Translate

Showing posts with label atm frauds complaints number. Show all posts
Showing posts with label atm frauds complaints number. Show all posts

May 15, 2020

क्या है One Nation One Ration Card Yojana ? जानिए Ration Card Portability

  • One Nation One Ration Card योजना 
  • देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन
  • देश में लागू होगी राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी 
One nation One Ration Card में सार्वजनिक वितरण से देश की 83 फीसदी को आबादी को कवर किया जा सकेगा |  One nation one Ration कार्ड योजना से देश में 23 राज्य की 67 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा | माना जा रहा है, देश में अगस्त 2020 तक राष्ट्रीय स्तर पर Ration Card Portability Schame में कवर किया जायेगा | 
एक तरह से देख जाये तो One Nation One Ration Card Scheme से देश के करोड़ों जरुरत मंद लोगों का फायदा होने की उम्मीद है | एक देश एक राशनकार्ड योजना  ( One Nation One Ration Card Scheme ) में एक बार राशन कार्ड बनने के बाद आप देश के किसी भी प्रदेश में आसानी से राशन ले सकेंगे |
  उदाहण के लिए अगर आप Hariyana के निवासी हैं|  और आप Hariyan में राशनकार्ड बनवा चुके हैं | काम करने की इच्छा लेकर आप किसी दुसरे प्रदेश  में हैं |और आपको राशन की जरुरत है, तो आप क्या करेंगे | अभी तक आपको राशन सरकारी दुकान से नहीं मिलता था | लेकिन आप अब राशन कार्ड की पोर्टेबिलिटी की सुबिधा के तहत | राशन कार्ड को हरियाणा  से राजस्थान में पोर्टेबिलिटी के लिए  आवेदन कर पाएंगे | एक तरह से देखा जाये तो यह सुविधा Mobile number portebility  की तरह होगी | सायद अब आप समझ गए होंगे की One Nation One Ration card योजना क्या है ? 
what is One Nation one Ration card Scheme in india
One Nation One Ration Card Scheme

One Nation One Ration Card कब से है लागू ?

इस योजना को सरकार के द्वारा पिछले साल पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर महाराष्ट्र और गुजरात एवं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच शुरू किया था | दरसल आपकी मालूम होगा कि राशनकार्ड राज्य सरकार के द्वारा जारी किये जाते हैं | राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्ड जारी होने से निहित था, कि आप सम्बन्धित राज्य में नामित दुकान से ही राशन ले सकते थे| 

कैसे मिलेगा लाभ ?

केंद्र सरकार की One Nation one Ration कार्ड की शुरुआत देश में 12 राज्यों से होगी | इसमें तेलगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा राजस्थान, केरल, कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा और झारखण्ड शामिल हैं | जरुरतमंद को ePos ( Electronic Point sale Device  ) पर Biometric Aadhar के Authentication के बाद ही राशन मिल पायेगा | One nation one Ration योजना के शुरू में सिर्फ उन दुकानों से Rashan मिलेगा | जिन सरकारी दुकानों पर Electronic point sale की सुबिधा हो |

May 12, 2020

Tips : ATM Card फ्रोड लेनदेन से कैसे बचें | जानिए कुछ जरुरी बातें ......

बैंक के द्वारा अपने गाहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखा कर वैसे तो बहुत सारे कदम उठाये जाते हैं | बैंक कस्टमर को एटीएम कार्ड से लेन देन को सुरक्षित बनाने के लिए कस्टमर के साथ जरुरी टिप्स शेयर करती रहती हैं | लेकिन फिर भी एटीएम कार्ड ( ATM Card / Debit Card ) और इन्टरनेट बैंकिंग Internet Banking के मध्यम से फ्रोड होने की खबरें सामने आती रहती हैं | आपकी एक छोटी सी गलती आपके बैंक अकाउंट ( Bank Account ) को खाली कर देती है | इस पोस्ट में हम आपको बैंक खाता को सुरक्षित कैसे रखे ( How to secure bank account )  के बारे में बताने वाले हैं | अपनी पोस्ट में आपको Bank ATM Card से सुरक्षित लेनदेन के बारे में कुछ टिप्स बताएँगे ( How to secure transactions with ATM ) |  साथ डिजिटल लेनदेन ( Secure Digital transactions )  का सुरक्षित तरीका क्या है ? यह भी जानकारी देंगे |
How to secure transactions with ATM
How to secure transactions with ATM

ATM Card फ्रोड लेनदेन से बचने का तरीका क्या है ?

