Translate

May 27, 2020

Google Messenger App : जल्द दे सकता है | Whatsapp को टक्कर जानिए कैसे |

दुनिया का सबसे भरोसेमंद Google जल्द ही लाखों Android User के लिए नया messenger Application देने जा रहा है | Google messenger App में कुछ ऐसे features हो सकते हैं | जो आपके किये कुछ खास होंगें | आपको बतादें, कि Google Messenger app में Whatsapp की तुलना वाले features होंगे जिसमें इंस्टेंट सन्देश एंड टू एंड होगा | अगर एक तरह से देखा जाये तो google massenger की सीधी टक्कर whatsapp के साथ होगी |कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह App testing के लिए Android में Install दिया जा चूका है | Google messenger App की खास और बड़े features की बात करें तो इसमें RCS ( Rich Communication Service ) को support करने की बात कई जा रही है | 


what is google messenger features
Google Messenger App

Rich Communication Service क्या है ?

Rich Communication Service को आगे जानने से पहले यह जानना जरुरी है, कि इसकी  Sort Form ' RCS ' है | अब आपको बतादें की आपके सवाल में ही आपका जवाब छिपा है | सीधे तौर पर बात की जाये तो आपके द्वारा भेजे गए सन्देश प्राप्तकर्ता, नई तकनीकी के साथ प्राप्त कर सकेंगें | प्राप्तकर्ता को message high Resolution में प्राप्त होंगें | यानि आपके द्वारा भेजे गए Photos, GIFs और फाइल को अच्छी Quality के साथ सामने वाले को मिल जायेंगें | 
       आपको बतादें की Google अपने Android SMS ऐप संदेशों के साथ Android उपकरणों पर RCS का समर्थन करता है | 


Google messenger App Features क्या हैं ? 

Google messenger app में क्या feature होंगे और यह कैसे कम करेगा | इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है | हम आपको messenger के जिन feature के बारे में बात कर रहें हैं | वह केवल मीडिया रिपोर्ट पर आधारित हैं | आइये जानते हैं Google messenger के कुछ features 
  1. Whatsapp की तरह and-to-and के साथ ही RCS Technologie Features से लेस बताया जा रहा है | message को sender और Reciver के आलावा और कोई नहीं पढ़ सकेगा | 
  2. Google Messenger जल्द ही अपने यूजर की चैटिंग को अधिक मजेदार बनाने के लिए emoji Reactions feature की भी टेस्टिंग में लगा है | Google के इस सन्देश app में भी आपको whatsapp और facebook  की तरह दिखने वाले emoji मिल जायेंगें | 
  3. google के इस Messenger app में Dark mode Support भी उपलब्ध करा रहा है | एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Messenger app को 1 अरब से ज्यादा लोग Download कर चुके हैं | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...