Translate

Showing posts with label usa coronavirus news. Show all posts
Showing posts with label usa coronavirus news. Show all posts

Apr 26, 2020

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दी सलाह, दुनिया भर के डॉक्टर हैरान | अमेरिका में उठाया लोगों ने यह कदम

दुनिया में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम सरकारों के द्वारा काम किया जा रहा हैं | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान से सबको चौंका दिया | आपको बतादें की अक्सर डोनाल्ड ट्रंप अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं | लेकिन इस बयांन को लेकर तो दुनिया के डॉक्टर भी चकित रह गए | उनके इस बयान का लोगों की जिन्दगी पर क्या असर पड़ेगा यह नहीं सोचा था | न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक कई अमेरिका वसियों ने ट्रंप की सलाह मानकर कदम उठाकर उनके द्वारा बताया गया | नुस्खा भी आंजमालिया | आपको बतादें की बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने इसे एक मजाक करार देकर छुटकारा पाने की कोशिश की | 
फाइल फोटो 

दरसल अमरीकी राष्ट्रपति ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एक बयान जारी किया था | जिसमे उहोने कहा था की Lizol , Dettol जैसे रोगाणुओं को मारने वाले पदार्थ के निगलने से कोरोना वायरस मर जाता है | डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को मानकर  लोगों ने Dettol, Lizol और सफाई में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों का  करीबन ३० लोगों ने सेवन कर लिया | राष्ट्रपति का यह बयान लोगों की जिंदगी पर आ बना | कोरोना संकट के दौरान इस तरह के अजीबो गरीब सलाह को देख कर डॉक्टर भी चकित रह गए |
          वहीँ दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सफाई में इसे मजाक करार दे दिया | पत्रकारों के सवाल से घबराए डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस को बंद करने का ऐलान कर दिया है | ट्रंप ने कहा है की अब नियमित प्रेस वार्ता की जरूरत नहीं है | 
         ट्रंप ने अपने इस अजीबो गरीब कोरोना को लेकर दिए गए बयान से उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा | 

क्या आपको यह पढ़ना चाहिए - 



Apr 1, 2020

Covid-19 की बजह से अमेरिका में हो सकती है 2 लाख मौत: व्हाइट हाउस

Covid-19 America death


चीन से शुरू होने के बाद दुनिया में फैले कोरोना वायरस की वजह से हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवां चुके हैं | इसे में अमेरिकी सरकार के दो शीर्ष विज्ञानकों  ने कहा है कि Covide-19 महामारी की बजह से अमेरिका में दौ लाख लोगों की जान जा सकती है| 
व्हाइट हॉउस टास्क फ़ोर्स के सदस्य एंथनी फौसी और डेबोराह बिरक्स ने यह बताया की  अमेरिका में दौ लाख से अधिक मौतों की संभावनाएं हैं | बिरक्स ने सोशल डिस्टेंस को अच्छी रणनीति के तौर पर बताया | साथ ही देश की जनता को सोशल डीसटेंसिंग  रखने की अपील की | बिरक्स  ने आगे कहा है की इसके लिए कोई जादू का टिका नहीं है | जिससे कोरोना को मात दी जा सके | 

यह भी पढ़ें - 
covide 19: tramp say next 2 week dangerous of america

ट्रंप ने देशवाशियों को किया आगाह | आने वाले दो सप्ताह "बहुत दर्दनाक "
अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में रहने वाले सभी नागरिकों को आगाह किया है की देश में कोरोना का कहर अपने चरम पर है| अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलबार को प्रेस कांफ्रेसं कर कहा है, प्रत्येक अमेरिकी नागरिक आने वाले दौ हफ़्तों के लिए तैयार रहें | ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों को संबोंधित करते हुए कहा है सुरंग के अंत में रोशनी दिखा रही है| लेकिन आने वाले दो सप्ताह बहुत ही दर्दनाक हैं | 
अभी तक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 188,578 केस , वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 4,054 तक पहुँच चुकी है | वहीँ दूसरी तरफ 7,251 लोगों का इलाज संभव हो सका है |

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...