Translate

Showing posts with label what is Over draft facility. Show all posts
Showing posts with label what is Over draft facility. Show all posts

May 10, 2020

ओवरड्राफ्ट facility क्या है ? कौन ले सकता है ओवरड्राफ्ट सुविधा ?

आपके पास पैसा ख़त्म हो गया है और आपको पैसे की जरूरत है, तो घबराएँ नहीं | आपको आपकी बैंक से पैसे मिल सकते हैं | कैसे तो आपको बतादें की कई सरकारी और प्राइवेट बैंक " ओवरड्राफ्ट " ( Overdraft )  की सुविधा दे रही हैं | आप बैंक की ओवरड्राफ्ट सुबिधा  ( Overdraft facility ) के जरिये बैंक से पैसा ले सकते हैं | अब आप जानना चाहेगें की बैंक ओवरड्राफ्ट facility क्या है, ब्याज दर क्या है ? और कौन इस सुबिधा का लाभ ले सकता है |  तो आइये, सीधी और सरल भाषा में समझे | 




ओवरड्राफ्ट facility क्या है ? 

ओवरड्राफ्ट एक वित्तीय साधन है | जिसके द्वारा चालू खाता ( current acount ) , फिक्स्स डिपाजिट (  fixd Deposit )और वेतन खाता ( salary account ) से पैसा निकला जा सकता है | वहीँ कई बैंक बचत खाते पर पर भी ओवरड्राफ्ट फेसिलिटी उपलब्ध करा रहे हैं | मान लीजिये अगर आपका अकाउंट शून्य से नीचे भी चला जाता है | तो भी बैंक, ओवरड्राफ्ट के अंतर्गत आपको पैसा देगी | आपकी जानकारी के लिए बतादें, की ओवरड्राफ्ट की सीमा प्रत्येक बैंक ग्राहक के लिए अलग अलग होती है | यह  सिबिल स्कोर पर, बैंक के द्वारा निर्धारित की जाती है | बैंक के द्वारा ओवरड्राफ्ट के माध्यम से दी गई धनराशि पर आपको ब्याज सहित भुगतान करना पड़ता है |

कौन ले सकता है ओवरड्राफ्ट सुविधा ? 

ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए बैंक की जरुरी औपचरिकता पूरी होने के बाद ही बैंक आपको ओवरड्राफ्ट सुबिधा का लाभ देगी है | ओवरड्राफ्ट को देखा जाये तो एक तरह से लोन लेने जैसा ही है | आपका बैंक में सैलरी या करेंट अकाउंट या एफडी है, तो ओवरड्राफ्ट की सुबिधा लेना थोडा आसान हो जाता है | मान लीजिये अगर आपके पास इनमें से बैंक में कुछ नहीं है तो आपको कुछ एसेट्स गिरवी रखने पड़ेंगें | 

ओवरड्राफ्ट से  कितना पैसा ले सकते हैं ?

ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी के अंतर्गत आपको कितना पैसा देना है ? यह बैंक के द्वारा तय किया जाता है | यह आपके सिविल स्कोर, गिरवी रखने वाली वस्तु पर निर्भर करता है | अगर आपके पास सैलरी अकाउंट या एफडी है, तो आपको बैंक के द्वारा पैसे की लिमिट ज्यादा मिल सकती है | 

ओवरड्राफ्ट ब्याज दर क्या है ? 

ओवरड्राफ्ट की ब्याजदर की बाद करें, तो आप बैंक से जितनी अवधि के लिए पैसा ले रहे हैं | आपको उसी हिसाब से ब्याज देना है | मान लीजिये  आप एक महीने के लिए पैसा ले रहे है, तो आपको एक महीने का ही ब्याज देना होगा |  ओवरड्राफ्ट ब्याज दर आपकी गिरवीं रखने वाली वस्तु पर आधारित है ? ओवरड्राफ्ट ब्याजदर आपके एफडी या दूसरी गिरवी रखने वाली वस्तु पर ही तय होता है | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...