Translate

Apr 6, 2020

कैसे फैला Coronavirus, ब्रिटेन को मिली ख़ुफ़िया रिपोर्ट

coronavirus lab


कोरोना वायरस इतना खरनाक हो चूका है | कि लगभग  पूरी दुनिया इसके संक्रमण के घेरे में आ चुकी है | कोरोना का संक्रमण अब तक 208 देशों में  फ़ैल चूका है | WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 1,136851 कोरोना वायरस के कन्फर्म केस है | वैस्वक स्तर की इस महामारी की बजह से 62,955 लोग अपनी जान चुके हैं | अभी भी कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं |  कोरोना महामारी के फैलने की बजह पर लगातार रिसर्च किये जा रहे हैं | हर बार कोरोना के फैलने के नए नए दावे सामने आते है | 
हर कोई कोरोना वायरस फैलने की बजह जानना चाहता है | कई देशों की सरकारों के द्वारा कोरोना वायरस कैसे फैला, पर दावे किये जा चुके है | ऐसे में ब्रिटेन ने ख़ुफ़िया सूत्रों के द्वारा मिली जानकरी को लेकर कोरोना महामारी के फ़ैलाने की बजह का नया दावा किया है| डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का फैलाना वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब ही है| रिपोर्ट के मुताबिक यह भी दावा किया जा रहा है,कि कोरोना वायरस मनुष्यों में जवारों के द्वारा ही फैला है इसमें कोई संदेह नहीं है | लेकिन इसका सोर्स वुहान की वह लेब ही है | 

यह भी पढ़िय- 
Coronavirus के फैलने की कहानी क्या है?

वैज्ञानिकों के द्वारा वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब में दुसरे घातक वायरस पर रिसर्च के दौरान एक नया वायरस देखने को मिला | रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा वायरस पहले कभी नहीं देखा गया था | जेनेटिक सीक्केंस को देखने पर पता चलता है कि इस वायरस के सीक्केंस चमगादड़ के करीबी हैं | वैज्ञानिक इसमें सोर्स वायरस की समानत देख पा रहे थे | सोर्स वायरस भी चीन में खांसने और झींकने की वजह से ही चीन में 2002और 2003 फैला था | चीन में सोर्स वायरस ने भी 700 लोगों की जान ली थी | लैब से कोरोना वायरस रिलीज हो गया हो गया | 
दरसरल आपको बता दें, कि जिस जानवर मार्केट का जिक्र कोरोना वायरस के फैलने का बताया जा रहा है, वह वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब से महज 8 मील की दूरी पर है | इसे में वायरस किसी तरह से रिलीज होकर जानवर मार्केट के सम्पर्क में आ गया | 

क्या कोरोना की vaccine तैयार हुई ?

हालंकि covid 19 की vaccine का देशों के द्वारा रिसर्च किया जा रहा है | USA के द्वारा वैक्सीन को लेकर दावा किया गया है| परन्तु अभी USA में वैक्सीन का परिक्षण चालू है | वहीँ दूसरी तरफ चीन से अच्छी खबर आ रही है | दावा किया जा रहा है, कि उसने coronavirus की वैक्सीन को तैयार कर लिया है | जल्द ही देशों के लिए निर्यात करेगा | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...