Translate

Showing posts with label atm deposit. Show all posts
Showing posts with label atm deposit. Show all posts

Dec 29, 2019

आपके पर्स में रखा आपका ATM Card सुरक्षित नहीं है | जानें कैसे ............




इन दिनों सोशल मिडिया पर एक सन्देश viral हो रहा है | जिसमें RFID सायबर फ्राड के बारे में बताया जा रहा है| viral video में फ्राड से बचने का तरीका बताया जा रहा है| इस विडियो के बारे में बताया जा रहा है,कि कैसे आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है| इस विडियो का उद्देश्य लोगों को जागरूक करने का है| ताकि लोग इस तरह के जालसाज से बच सकें|
RFID साइबर फ्रॉड क्या है ?
RFID को Radio Frequency Identification (RFID)
कहा जाता है| ये एटीएम कार्ड स्किमिंग है| आपको बतादें कि नए कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से दो हजार रुपए तक की शॉपिंग के लिए, ATM PIN या OTP की जरूरत नहीं होती है| बस कार्ड को स्वाइप मशीन के पास लेने जाने पर ही पेमेंट हो जाता है| ये कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) को सपोर्ट करते हैं|
कैसे हो सकते हैं? शिकार 
RFID एटीएम कार्ड स्किमिंग करने वाले लोग स्वाइप मशीन को किसी सख्श के वॉलेट के पास ले जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें, मशीन 4 से 5 सेंटीमीटर की दूरी से ही उस कार्ड को कैच कर लेती है| फिर मशीन में तय अमाउंट डालकर पेमेंट कर लिया जाता है। इस तरह का फ्रॉड चलते-फिरते या फिर खड़े हुए लोगों के साथ भी हो जाता है|

क्या हैं? फ्रॉड से बचने के उपाए
  • अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को एल्युमिनिय फॉइल में लपेटकर रखें। ये RFID फ्रीक्वेंसी  ब्लॉक करता है।
  • अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को RFID फ्रीक्वेंसी को ब्लॉक करने वाले पाउच में रखें।
  • RFID फ्रीक्वेंसी ब्लॉक करने वाले वॉलेट का इस्तेमाल करें।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...