चीन से शुरू होने के बाद दुनिया में फैले कोरोना वायरस की वजह से हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवां चुके हैं | इसे में अमेरिकी सरकार के दो शीर्ष विज्ञानकों ने कहा है कि Covide-19 महामारी की बजह से अमेरिका में दौ लाख लोगों की जान जा सकती है|
व्हाइट हॉउस टास्क फ़ोर्स के सदस्य एंथनी फौसी और डेबोराह बिरक्स ने यह बताया की अमेरिका में दौ लाख से अधिक मौतों की संभावनाएं हैं | बिरक्स ने सोशल डिस्टेंस को अच्छी रणनीति के तौर पर बताया | साथ ही देश की जनता को सोशल डीसटेंसिंग रखने की अपील की | बिरक्स ने आगे कहा है की इसके लिए कोई जादू का टिका नहीं है | जिससे कोरोना को मात दी जा सके |
यह भी पढ़ें -
ट्रंप ने देशवाशियों को किया आगाह | आने वाले दो सप्ताह "बहुत दर्दनाक "
अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में रहने वाले सभी नागरिकों को आगाह किया है की देश में कोरोना का कहर अपने चरम पर है| अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलबार को प्रेस कांफ्रेसं कर कहा है, प्रत्येक अमेरिकी नागरिक आने वाले दौ हफ़्तों के लिए तैयार रहें | ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों को संबोंधित करते हुए कहा है सुरंग के अंत में रोशनी दिखा रही है| लेकिन आने वाले दो सप्ताह बहुत ही दर्दनाक हैं |
अभी तक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 188,578 केस , वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 4,054 तक पहुँच चुकी है | वहीँ दूसरी तरफ 7,251 लोगों का इलाज संभव हो सका है |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation