Translate

May 15, 2020

Corona virus से आजाद होने वाला Europe का पहला देश बना Slovenia

विश्व में तबाई मचाने वाला कोरोना वायरस ( Covid 19 ) से कोई देश वाकी नहीं बचा है | दुनिया के सारे देश इस समय corona virus को मात देने में लगे हैं | हम यहाँ आपको मौत के और संक्रमण के आंकड़े नहीं बताएँगे | आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों तो आपको बतादें कि बार बार संक्रमण आंकड़ा और मृत्यु दर आंकड़ा बताने से दिल भर गया है | दूसरी बात यहाँ हम अभी एक पॉजिटिव बिंदु पर बात कर रहे हैं | हम ये भी जानते हैं कि इस समय कोरोना के आंकडें आप से छुपे नहीं हैं | 
slovenian
Coronavirus Epidemic से खुद को आजाद करने वाल Slovenia, Europe Country का पहला देश बन गया है | क्या आपको पता है? कोरोना वायरस महामारी  ( Coronavirus Epidemic ) ने सबसे ज्यादा यूरोप देशों को ही प्रभावित किया है | यूरोप में इन्फेक्शन्स और मरने वालों के आंकड़े सबसे ज्यादा हैं | ऐसे में जब पूरा यूरोप दर्द से खरा रहा है| और स्लोवेनिया ने अपने आप को कोरोना से मुक्त की घोषणा कर lockdwon को हटा दिया है |

दरसल स्लोवेनिया Europe का छोटा देश है | यहाँ की कुल अवादी 20 लाख के करीब है| ऐसा नहीं है की यहाँ कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं है | स्लोवेनिया में कोरोना संक्रमण की संख्या 1464 और मृतकों की संख्या 103 हो चुकीं है | यहाँ 12 मार्च को महामरी घोषित कर lockdown कर दिया था | अब यहाँ की स्थिति को देखा जाये तो यूरोप में सबसे अच्छी है | पिछले कुछ दिनों में यहाँ कोरोना संक्रमण के 7 से भी कम केस मिले हैं | 

क्या रखनी है सावधानी 

गुरुबार को स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जैनेज जनस ने गुरुवार को संसद में बताया की दो महीने में हमने कोरोना पर काबू  लिया है| अब स्थिति बेह्हतर हुई है | 
दरसल यहाँ लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा | बहार से आये लोगों को क्वारंटाइन का समय पूरा करना होगा | अगर कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं | तो देश में आने की अनुमति नहीं होगी | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...