लोगों के बीच इंस्टेंट विडियो सन्देश, फोटो, और अधिक फीचर के साथ Whatsapp लोगों की पहली पसंद बन गया | कहने को कुछ भी परन्तु इस app ने एंड्राइड मोबाइल यूजर के बीच क्रांति ला दी | वीडियो फीचर के जरिये Whatsapp ने अपनों के बीच की दुरी कम कर दी |
यह भी पढ़ें -
इस समय Whatsapp पर facebook का स्वामित्व है | इंस्टेट सन्देश भेजने की बजह से यूजर की पहली पसंद बन चूका यह App अपने फीचर में लगातार अपडेट कर रहा है | लगातार फीचर में अपडेट की कड़ी में whatsapp expring मेसेज को अपडेट करने जा रहा है | जिसमे एक निश्चित समय के आपका संदेश स्वत: डिलीट हो जायेगा| एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही यह फीचर अपडेट होता है | आपको whatsapp में चैट के दौरान टाइमर आइकॉन दिखाई देने लगेगा |
इसके अलाबा whatsapp एक ने फीचर और ऐड करने जा रहा है | जो शायद आपके बहुत ही काम का साबित हो सकता है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक whatsapp को मल्टीपल डिवाइस में लोगिन करने की टेस्टिंग चालू है | जल्द ही फीचर आपके मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा|
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation