Translate

Apr 9, 2020

Whatsapp user के लिए अच्छी खबर, फेक न्यूज़ पर रोक

Whatsaapp इंस्टेट सन्देश भेजने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग वाला apps बन चूका है | सायद ऐसा कोई मोबाइल नहीं जिसमें whatsapp apps का प्रयोग नहीं हो रहा हो | करोड़ों यूजर के साथ whatsapp की अपनी अलग पहिचान है | आपको बतादें की whatsapp में संदेश एक जगह से दूसरी जगह फोरवर्ड करना बहुत आसन है | इसमें कुछ शरारती तत्वों के द्वारा गलत सन्देश या अफवाह को फॉरवर्ड कर दिया जाता है |

how to check whatsapp fake news

 लोगों के द्वारा उस सन्देश को लगातार आगे फोरवर्ड किया जाता है | और अफवाहों का बाजार गर्म होने लगता है | लेकिन अब whatsapp पर इन अफवाहों वाले सन्देश पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी | आप आपके पास आये सन्देश को पूरी तरह से वेरीफाई कर पाएंगे | फेक न्यूज़ रोकने के लिए कम्पनी काफी लम्बे समय से काम कर रही थी | यह फीचर Android और iOS दोनों यूजर के लिए जारी कर दिया गया है | WABetainfo के अनुशार Whatsapp webऔर whatsapp Desktop लेटेस्ट वर्जन पर Search message of the web के जरिये आपके पास आये फॉरवर्ड मेसेज की सत्यता की जाँच कर पायेंगें |

यह भी पढ़ें  -

Whatsapp message वेरीफाई कैसे करें -


Whatsapp पर forward message को verify करना बहुत आसन होगा | Whatsapp में इस फीचर के अपडेट होने के बाद, आपके पास आये फॉरवर्ड मेसेज के ठीक बगल में सर्च Icon मौजूद होगा| जैसे ही आप इस icon पर क्लिक करेंगें आपसे सन्देश को गूगल पर वेरीफाई करने के लिए पूछा जायेगा | और आपके yes सेलेक्ट करने के बाद फॉरवर्ड सन्देश गूगल पर वेरीफाई होने लगेगा | गूगल आपको बताएगा ये सन्देश सही है या गलत |

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...