Translate

Apr 29, 2017

New : Maruti Suzuki Alto



न्यू अल्टो

Maruti Suzuki अपनी alto car को अब नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। मिडिया की खबरों के अनुशार maruti ने अपनी नई alto car की testing शुरू कर दी है। आपको बता दें की maruti suzuki की alto को भारत में अपार सफलता मिली है। आल्टो 2016 - 2017 में अपनी लेवल के वैरियंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।


New alto 2017


Alto में किये गए बदलाब

New generation Alto में कंपनी ने  796cc का 3cylender इंजन लगाया है  जो 48bhp की पॉवर और 70nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने 5गियर का मेनुअल ट्रान्समिशन गियर बॉक्स दिया है। मन जा रहा है की इस वैरियंट में 1लीटर का डीजल इंजन दिया है। जो 22kmpl का माइलेज देता है। new alto में ABS ( anti-lock breaking system )  के साथ dual air bag का फीचर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कम्पनी ने air- conditions , power window , power staring ,  central locking system दिए हैं

New alto


कीमत
Maruti suzuki के new alto car की कीमत की बात करें तो यह मार्केट में काफी कम दाम में उपलब्ध है । न्यू alto के बेसिक मॉडल की कीमत 2.6 lakh तथा top madule की कीमत 3.8lakh क्ष शोरूम प्राइस बताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा भारत में alto की लॉन्च अक्टूबर माह में होगी।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...