Translate

May 29, 2020

Whatsapp Messenger Room : Call कैसे करें? जानिए simple Trick

Facebook के स्वामित्व वाली Company Whatsapp से अब एक साथ ज्यादा लोगों के साथ Video Call कर सकते हैं | आपको बतादें Facebook ने अभी हाल में ही Messenger Rooms Feature की शुरुआत की थी | जैसे की हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में Whatsapp Messenger Rooms के बारे में भी बताया था | उस समय Whatsapp messenger Rooms टेस्टिंग में था | पहले Facebook और अब Whatsapp में भी फेसबुक ने Messenger Rooms Feature उपलब्ध करा दिया है | इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आप Whatsapp Messenger Rooms कैसे Create कर सकते हैं | Messenger Room से कितने लोगों को कॉल किया जा सकता है | 
how to create whatsapp messenger rooms
How to create whatsapp messenger rooms

Whatsapp Messenger Rooms : कितने लोगों के साथ कॉल कर सकते हैं ?

सबसे पहले आपको बतादें की Whatsapp messenger का स्वामित्व Facebook के पास है | हाल में ही facebook messenger में Create कर 50 से अधिक लोगों को एक साथ जोड़ Video call Conference की जा सके Features को update किया था | अब Facebook का यही Features Whatsapp Messenger Rooms में भी उपलब्ध होगा | Whatsapp के जरिये भी आप 50 से अधिक लोगों को जोड़कर video / Audio Call Confrence कर पाएंगे | आगे बताने वाले हैं की आप Whatsapp में messenger rooms कैसे बनायें ( Create ) 

Whatsapp Messenger Room कैसे बनाये | ( how to create whatsapp messenger rooms )

whatsapp messenger Room से video Call करने का तरीका क्या है? इसके लिए सबसे आपको बतादें की Whatsapp का Latest update होगा जरुरी है | whatsapp messenger से 50 अधिक लोगों को कॉल करने के लिए आपको कुछ Tips Follow करने होंगें | 
  1. यदि आप Old Whatsapp messenger का उपयोग कर रहें हैं तो उसे update करे लें |
  2. सबसे पहले आप Whatsapp Open करें 
  3. whatsapp open होने के बाद Call Tab पर जाएँ 
  4. Create a room Option पर टेप करें 
  5. Countinue in messenger पर टेप करें | 
  6. अब द्वारा से Create Rooms पर टेप कर उसे नाम दें |
  7. send link on Whatsapp पर क्लिक करें | Whatsapp app Restart होगा 
  8. अब लिंक को उन लोगों के साथ Share करें , जिनसे आप जुड़ना चाहते हैं |
इस लिंक के जरिये आप उन लोगों से जुड़ सकते हैं | जिनके साथ आप Video Call के जरिये जुड़ना चाहते हैं | जुड़ने के लिए सामने वाले व्यक्ति को लिंक पर click करते ही नया वेबसाइट ओपन होगा | और सामने वाला व्यक्ति आप से जुड़ सकता है | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...