Translate

Showing posts with label SBI KI DOOR STEP SERVICE. Show all posts
Showing posts with label SBI KI DOOR STEP SERVICE. Show all posts

Apr 4, 2020

SBI अपने ग्राहकों को घर पर देगी ये सुविधा, जानिए


SBI DOOR STEP SERVICE

इस समय देश में कोरोना काल चल रहा है | देश को पूरी तरह से लॉकडाउन पर है | कुछ जरुरी दुकानें, बैंक,हॉस्पिटल और मेडिकल ही खुले है | इस कोरोना काल में ग्रहकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI ) ने बैंक की कुछ चुनिन्दा सुबिधाओं को , ग्राहक के घर बैंकिंग कार्य निपटाने की घोषणा की है | घर पर बैंकिंग कार्य केवल उन जरुरत मंद लोगों के लिए है, जो बैंक पहुँचने में असमर्थ है | इसे में अगर  ग्राहकों को नगदी की जरूरत है तो बैंक नगदी को आपके घर डिलेवरी करने को तैयार है |
        — State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 3, 2020
ये भी पढ़िए - 


SBI DOOR STEP SERVICE की कुछ ख़ास बातें -
    • यह सुबिधायें केवल दिव्यांग और सीनियर सिटिजन के लिए ही हैं | SBI DOOR STEP सर्विस में नगदी लेनदेन, चेक डिपाजिट , टर्म डिपाजिट एडवाइस की डिलीवरी और KYC DOCUMENT देने जैसी सुबिधायें उपलब्ध  हैं | 
    • SBI DOOR STEP SERVICE की सुबिधा के लिए कस्टमर को SBI TOLL FREE NO. 1800111103 पर रेक्युस्ट की जा सकती है | 
    • इसके लिए आपको आपका अकाउंट नंबर और कुछ जरुरी जानकारी साझा करनी होगी | सर्विस के लिए आपका Ragistretion आपकी होम ब्रांच पर होगा |

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...