अगर यहाँ बात एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड ( ATM Card / Debit Card ) की करें तो आपकी एक छोटी सी गलती आपके अकाउंट को खाली कर सकती है | आपके साथ ATM card / Debit card को सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर रहे हैं | इन टिप्स को फॉलो कर आप किसी हद तक आपके ATM कार्ड और DEBIT कार्ड की लेनेदेन को सुरक्षित रख सकते हैं | आपके मन में यही सवाल होगा की एटीएम कार्ड से सुरक्षित लेनदेन कैसे करें ? ( How to secure transaction with ATM Card? )


अगर आप एटीएम से सुरक्षित लेनदेन करना चाहते हैं | आप आपका पासवर्ड किसी दुसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करें

  • आपको याद रखना है की एटीएम से लेनदेन के समय आपका पासवर्ड कोई न देखे | 
  • समय समय पर आपको चाहिए, आप आपके एटीएम कार्ड का पासवर्ड बदलते रहें |
  • एटीएम पासवर्ड चार अंक का होता है | आपके मोबाइल नंबर या जन्मतिथि के ऊपर न बनायें | 
  • एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड के पिन को उसके साथ न रखें | 
  • पासवर्ड को एटीएम के कवर या एटीएम पर लिखने की गलती न करें | 
  • बैंक से आपको कॉल कर ATM की जानकारी मांगे तो आप उसे न दें | क्योंकि बैंक कभी भी आपके एटीएम और डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगता | 
  • एटीएम मशीन से पैसे निकलते समय ध्यान दें की आपके एटीएम पिन को कोई न देखे | 
  • ध्यान रखें कि एटीएम में ग्रीन लाइट होने के बाद ही एटीएम कार्ड मशीन में डालें | 
  • एटीएम से निकली पर्ची को एटीएम रूम में न फेंके |
  • मॉल आदि पर कार्ड स्वाइप करते समय विशेष सावधानी का प्रयोग करें | आपके कार्ड पर अंकित जानकारी कोई कॉपी न करें 
  • एटीएम कार्ड का फोटो किसी के साथ शेयर न करें | 
  • कार्ड खोने के बाद उसे तुरंत बैंक में कॉल कर बंद करवा दें | वहीँ नया कार्ड मिलने के बाद पुराने कार्ड को ब्लाक करवा दें | 
  • लेनदेन करते समय यदि आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं , और मशीन से बहार नहीं निकले तो नोटिस बोर्ड पर लिखे नंबर कर तुरंत कॉल कर सूचना दें | 

Jan 22, 2020

अपने SBI ATM Card को online Activate कैसे करें ........


बैंक की तरफ से अपने ग्राहक की सुरक्षा के लिए नए नए ऑप्शन लेकर आता है | इसी क्रम में देश का सबसे बड़ा बैंक SBI ने अपने कस्टमर की सुबिधा के लिए एक नया मोड लेकर आया है|  बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए SBI की यह खास सुबिधा है | SBI ATM कार्ड धारक अब घर बैठे अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकेंगे | 

SBI ATM Card एक्टिवेट कैसे करें ?


  1. ग्राहक को अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने केलिए SBI की
    ओफिसिअल वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना होगा 
  2. इसके बाद e-Services पर क्लिक करें 
  3. ATM Card Service पर क्लिक करें 
  4. अगले क्षण आपको आपके एटीएम कार्ड का नंबर देना होगा | अपने एटीएम का 16 अंक का नंबर दर्ज करें 
  5. Activate आप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको ब्रांच और खाता सम्बन्धी जाँच देखें और कन्फर्म कर क्लिक करें | 
  6. अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा | OTP भरने के बाद फिर से कन्फर्म कर क्लिक करें 
  7. इस प्रोसेस के बाद आपका एटीएम सफलता पूर्वक एक्टिवेट हो जायेगा | 

Dec 29, 2019

आपके पर्स में रखा आपका ATM Card सुरक्षित नहीं है | जानें कैसे ............




इन दिनों सोशल मिडिया पर एक सन्देश viral हो रहा है | जिसमें RFID सायबर फ्राड के बारे में बताया जा रहा है| viral video में फ्राड से बचने का तरीका बताया जा रहा है| इस विडियो के बारे में बताया जा रहा है,कि कैसे आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है| इस विडियो का उद्देश्य लोगों को जागरूक करने का है| ताकि लोग इस तरह के जालसाज से बच सकें|
RFID साइबर फ्रॉड क्या है ?
RFID को Radio Frequency Identification (RFID)
कहा जाता है| ये एटीएम कार्ड स्किमिंग है| आपको बतादें कि नए कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से दो हजार रुपए तक की शॉपिंग के लिए, ATM PIN या OTP की जरूरत नहीं होती है| बस कार्ड को स्वाइप मशीन के पास लेने जाने पर ही पेमेंट हो जाता है| ये कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) को सपोर्ट करते हैं|
कैसे हो सकते हैं? शिकार 
RFID एटीएम कार्ड स्किमिंग करने वाले लोग स्वाइप मशीन को किसी सख्श के वॉलेट के पास ले जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें, मशीन 4 से 5 सेंटीमीटर की दूरी से ही उस कार्ड को कैच कर लेती है| फिर मशीन में तय अमाउंट डालकर पेमेंट कर लिया जाता है। इस तरह का फ्रॉड चलते-फिरते या फिर खड़े हुए लोगों के साथ भी हो जाता है|

क्या हैं? फ्रॉड से बचने के उपाए
  • अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को एल्युमिनिय फॉइल में लपेटकर रखें। ये RFID फ्रीक्वेंसी  ब्लॉक करता है।
  • अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को RFID फ्रीक्वेंसी को ब्लॉक करने वाले पाउच में रखें।
  • RFID फ्रीक्वेंसी ब्लॉक करने वाले वॉलेट का इस्तेमाल करें।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...