Translate

Showing posts with label tour of duty indian Army. Show all posts
Showing posts with label tour of duty indian Army. Show all posts

May 15, 2020

क्या है One Nation One Ration Card Yojana ? जानिए Ration Card Portability

  • One Nation One Ration Card योजना 
  • देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन
  • देश में लागू होगी राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी 
One nation One Ration Card में सार्वजनिक वितरण से देश की 83 फीसदी को आबादी को कवर किया जा सकेगा |  One nation one Ration कार्ड योजना से देश में 23 राज्य की 67 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा | माना जा रहा है, देश में अगस्त 2020 तक राष्ट्रीय स्तर पर Ration Card Portability Schame में कवर किया जायेगा | 
एक तरह से देख जाये तो One Nation One Ration Card Scheme से देश के करोड़ों जरुरत मंद लोगों का फायदा होने की उम्मीद है | एक देश एक राशनकार्ड योजना  ( One Nation One Ration Card Scheme ) में एक बार राशन कार्ड बनने के बाद आप देश के किसी भी प्रदेश में आसानी से राशन ले सकेंगे |
  उदाहण के लिए अगर आप Hariyana के निवासी हैं|  और आप Hariyan में राशनकार्ड बनवा चुके हैं | काम करने की इच्छा लेकर आप किसी दुसरे प्रदेश  में हैं |और आपको राशन की जरुरत है, तो आप क्या करेंगे | अभी तक आपको राशन सरकारी दुकान से नहीं मिलता था | लेकिन आप अब राशन कार्ड की पोर्टेबिलिटी की सुबिधा के तहत | राशन कार्ड को हरियाणा  से राजस्थान में पोर्टेबिलिटी के लिए  आवेदन कर पाएंगे | एक तरह से देखा जाये तो यह सुविधा Mobile number portebility  की तरह होगी | सायद अब आप समझ गए होंगे की One Nation One Ration card योजना क्या है ? 
what is One Nation one Ration card Scheme in india
One Nation One Ration Card Scheme

One Nation One Ration Card कब से है लागू ?

इस योजना को सरकार के द्वारा पिछले साल पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर महाराष्ट्र और गुजरात एवं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच शुरू किया था | दरसल आपकी मालूम होगा कि राशनकार्ड राज्य सरकार के द्वारा जारी किये जाते हैं | राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्ड जारी होने से निहित था, कि आप सम्बन्धित राज्य में नामित दुकान से ही राशन ले सकते थे| 

कैसे मिलेगा लाभ ?

केंद्र सरकार की One Nation one Ration कार्ड की शुरुआत देश में 12 राज्यों से होगी | इसमें तेलगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा राजस्थान, केरल, कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा और झारखण्ड शामिल हैं | जरुरतमंद को ePos ( Electronic Point sale Device  ) पर Biometric Aadhar के Authentication के बाद ही राशन मिल पायेगा | One nation one Ration योजना के शुरू में सिर्फ उन दुकानों से Rashan मिलेगा | जिन सरकारी दुकानों पर Electronic point sale की सुबिधा हो |

May 13, 2020

टूर ऑफ़ ड्यूटी क्या है , क्या आम आदमी भी ज्वाइन कर सकता है आर्मी


  • Indian Army  tour of Duty 
  • प्रस्ताव के पास होने पर आम आदमी कर सकेंगे सेना ज्वाइन 
  • Tour of Duty प्रस्ताव के पास होने के बाद सेना में आदमी की जोनिंग का सपना पूरा 

जल्द ही आपका भारतीय सेना में जॉब ( Job in Indian Army )  करने का सपना पूरा हो सकता है | कुछ मीडिया रिपोर्ट के मिताबिक भारतीय सेना ( Indian Army ) एक ऐसे प्रस्ताव पर बिचार कर रही है | जिसके द्वारा आम आदमी भी भारतीय सेना में 3 साल के लिए नौकरी कर सकेगा |  प्रस्ताव पास होने के बाद आम आदमी का भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना पूरा हो जायेगा | 
What is tour of Duty indian Army
Tour of Duty indian Army


क्या है टूर ऑफ़ ड्यूटी ? (What is tour of duty? ) 

आपके सपने को पूरा करने के लिए सेना के द्वारा एक प्रस्ताव पर बिचार किया जा रहा है | जिसका नाम है " टूर ऑफ़ ड्यूटी " 'Tour of Duty' ANI सूत्रों के हवाले से खबर में इस बात का जिक्र किया गया है | रिपोर्ट के मुताबिक Tour of duty प्रस्ताव के पास होने के बाद आम भारतीय नागरिक, सेना के पद के लिए आवेदन कर सकेगा | जिसका कार्यकाल 3 साल का होगा | दरसल Tour of duty प्रस्ताव पर मीडिया में चर्चाएँ तेज हो चुकी है | सेना के द्वारा इस प्रस्ताव पर कब तक अमल किया जा सकता है | इसकी कोई जानकारी नहीं है | 


Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...