Translate

Showing posts with label how to start coronavirus in china. Show all posts
Showing posts with label how to start coronavirus in china. Show all posts

Apr 26, 2020

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दी सलाह, दुनिया भर के डॉक्टर हैरान | अमेरिका में उठाया लोगों ने यह कदम

दुनिया में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम सरकारों के द्वारा काम किया जा रहा हैं | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान से सबको चौंका दिया | आपको बतादें की अक्सर डोनाल्ड ट्रंप अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं | लेकिन इस बयांन को लेकर तो दुनिया के डॉक्टर भी चकित रह गए | उनके इस बयान का लोगों की जिन्दगी पर क्या असर पड़ेगा यह नहीं सोचा था | न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक कई अमेरिका वसियों ने ट्रंप की सलाह मानकर कदम उठाकर उनके द्वारा बताया गया | नुस्खा भी आंजमालिया | आपको बतादें की बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने इसे एक मजाक करार देकर छुटकारा पाने की कोशिश की | 
फाइल फोटो 

दरसल अमरीकी राष्ट्रपति ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एक बयान जारी किया था | जिसमे उहोने कहा था की Lizol , Dettol जैसे रोगाणुओं को मारने वाले पदार्थ के निगलने से कोरोना वायरस मर जाता है | डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को मानकर  लोगों ने Dettol, Lizol और सफाई में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों का  करीबन ३० लोगों ने सेवन कर लिया | राष्ट्रपति का यह बयान लोगों की जिंदगी पर आ बना | कोरोना संकट के दौरान इस तरह के अजीबो गरीब सलाह को देख कर डॉक्टर भी चकित रह गए |
          वहीँ दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सफाई में इसे मजाक करार दे दिया | पत्रकारों के सवाल से घबराए डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस को बंद करने का ऐलान कर दिया है | ट्रंप ने कहा है की अब नियमित प्रेस वार्ता की जरूरत नहीं है | 
         ट्रंप ने अपने इस अजीबो गरीब कोरोना को लेकर दिए गए बयान से उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा | 

क्या आपको यह पढ़ना चाहिए - 



Apr 6, 2020

कैसे फैला Coronavirus, ब्रिटेन को मिली ख़ुफ़िया रिपोर्ट

coronavirus lab


कोरोना वायरस इतना खरनाक हो चूका है | कि लगभग  पूरी दुनिया इसके संक्रमण के घेरे में आ चुकी है | कोरोना का संक्रमण अब तक 208 देशों में  फ़ैल चूका है | WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 1,136851 कोरोना वायरस के कन्फर्म केस है | वैस्वक स्तर की इस महामारी की बजह से 62,955 लोग अपनी जान चुके हैं | अभी भी कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं |  कोरोना महामारी के फैलने की बजह पर लगातार रिसर्च किये जा रहे हैं | हर बार कोरोना के फैलने के नए नए दावे सामने आते है | 
हर कोई कोरोना वायरस फैलने की बजह जानना चाहता है | कई देशों की सरकारों के द्वारा कोरोना वायरस कैसे फैला, पर दावे किये जा चुके है | ऐसे में ब्रिटेन ने ख़ुफ़िया सूत्रों के द्वारा मिली जानकरी को लेकर कोरोना महामारी के फ़ैलाने की बजह का नया दावा किया है| डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का फैलाना वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब ही है| रिपोर्ट के मुताबिक यह भी दावा किया जा रहा है,कि कोरोना वायरस मनुष्यों में जवारों के द्वारा ही फैला है इसमें कोई संदेह नहीं है | लेकिन इसका सोर्स वुहान की वह लेब ही है | 

यह भी पढ़िय- 
Coronavirus के फैलने की कहानी क्या है?

वैज्ञानिकों के द्वारा वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब में दुसरे घातक वायरस पर रिसर्च के दौरान एक नया वायरस देखने को मिला | रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा वायरस पहले कभी नहीं देखा गया था | जेनेटिक सीक्केंस को देखने पर पता चलता है कि इस वायरस के सीक्केंस चमगादड़ के करीबी हैं | वैज्ञानिक इसमें सोर्स वायरस की समानत देख पा रहे थे | सोर्स वायरस भी चीन में खांसने और झींकने की वजह से ही चीन में 2002और 2003 फैला था | चीन में सोर्स वायरस ने भी 700 लोगों की जान ली थी | लैब से कोरोना वायरस रिलीज हो गया हो गया | 
दरसरल आपको बता दें, कि जिस जानवर मार्केट का जिक्र कोरोना वायरस के फैलने का बताया जा रहा है, वह वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब से महज 8 मील की दूरी पर है | इसे में वायरस किसी तरह से रिलीज होकर जानवर मार्केट के सम्पर्क में आ गया | 

क्या कोरोना की vaccine तैयार हुई ?

हालंकि covid 19 की vaccine का देशों के द्वारा रिसर्च किया जा रहा है | USA के द्वारा वैक्सीन को लेकर दावा किया गया है| परन्तु अभी USA में वैक्सीन का परिक्षण चालू है | वहीँ दूसरी तरफ चीन से अच्छी खबर आ रही है | दावा किया जा रहा है, कि उसने coronavirus की वैक्सीन को तैयार कर लिया है | जल्द ही देशों के लिए निर्यात करेगा | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...