कोरोना वायरस महामारी के दौरान uttarakhand secondary education board के द्वारा 10th और 12th की परीक्षाओं का आयोजन जून के बीच में किया जा सकता है | मीडिया Report के मुताबिक UBSE Board की परीक्षा 15 जून से 20 जून 2020 के बीच में आयोजन हो सकता है |
आपको बतादें की Coronavirus महामारी प्रकोप के चलते uttarakhand secondary education board Exam 2020 को स्थगित कर दिया था | एक प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल की खबर के अनुशार Board Exam को जून के 3 हफ्ते में आयोजित करने के लिए, प्रदेश के सभी जिला अधिकारीयों वीडियो कांफ्रेस के जरिये बात की जा चुकी है |
हालंकि अभी तक uttarakhand secondary education board के द्वारा अभी तक Exam को लेकर तरीक सामने नहीं आई है | लेकिन सूत्रों के मुताबिक मध्य जून में परीक्षाओं का आयोजन होगा | बताया जा रहा मध्य जून में परीक्षाओं का आयोजन होने की बजह जून के अंत में बारिश का होना भी बताया जा रहा | कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक जून के अंत में Uttarakhand में बर्षा होने की कही जा रही है |
बताया जा रहा है, कि Board के अंतिम निर्णय के बाद Exam की तरीक ( date ) को UBSE की Website पर upload किया जायेगा | परीक्षा से जुडी जानकारी को उम्मीदवार अधिकारिक website पर check कर पाएंगे |
आपको बतादें की Coronavirus महामारी प्रकोप के चलते uttarakhand secondary education board Exam 2020 को स्थगित कर दिया था | एक प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल की खबर के अनुशार Board Exam को जून के 3 हफ्ते में आयोजित करने के लिए, प्रदेश के सभी जिला अधिकारीयों वीडियो कांफ्रेस के जरिये बात की जा चुकी है |
Uttarakhand Secondary Education Board Exam date
|
हालंकि अभी तक uttarakhand secondary education board के द्वारा अभी तक Exam को लेकर तरीक सामने नहीं आई है | लेकिन सूत्रों के मुताबिक मध्य जून में परीक्षाओं का आयोजन होगा | बताया जा रहा मध्य जून में परीक्षाओं का आयोजन होने की बजह जून के अंत में बारिश का होना भी बताया जा रहा | कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक जून के अंत में Uttarakhand में बर्षा होने की कही जा रही है |
UBSE Board Result कब आ सकता है?
जैसे कि आपको बतादें, UBSE Board Exam 2020 की वकाया परीक्षाओं की तरीक ( Date ) का कोई ऐलान नहीं किया है | बारिस के चलते मध्य जून में परीक्षा के आयोजन के बाद UBSE Board Result 2020 को जुलाई में जारी किया जा सकता है |बताया जा रहा है, कि Board के अंतिम निर्णय के बाद Exam की तरीक ( date ) को UBSE की Website पर upload किया जायेगा | परीक्षा से जुडी जानकारी को उम्मीदवार अधिकारिक website पर check कर पाएंगे |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation