट न कर दे खाली

क्या आप भी Mobile Banking का इस्तेमाल करते हैं ? और यदि आप Mobile Banking का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरुरत है | हम आपको डरा नहीं रहे हैं वल्कि आपके खाते को सुरक्षित रखने की सलाह दे रहें | जिसे पर सरकार ने भी Mobile Banking को लेकर चेतावनी जारी की है | 
दरसल आपको बतादें की सरकार के द्वारा चेतावनी में एक Mobile Malware ' EventBot ' तेजी से फ़ैल रहा है | EventBot malware तेजी से लोगों की बैंकिंग से जुडी जानकारी चुरा रहा है|


EventBot Malware 

कैसे  ' EventBot Malware  ' आपके मोबाइल में पहुचता है ?

(How 'EventBot Malware' reaches your mobile? )
भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ( CERT-in ) के अनुशार ' EventBot Malware ' Microsoft word, Adobe Fash और अन्य Third party Application के जरिये फोन में पहुँच रहा है | CERT-in के अनुशार यह Virus एक बार आपके मोबाइल में पहुँच गया, तो यह मोबाइल में Install किये गए App के बारे में जानकारी प्राप्त कर, उन्हें हैकर्स के पास भेजता रहता है | 

EventBot Malware से कैसे बचें ?

( How to avoid EventBot Malware? )
दरसल  EventBot Malware को Google Play Store पर नहीं देखा गया है | लेकिन यह आपके Mobile में Third Party Application के जरिये हमला करता है | EventBot virus ( EventBot Malware ) आपके मोबाइल में पहुँचने के बाद System Alert को Control कर Screen को ख़राब और Internet को एक्सिस करना शुरू कर देता है | EventBot  Virus ( Malware ) से बचने के लिए आपको विशेष कर कुछ बातों का ध्यान रखना होगा | 
  1. सबसे पहले ध्यान रखें की आप किसी भी Unknow website से कोई Application Install न करें | 
  2. किसी Application से Install करने से पहले उसकी Details को check करें | उसकी रेटिंग के साथ ही User Comment को पढ़ें | 
  3. किसी अज्ञात wifi के इस्तेमाल से बचें | कभी कभी हैकर wifi के जरिये  भी आपके मोबाइल को निशाना बना सकते हैं | 
  4. Updated Mobile Antivirus का इस्तेमाल करें |
  5. अगर आपके मोबाइल में ऐसा कोई एप्लीकेशन दिख रहा है जिसे आपने Install नहीं किया | उसे तुरंत Uninstall कर दें |
  6. किसी संदेश के जरिये Link से Application Download करने बचें | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...