Translate

May 25, 2020

Whatsapp messenger rooms 50 लोगों को कैसे करें Call ? जानिए तरीका ....

हाल में facebook के द्वारा messenger rooms Features को लांच किया था | lockdown के दौरान बढ़ रहे work from home के चलते लोगों ने facebook के इस features बहुत पसंद किया है | लेकिन क्या आपको पता है, कि आप Whatsapp messanger Room के जरिये 5 से अधिक लोगों को Call कर सकते हैं | 
facebook के इस features के जरिये singal call में ही 50 लोगों को जोड़ कर Confrence की जा सकती है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही Messenger Rooms की सुविधा Whatsapp पर भी उपलब्ध हो सकेगी | फ़िलहाल ऐसे बीटा वर्जन में टेस्टिंग के तौर पर दिया गया है | 

messenger rooms features कैसे करें call ? 

facebook messenger room से आपको दोस्तों से जुड़ने का तरीका क्या है | और कैसे आप messenger rooms create कर 50 से अधिक लोगों जोड़ सकते हैं | यह जानने के लिए आपको कुछ tips follow करने होंगें | आपको बतादें की Facebook ने प्राइवेसी के लिए भी features को update किया है | facebook massenger rooms Create करने वाले के पास किसी यूजर को रिमूव करने का भी विकल्प आसन होगा | यानि आप किसी व्यक्ति से बात पूरी होने के बाद उसे call से हटा सकेंगें | 
व्हाट्सएप में मैसेंजर रूम शॉर्टकट एक्सेस करने का तरीका एंड्रॉइड, आईफोन और डेस्कटॉप के लिए एक जैसे ही है |  Android में रूम लिंक बनाने और शेयर करने के लिए आप - WhatsApp > go to Calls tab > Create a room. व्यक्तिगत चैट ओपन करने के लिए Attach > Room पर जाएं या पांच अथवा अधिक के साथ ग्रुप चैट ओपन करें | Group call icon > Create a room पर क्लिक करें | ‘Continue in Messenger’ ऑप्सन पर क्लिक करने पर आप  WhatsApp से बाहर आ जायेंगें |  इसके बाद ओपन लिंक में अपने रूम का नाम टाइप करें और WhatsApp पर लिंक सेंड कर यूजर्स को इनवाइट करें।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...