Translate

Showing posts with label block whatsapp number. Show all posts
Showing posts with label block whatsapp number. Show all posts

May 25, 2020

Whatsapp messenger rooms 50 लोगों को कैसे करें Call ? जानिए तरीका ....

हाल में facebook के द्वारा messenger rooms Features को लांच किया था | lockdown के दौरान बढ़ रहे work from home के चलते लोगों ने facebook के इस features बहुत पसंद किया है | लेकिन क्या आपको पता है, कि आप Whatsapp messanger Room के जरिये 5 से अधिक लोगों को Call कर सकते हैं | 
facebook के इस features के जरिये singal call में ही 50 लोगों को जोड़ कर Confrence की जा सकती है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही Messenger Rooms की सुविधा Whatsapp पर भी उपलब्ध हो सकेगी | फ़िलहाल ऐसे बीटा वर्जन में टेस्टिंग के तौर पर दिया गया है | 

messenger rooms features कैसे करें call ? 

facebook messenger room से आपको दोस्तों से जुड़ने का तरीका क्या है | और कैसे आप messenger rooms create कर 50 से अधिक लोगों जोड़ सकते हैं | यह जानने के लिए आपको कुछ tips follow करने होंगें | आपको बतादें की Facebook ने प्राइवेसी के लिए भी features को update किया है | facebook massenger rooms Create करने वाले के पास किसी यूजर को रिमूव करने का भी विकल्प आसन होगा | यानि आप किसी व्यक्ति से बात पूरी होने के बाद उसे call से हटा सकेंगें | 
व्हाट्सएप में मैसेंजर रूम शॉर्टकट एक्सेस करने का तरीका एंड्रॉइड, आईफोन और डेस्कटॉप के लिए एक जैसे ही है |  Android में रूम लिंक बनाने और शेयर करने के लिए आप - WhatsApp > go to Calls tab > Create a room. व्यक्तिगत चैट ओपन करने के लिए Attach > Room पर जाएं या पांच अथवा अधिक के साथ ग्रुप चैट ओपन करें | Group call icon > Create a room पर क्लिक करें | ‘Continue in Messenger’ ऑप्सन पर क्लिक करने पर आप  WhatsApp से बाहर आ जायेंगें |  इसके बाद ओपन लिंक में अपने रूम का नाम टाइप करें और WhatsApp पर लिंक सेंड कर यूजर्स को इनवाइट करें।

Apr 18, 2020

Whatsapp number block और Unblock कैसे करें

Whatsapp अपनों दोस्तों' रिस्तेदारों और घरवालों के साथ कनेक्ट रहने का अच्छा तरीका है | यही नहीं व्यवसाय में संचार करने का भी एक अहम हिस्सा बन गया है | whatsapp app के जरिये जरुरी डॉक्यूमेंट, फोटो , विडियो, आदि को आसानी से भेज सकते हैं | कई बार आपको परेशान भी होना पड़ता है | आप ऐसे  व्यक्तियों के सम्पर्क में आजाते है, जिनके सम्पर्क में आप रहना नहीं चाहते | और आप उस व्यक्ति को नजरंदाज करना चाहते हैं | तो Whatsapp block फीचर आपके लिए है|  क्या आप जानते है की whatsapp app में आप उस व्यक्ति को ब्लाक कर सकते हैं |
Whatsapp number block कैसे करें 

अगर आपको Whatsapp पर किसी के द्वारा बार बार सन्देश भेज कर परेशान किया जाता है और आप उस व्यक्ति को ब्लाक करना चाहते तो Whatsapp में यह फीचर उपलब्ध है | ब्लाक करने के लिए आपको कुछ टिप्स फोलो करने पड़ेंगें | 
आपको सबसे पहेल उस व्यक्ति के Whatsapp में जाना होगो जिसे आप ब्लाक करना चाहते हैं| नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर आपको Blocked का आप्शन दिखेगा 
ब्लाक पर टेप करें, नंबर ब्लाक हो जायेगा | अगर आपको ब्लॉक्ड का आप्शन नहीं दिखता है तो आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं | 


आप को उस नंबर में ब्लाक का आप्शन नहीं दिखता है, तो आप आपके whatsaap पर जाएँ, वहां कोने पर तीन बिंदु दिखेंगें, बिन्दुओं पर टेप करें,Setting पर टेप करें , Account का आप्शन दबाएँ इसमें आपको Privacy का आप्शन पर टेप करना है | नीचे की तरफ स्क्रोल करें, Blocked Contect पर टेप करें इसके बाद आपकी डिस्प्ले पर कांटेक्ट ऐड का आइकॉन दिखेगा | आप जैसे ही यह नंबर एड करने के बाद सेव करेंगे कांटेक्ट ब्लाक हो जायेगा | 
whatsapp-unblock-number


Whatsapp No Unblock कैसे करें 

अगर आपके Whatsapp में कोई  नंबर ब्लाक है और आप उसे Unblock करना चाहते हैं | तो उसके लिए आपको ऊपर बताये गए टिप्स को ही फॉलो करना है | Blocked Contect में जाने के बाद  उस नंबर को खोजें जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं | नंबर टेप करे और अनब्लॉक करें | 

यह भी पढ़ें - 

Dec 30, 2019

Whatsapp User के लिए बुरी खबर | 31 DEC से इन मोबाइल में बंद हो जायेगा Whatsapp

अगर आप पुराने स्मार्ट फ़ोन में whatsapp use करते हैं | तो यह खबर आपके लिए हो सकती है | whatsapp 31 DEC से कुछ स्मार्ट फ़ोन में काम करना बंद देगा |
         
whatsapp update kaise kare
whatsappके स्वामित्व वाली कम्पनी facebook ने सन्देश जारी कर अपने यूजर को बताया की वह जल्द की Android .2.3.7 फोन और उससे नीचे के वर्जन में whatsapp का सपोर्ट बंद करने जा रहा है | 
एक रिपोर्ट के मुताविक 2020 में उक्त मोबाइल वर्जन में यूजर whatsappका प्रयोग नहीं कर सकते हैं | एक पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक Windows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन से 31 दिसंबर 2019 से वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म कर दिया जाएगा|आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि माइक्रोसॉफ्ट ने खुद अपने Windows 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट बंद कर दिया है|   

किस में नहीं मिलेगा? whatsapp को सपोर्ट 

  1. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी स्मार्टफोन्स
  2. iOS 8 या इससे नीचे के वर्जन वाले आईफओन या आईपैड
  3. Android version 2.3.7 या इससे नीचे के वर्जन


यूजर के लिए खास अपडेट| क्या करें ?  
अगर आपके पास उपर्युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स हैं | तो आप इन्हें अपडेट कर लें | यूजर के लिए खास यह है, की  गूगल ड्राइव पर वॉट्सऐप चैट्स का बैकअप लें|

Jun 16, 2019

बिना नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प से संदेश कैसे भेजें.....

Whatsapp दुनिया मे बढ़ती हुई लोकप्रियता के चलते करोडों यूजर की पहली पसंद बन गया है। whatsapp ने अपनों से दूर रहते हुए भी इस्टेन्ट संदेश भेजने और video Calling जैसे features उनके पास का अनुभव कराते है। Whatsapp की कुछ Privacy भी हैं। जिन्हें यूजर को follow भी करना पड़ता है। जैसे आप अपने phone book में ही save Number को Whatsapp के जरिये संदेश भेज सकते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसे follow कर आप बिना नंबर save किये संदेश , सामने वाले व्यक्ति के whatsapp पर आसानी से भेज सकते हैं
Whatsapp
बिना नम्बर save, व्हाट्सएप्प कैसे करें? (How to send whatsapp without saving number)
जी हां, अब आप उस व्यक्ति को भी whatsapp के जरिये संदेश भेज सकते हैं। जिनका मोबाइल नंबर आपके मोबाइल की phone Book में save नहीं हैं।  whatsapp संदेश भेजने के लिए क्या करना होगा? हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं।
1. सबसे पहले आपको web browser में जाना है।
2. ये लिंक "http://api.WhatsApp.com/send?phone=Number"को यहाँ से कॉपी कर address bar में पेस्ट करें
3. अब आप Number की जगह देश के कोड के साथ वह नंबर लिखना है। जिसे आप संदेश भेजना चाहते हैं। जैसे मुझे इंडिया में संदेश भेजना है तो सबसे पहले +91 उसके के बाद मोबाइल नंबर
4. आपको बता दें कि आप जिस नंबर पर संदेश भेजने चाहते हैं। वह whatsapp पर होना चाहिए ।
5. अब इसके के बाद संदेश का बटन दवाएं और संदेश भेजें

दोस्तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंन्द आयी हो तो Share जरूर करें। और हमें facebook पेज पर फॉलो करें।

Jun 12, 2019

Whatsapp यूजर के लिए बुरी खबर, कहीं आप गलती नहीं कर .....

दुनिया में इंस्टेंट संदेश फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी whatsapp की लोकप्रियता अन्य मैसेंजर से ज्यादा बढ़ी है। whatsapp करोड़ो यूजर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा संदेश वाहक app है। whatsapp जल्द ही bulk massage भेजने वालों के खिलाफ बड़ा फैसला लेने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप्प ने जानकारी दी है। कि वह थोक में संदेश भेजने वालों को ब्लॉक कर देगा। थोक संदेश में राजनीत और  डिजिटल मार्केटिंग की आड़ में fake massage भेजने की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इसे फर्जी संदेश पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सएप्प जल्द ही इसे यूजर को ब्लॉक कर देगा।

संदेश की सीमाएं -
एक मीडिया रिपॉर्ट के अनुसार 15 सेकण्ड के अंदर 100 से अधिक लोगों को संदेश भेजना, नया एकाउंट बनाने के बाद उससे बहुत सारे ग्रुप बनाना और उसमें लोगों को जोड़ना। इसे एकाउंट को दोषी मानकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। ऐसे एकाउंट को इडेंटिफाई कर ब्लॉक किया जाएगा

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...