Translate

May 15, 2020

क्या है One Nation One Ration Card Yojana ? जानिए Ration Card Portability

  • One Nation One Ration Card योजना 
  • देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन
  • देश में लागू होगी राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी 
One nation One Ration Card में सार्वजनिक वितरण से देश की 83 फीसदी को आबादी को कवर किया जा सकेगा |  One nation one Ration कार्ड योजना से देश में 23 राज्य की 67 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा | माना जा रहा है, देश में अगस्त 2020 तक राष्ट्रीय स्तर पर Ration Card Portability Schame में कवर किया जायेगा | 
एक तरह से देख जाये तो One Nation One Ration Card Scheme से देश के करोड़ों जरुरत मंद लोगों का फायदा होने की उम्मीद है | एक देश एक राशनकार्ड योजना  ( One Nation One Ration Card Scheme ) में एक बार राशन कार्ड बनने के बाद आप देश के किसी भी प्रदेश में आसानी से राशन ले सकेंगे |
  उदाहण के लिए अगर आप Hariyana के निवासी हैं|  और आप Hariyan में राशनकार्ड बनवा चुके हैं | काम करने की इच्छा लेकर आप किसी दुसरे प्रदेश  में हैं |और आपको राशन की जरुरत है, तो आप क्या करेंगे | अभी तक आपको राशन सरकारी दुकान से नहीं मिलता था | लेकिन आप अब राशन कार्ड की पोर्टेबिलिटी की सुबिधा के तहत | राशन कार्ड को हरियाणा  से राजस्थान में पोर्टेबिलिटी के लिए  आवेदन कर पाएंगे | एक तरह से देखा जाये तो यह सुविधा Mobile number portebility  की तरह होगी | सायद अब आप समझ गए होंगे की One Nation One Ration card योजना क्या है ? 
what is One Nation one Ration card Scheme in india
One Nation One Ration Card Scheme

One Nation One Ration Card कब से है लागू ?

इस योजना को सरकार के द्वारा पिछले साल पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर महाराष्ट्र और गुजरात एवं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच शुरू किया था | दरसल आपकी मालूम होगा कि राशनकार्ड राज्य सरकार के द्वारा जारी किये जाते हैं | राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्ड जारी होने से निहित था, कि आप सम्बन्धित राज्य में नामित दुकान से ही राशन ले सकते थे| 

कैसे मिलेगा लाभ ?

केंद्र सरकार की One Nation one Ration कार्ड की शुरुआत देश में 12 राज्यों से होगी | इसमें तेलगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा राजस्थान, केरल, कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा और झारखण्ड शामिल हैं | जरुरतमंद को ePos ( Electronic Point sale Device  ) पर Biometric Aadhar के Authentication के बाद ही राशन मिल पायेगा | One nation one Ration योजना के शुरू में सिर्फ उन दुकानों से Rashan मिलेगा | जिन सरकारी दुकानों पर Electronic point sale की सुबिधा हो |

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...