Translate

Showing posts with label coronavirus news hindi me. Show all posts
Showing posts with label coronavirus news hindi me. Show all posts

Apr 20, 2020

क्या रूप बदल रहा है कोरोना राक्षस, अभी तक वैक्सीन भी नहीं तैयार

coronavirus image
Coronavirus

दुनिया क अपनी चपेट लेना वाला कोरोना वायरस अब तक 1,65,229 लोगों की जान ले चूका है |वहीँ 24,06,745 positive सक्रमण के केस मिले हैं | आपको बता दें इस कोरोना राक्षस ने सबसे ज्यादा जान अमेरिका में ली है | अमेरिका में अब तक 41,114मौत हो चुकी है | यहाँ New York और new york City सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं | इस दौनों सिटी में लगभग 24 हजार मौत का आंकड़ा पहुँच चूका है | कोरोना वायरस के चलते यहाँ लोगों की जिन्दगी विल्कुल थम सी गई है | 
आइये अब बात करतें हैं भारत की, कोरोना राक्षस ने अब तक 17,265 लोगों को संक्रमण में ले चुका है, और 543  लोगों की जान भी चली गई | वहीँ राहत की बात भी है अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2547 को रिकवर किया जा चूका है | 

देश के मिडिया चैनल के द्वारा दावा किया जा रहा ही की कोरोना अपना रूप बदल रहा है | वहीँ समाचार पत्र अमर उजाला ने यह लिखा है की अगर कोरोना रूप बदलता है तो वैक्सीन तैयार करने में परेशानी होगी | दुनिया की निगाहें इस समय कोरोना वायरस को तोड़ने के लिए तैयार हो रहे वैक्सीन पर टिकी हैं | लेकिन अभी तक कोई भी देश कोरोना वायरस को तोड़ने की वैक्सीन तैयार नहीं कर पाया है | 
corona virus
क्या यह भी पढ़ना चाहिए - 


आइये जानते हैं | क्या कोरोना वायरस वास्तव में रूप बदल रहा है ? 

 एक दैनिक न्यूज़ पोर्टल की खबर और दैनिक समाचार पत्र में छापी गई खबर के अनुशार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया है, कि दिल्ली में कुछ ऐसे केस सामने आये हैं | जिनमे पहले लक्षण नहीं देखे गए थे |

इससे पहले भारतीय अनुसंधान के महामारी वैज्ञानिक विभाग केअध्यक्ष प्रधान वैज्ञानिक डॉ भोजराज सिंह ने भी एक प्रमुख अख़बार के माध्यम से कहा था | कि कोरोना वायरस में अपने आपको बदलने की अद्भुत क्षमता है | उन्होंने बताया था की इसका जीनोम छः जीन से बना है |

दैनिक भास्कर ने 18 अप्रेल को अपने न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से कोरोना के लक्षण में बदलाब की खबर को अपलोड किया था | जिसमे बताया की की इटली फ़्रांस और स्पेन के वैज्ञनिकों ने दावा किया है| कि पैरो के नील घाव का कनेक्शन  कोरोना वायरस के संक्रमण से हैं | इन सबके आलावा तमिलनाडु के विज्ञानिकों ने भी कोरोना वायरस के बदलने का भी दावा किया था | 

Covid 19 का बदलता रूप : क्या हो पायेगी कोरोना वैक्सीन की खोज 

विश्व को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस से, अब दुनिया को कोई देश नहीं बचा है | विश्व को कोरोना संक्रमण पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चूका है|  इस समय कोरोना को मात देने के लिए तैयार हो रही कोरोना की वैक्सीन पर दुनिया की निगाह टिकी हैं | वैज्ञानिको के द्वारा कोरोना वायरस पर लगातार रिसर्च किये जा रहें हैं | जिससे वैक्सीन बनाने में मदद मिल सके | लेकिन इस तरह कोरोना के रूप बदलने वाली ख़बरें चिंता में डाल देती हैं | मान लीजिये अगर कोरोना अपना रूप बदलता है तो सायद वैक्सीन मिलने में देरी हो सकती है |  लेकिन तब तक हमें कुछ ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है | 

Apr 6, 2020

कैसे फैला Coronavirus, ब्रिटेन को मिली ख़ुफ़िया रिपोर्ट

coronavirus lab


कोरोना वायरस इतना खरनाक हो चूका है | कि लगभग  पूरी दुनिया इसके संक्रमण के घेरे में आ चुकी है | कोरोना का संक्रमण अब तक 208 देशों में  फ़ैल चूका है | WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 1,136851 कोरोना वायरस के कन्फर्म केस है | वैस्वक स्तर की इस महामारी की बजह से 62,955 लोग अपनी जान चुके हैं | अभी भी कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं |  कोरोना महामारी के फैलने की बजह पर लगातार रिसर्च किये जा रहे हैं | हर बार कोरोना के फैलने के नए नए दावे सामने आते है | 
हर कोई कोरोना वायरस फैलने की बजह जानना चाहता है | कई देशों की सरकारों के द्वारा कोरोना वायरस कैसे फैला, पर दावे किये जा चुके है | ऐसे में ब्रिटेन ने ख़ुफ़िया सूत्रों के द्वारा मिली जानकरी को लेकर कोरोना महामारी के फ़ैलाने की बजह का नया दावा किया है| डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का फैलाना वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब ही है| रिपोर्ट के मुताबिक यह भी दावा किया जा रहा है,कि कोरोना वायरस मनुष्यों में जवारों के द्वारा ही फैला है इसमें कोई संदेह नहीं है | लेकिन इसका सोर्स वुहान की वह लेब ही है | 

यह भी पढ़िय- 
Coronavirus के फैलने की कहानी क्या है?

वैज्ञानिकों के द्वारा वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब में दुसरे घातक वायरस पर रिसर्च के दौरान एक नया वायरस देखने को मिला | रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा वायरस पहले कभी नहीं देखा गया था | जेनेटिक सीक्केंस को देखने पर पता चलता है कि इस वायरस के सीक्केंस चमगादड़ के करीबी हैं | वैज्ञानिक इसमें सोर्स वायरस की समानत देख पा रहे थे | सोर्स वायरस भी चीन में खांसने और झींकने की वजह से ही चीन में 2002और 2003 फैला था | चीन में सोर्स वायरस ने भी 700 लोगों की जान ली थी | लैब से कोरोना वायरस रिलीज हो गया हो गया | 
दरसरल आपको बता दें, कि जिस जानवर मार्केट का जिक्र कोरोना वायरस के फैलने का बताया जा रहा है, वह वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब से महज 8 मील की दूरी पर है | इसे में वायरस किसी तरह से रिलीज होकर जानवर मार्केट के सम्पर्क में आ गया | 

क्या कोरोना की vaccine तैयार हुई ?

हालंकि covid 19 की vaccine का देशों के द्वारा रिसर्च किया जा रहा है | USA के द्वारा वैक्सीन को लेकर दावा किया गया है| परन्तु अभी USA में वैक्सीन का परिक्षण चालू है | वहीँ दूसरी तरफ चीन से अच्छी खबर आ रही है | दावा किया जा रहा है, कि उसने coronavirus की वैक्सीन को तैयार कर लिया है | जल्द ही देशों के लिए निर्यात करेगा | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...