Translate

Showing posts with label google 3D features. Show all posts
Showing posts with label google 3D features. Show all posts

May 27, 2020

Google Messenger App : जल्द दे सकता है | Whatsapp को टक्कर जानिए कैसे |

दुनिया का सबसे भरोसेमंद Google जल्द ही लाखों Android User के लिए नया messenger Application देने जा रहा है | Google messenger App में कुछ ऐसे features हो सकते हैं | जो आपके किये कुछ खास होंगें | आपको बतादें, कि Google Messenger app में Whatsapp की तुलना वाले features होंगे जिसमें इंस्टेंट सन्देश एंड टू एंड होगा | अगर एक तरह से देखा जाये तो google massenger की सीधी टक्कर whatsapp के साथ होगी |कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह App testing के लिए Android में Install दिया जा चूका है | Google messenger App की खास और बड़े features की बात करें तो इसमें RCS ( Rich Communication Service ) को support करने की बात कई जा रही है | 


what is google messenger features
Google Messenger App

Rich Communication Service क्या है ?

Rich Communication Service को आगे जानने से पहले यह जानना जरुरी है, कि इसकी  Sort Form ' RCS ' है | अब आपको बतादें की आपके सवाल में ही आपका जवाब छिपा है | सीधे तौर पर बात की जाये तो आपके द्वारा भेजे गए सन्देश प्राप्तकर्ता, नई तकनीकी के साथ प्राप्त कर सकेंगें | प्राप्तकर्ता को message high Resolution में प्राप्त होंगें | यानि आपके द्वारा भेजे गए Photos, GIFs और फाइल को अच्छी Quality के साथ सामने वाले को मिल जायेंगें | 
       आपको बतादें की Google अपने Android SMS ऐप संदेशों के साथ Android उपकरणों पर RCS का समर्थन करता है | 


Google messenger App Features क्या हैं ? 

Google messenger app में क्या feature होंगे और यह कैसे कम करेगा | इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है | हम आपको messenger के जिन feature के बारे में बात कर रहें हैं | वह केवल मीडिया रिपोर्ट पर आधारित हैं | आइये जानते हैं Google messenger के कुछ features 
  1. Whatsapp की तरह and-to-and के साथ ही RCS Technologie Features से लेस बताया जा रहा है | message को sender और Reciver के आलावा और कोई नहीं पढ़ सकेगा | 
  2. Google Messenger जल्द ही अपने यूजर की चैटिंग को अधिक मजेदार बनाने के लिए emoji Reactions feature की भी टेस्टिंग में लगा है | Google के इस सन्देश app में भी आपको whatsapp और facebook  की तरह दिखने वाले emoji मिल जायेंगें | 
  3. google के इस Messenger app में Dark mode Support भी उपलब्ध करा रहा है | एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Messenger app को 1 अरब से ज्यादा लोग Download कर चुके हैं | 

Mar 29, 2020

Google 3D Feature अगर घर में बैठ क्र आप बोर हो रहे हैं, तो जानिये गूगल 3D क्या है?

google 3d image feature
Google 3D 

इस समय देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है| घर में आप बैठे-बैठे आप बोर हो रहे होंगे | तो जानिए आप google 3D फीचर के बारे में, गूगल 3डी फीचर में आप अपने पसंदीदा जानबर की लाइव तस्वीरें देख सकते हैं| आइये जानते google 3D feature का इस्तेमाल कैसे करे हैं?
How to Use Google 3D?
google 3D का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल के होम पेज पर जाना होगा | सर्च बार में Google 3D टाइप करें | सर्च करने के बाद आपको एक नयी विंडो खुलेगी | विंडो में आपको 'Meet a life -sized giant panda up close' लिखा हुआ नजर आयेगा| अब आप जिस जानवर की लाइव तस्वीर देखना चाहते हैं, उसका नाम सेलेक्ट करेंगें उसका  फोटो आपके सामने दिखने लगेगा| 
google 3d Image
google 3D
मान लीजिये अगर आपको Tiger की 3D image देखना चाहते हैं | आपको Tiger का नाम सेलेक्ट करना होगा | इमेज के पास ही निचे के कौने में view in 3D का आप्शन दिखेगा | इस पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल का कैमरा ओपन हो जायेगा | अब आप जिस जगह जानवर को सेट करना चाहते हैं | वहां कैमरा लेकर जाएँ | इमेज पर क्लिक करते ही लाइव इमेज कैप्चर हो जाएगी | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...