इस समय देश में कोरोना काल चल रहा है | देश को पूरी तरह से लॉकडाउन पर है | कुछ जरुरी दुकानें, बैंक,हॉस्पिटल और मेडिकल ही खुले है | इस कोरोना काल में ग्रहकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI ) ने बैंक की कुछ चुनिन्दा सुबिधाओं को , ग्राहक के घर बैंकिंग कार्य निपटाने की घोषणा की है | घर पर बैंकिंग कार्य केवल उन जरुरत मंद लोगों के लिए है, जो बैंक पहुँचने में असमर्थ है | इसे में अगर ग्राहकों को नगदी की जरूरत है तो बैंक नगदी को आपके घर डिलेवरी करने को तैयार है |
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 3, 2020
In light of COVID-19 lockdown, the #SBI team from Bengaluru started two mobile ATMs to ensure seamless banking experience for people staying indoors. The team also spread awareness about this special service by arranging for Press coverage.#ProudSBI #SBICares #COVID19 pic.twitter.com/YBLZYNTZzY
ये भी पढ़िए -
SBI DOOR STEP SERVICE की कुछ ख़ास बातें -
- यह सुबिधायें केवल दिव्यांग और सीनियर सिटिजन के लिए ही हैं | SBI DOOR STEP सर्विस में नगदी लेनदेन, चेक डिपाजिट , टर्म डिपाजिट एडवाइस की डिलीवरी और KYC DOCUMENT देने जैसी सुबिधायें उपलब्ध हैं |
- SBI DOOR STEP SERVICE की सुबिधा के लिए कस्टमर को SBI TOLL FREE NO. 1800111103 पर रेक्युस्ट की जा सकती है |
- इसके लिए आपको आपका अकाउंट नंबर और कुछ जरुरी जानकारी साझा करनी होगी | सर्विस के लिए आपका Ragistretion आपकी होम ब्रांच पर होगा |
SBI Cares: #FIGHTCOVID
SBI teams on ground not only serving the customers vis branches, ATMs and CSP outlets, following social distancing, also serving doorstep for elderly customers braving hardships. Proud to be part of Nation’s fight against COVID19. @TheOfficialSBI pic.twitter.com/XsHvUNBtbX
— Ravindra Gandrakota (@rngandrakota) April 3, 2020
- इस सुविधा के लिए ग्राहक को गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 60रूपये GST शुल्क अलग से देना होगा| जबकि वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपये, gst शुल्क अलग से देना होगा |
- यह सुविधा केवल KYC update खाता धारक को होम ब्रांच के पांच किलोमीटर के दायरे में दी जाएगी |
- नगदी लेनदेन पासबुक या चेक के जरिये ही किया जा सकेगा |
- देश में चल रहे कोरोना काल के चलते बैंक ने अपने ऑफिस समय को की कम कर दिया है |
- बैंक पूरी तरह से ध्यान रख रही है की बैंक में किसी भी तरह की कोई भीड़भाड़ ना हो | बैंक ने अपने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है| जब तक कोई जरुरी काम न हो तो बैंक न आयें |
If you are looking for SBI Balance Check Number then go through the link and there are 6 methods.
ReplyDeleteThank you so much for comment
Delete