Translate

Apr 1, 2020

Whatsapp आने वाले हैं, नए फीचर एक समय के बाद सन्देश डिलीट

whatsapp  update

लोगों के बीच इंस्टेंट विडियो सन्देश, फोटो, और अधिक फीचर के साथ Whatsapp लोगों की पहली पसंद बन गया | कहने को कुछ भी परन्तु इस app ने एंड्राइड मोबाइल यूजर के बीच क्रांति ला दी | वीडियो फीचर के जरिये Whatsapp ने अपनों के बीच की दुरी कम कर दी |

यह भी पढ़ें -
इस समय Whatsapp पर facebook का स्वामित्व है | इंस्टेट सन्देश भेजने की बजह से यूजर की पहली पसंद बन चूका यह App अपने फीचर में लगातार अपडेट कर रहा है | लगातार फीचर में अपडेट की कड़ी में whatsapp expring मेसेज को अपडेट करने जा रहा है | जिसमे एक निश्चित समय के आपका संदेश स्वत: डिलीट हो जायेगा| एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही यह फीचर अपडेट होता है | आपको  whatsapp में चैट के दौरान टाइमर आइकॉन दिखाई देने लगेगा | 

इसके अलाबा whatsapp एक ने फीचर और ऐड करने जा रहा है | जो शायद आपके बहुत ही काम का साबित हो सकता है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक whatsapp को मल्टीपल डिवाइस में लोगिन करने की टेस्टिंग चालू है | जल्द ही फीचर आपके मोबाइल पर भी  उपलब्ध होगा| 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...