Digital होने की तरफ बढ़ते कदमऔर एक तरफ कोरोना वायरस के लॉक डाउन ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग की ओर प्रेरित किया है | देखा जाये तो लोगों के बीच Digital Banking का चलन बढ़ा है | कोरोना से बचने के लिए बैंक में केवल जरुरी सुविधाएँ ही उपलब्ध कराई जा रही हैं | बैंकों की एड्वाजरी में डिजिटल सेवाओं पर जोर दिया जा रहा है | Digital Banking को बढ़ावा देने के लिए HDFC BANK, ICICI BANK, KOTAK MAHINDRA BANK, RBL BANK AUR AXIS BANK ने फेसबुक के स्वामित्व वाली कम्पनी Whatsapp से हाथ मिला लिया है | अब ये बैंक Whatsapp पर आपको Digital Banking की सेवा देंगीं |
Whatsapp Banking क्या है ?
Whatsapp banking सुविधा HDFC BANK, ICICI BANK, KOTAK MAHINDRA BANK, RBL BANK और AXIS BANK के द्वारा जारी की गई है | बैंकों के अनुशार Whatsapp Banking ( Whatsapp Banking use ) के जरिये ग्राहक बचत खाते की बकाया राशि, अंतिम तीन ट्रांजेक्शन , क्रेडिट कार्ड लिमिट, ATM CARD / DEBIT CARD Unblock और Block से जुडी सुविधाओं का लाभ 24*7 ले सकते हैं | साथ ही आपके नजदीकी बैंक की जानकारी भी इस सोशल ऐप के जरिये ग्राहक घर बैठे प्राप्त कर पायेंगें |
Whatsapp banking कैसे चलाएं ? ( How to use Whatsapp Banking )
Whatsapp banking या digital banking का इस्तेमाल कैसे करना है | Whatsapp Banking के इस्तेमाल के लिए आपको क्या करना चाहिए यह आप जरुर जानलें | आपको इस पोस्ट में Whatsapp Banking से सम्बंधित जानकारी के बारे में बता रहे हैं | सबसे पहले आपको बतादें की Whatsapp Banking के इस्तेमाल के लिए बैंकों ने Whatsapp Number जारी किये हैं | आपके बचत खाते से संबधित जानकरी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको बैंकों के द्वारा जारी Whatsapp Number को Mobile में सेव करना होगा |Whatsapp Banking Number क्या है ?
Whatsapp Banking के इस्तेमाल के लिए अलग-अलग bank ने अलग-अलग Whatsapp Number जारी किये हैं | नीचे पोस्ट में हम ICICI Bank, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, Rbl Bank और Axis Bank के द्वारा जारी Whatsapp Number के बारे में बताने जा रहे हैं |यदि आपका बचत खाता ( Saving Account ) ICICI Bank में है और आप Whatsapp Banking का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको ICICI Bank का Whatsapp number 9324953001 आपके मोबाइल में सेव करना होगा | और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से Hi लिखकर भेजना होगा |
HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बैंक के द्वारा जारी किया गया Whatsapp 7065970659 पर बैंक की whatsapp के जरिये दी जाने वालीं सुविधाओं को 24/7*360 बैंक छुट्टी के दिनों भी लाभ ले सकते हैं |
rbl bank FB messenger ( RBL Bank Chat Pay ) की सुविधा पहले से ही उपलब्ध करा रहा है, तो वहीँ Axis बैंक Whatsapp Direct के नाम से ग्राहकों को जानकारी मुहैया करा रहा है|
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation