Translate

Apr 4, 2020

SBI अपने ग्राहकों को घर पर देगी ये सुविधा, जानिए


SBI DOOR STEP SERVICE

इस समय देश में कोरोना काल चल रहा है | देश को पूरी तरह से लॉकडाउन पर है | कुछ जरुरी दुकानें, बैंक,हॉस्पिटल और मेडिकल ही खुले है | इस कोरोना काल में ग्रहकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI ) ने बैंक की कुछ चुनिन्दा सुबिधाओं को , ग्राहक के घर बैंकिंग कार्य निपटाने की घोषणा की है | घर पर बैंकिंग कार्य केवल उन जरुरत मंद लोगों के लिए है, जो बैंक पहुँचने में असमर्थ है | इसे में अगर  ग्राहकों को नगदी की जरूरत है तो बैंक नगदी को आपके घर डिलेवरी करने को तैयार है |
        — State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 3, 2020
ये भी पढ़िए - 


SBI DOOR STEP SERVICE की कुछ ख़ास बातें -
    • यह सुबिधायें केवल दिव्यांग और सीनियर सिटिजन के लिए ही हैं | SBI DOOR STEP सर्विस में नगदी लेनदेन, चेक डिपाजिट , टर्म डिपाजिट एडवाइस की डिलीवरी और KYC DOCUMENT देने जैसी सुबिधायें उपलब्ध  हैं | 
    • SBI DOOR STEP SERVICE की सुबिधा के लिए कस्टमर को SBI TOLL FREE NO. 1800111103 पर रेक्युस्ट की जा सकती है | 
    • इसके लिए आपको आपका अकाउंट नंबर और कुछ जरुरी जानकारी साझा करनी होगी | सर्विस के लिए आपका Ragistretion आपकी होम ब्रांच पर होगा |

2 comments:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...