एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के प्लान की वैधता को 17 अप्रेल तक बढाने का ऐलान किया है | प्रीपेड प्लान की वैधता ख़त्म होने के बाद भी अपने Airtel नंबर को 17 अप्रेल तक इस्तेमाल कर सकते हैं | साथ ही टेलिकॉम ओपरेटर का कहना है की वैधता के साथ यूजर को 10 रुपये का टॉक टाइम भी दिया जायेगा आपको बतादें कि दो दिन पहले TRAI ने सभी टेलिकॉम कम्पनियों को पत्र लिखकर यूजर के सिम कार्ड की वैधता बढ़ाने को कहा था
यह भी पढ़ें -
देश में चल रहे लॉक डाउन के चलते यूजर की समस्याओं को देखते हुए, TRAI के द्वारा यह फैसला लिया गया था इसे में TRAI और टेलिकॉम कम्पनियां यूजर को प्रभावित नहीं करना चाहती थीं | इस समय एयरटेल के द्वारा 8 करोड़ प्रीपेड ग्राहकों की वैधता और टॉक-टाइम में 17 अप्रेल तक के लिए वृद्दि की जाएगी|
यह भी पढ़ें -
एयरटेल के द्वारा अपने ग्राहकों की वैधता बढाने के बाद वोडाफोन और आईडिया भी अपने यूजर की वैधता में वृद्दि कर चुके हैं | वोडाफोन और आईडिया यूजर के लिए भी यह खुश खबर है की अगर उनका रिचार्ज ख़त्म हो जाने के बाद भी अपने मोबाइल की कॉल को 17 अप्रेल तक के लिए सुुुना जा सकता हैै
thank of TRAI and telecom company . extend validity
ReplyDeleteTri good work for indian people's
Delete