Translate

Nov 24, 2020

क्या है Google Task Mate और कैसे कर सकते है कमाई....

Google Task mate App :  Google देश में जल्द ही अपनी Task Mate सेवा शुरू करने जा रहा है | मीडिया रिपॉर्ट के मुताबिक Google ने Task Mate की टेस्टिंग का काम भारत में पहले से शुरू कर दिया है | Google Task Mate App का बीटा वर्जन कुछ चुनिंदा यूजर के लिए रेफरेवाल कोड के साथ उपलब्ध हो चूका है, और जल्द ही इसे प्ले स्टोर पर भी जल्द उपलब्ध करा दिया जायेगा | सबसे मजेदार बात यह है कि  Google Task mate app के जरिये घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है | Google की  Task mate App से आप कैसे पैसे कमा सकते है? ( How to Earn Money by Google Task Mate )  Google Task Mate app क्या है ?  ( What is Google Task mate app ) इस पोस्ट में आपको जानकारी उपलब्ध करायेगें | 



Google Task Mate  क्या है ? ( What is Google Task Mate )

Google का यह खास App यूजर को घर बैठे पैसे कमाने का मौका देगा | गूगल टास्क मेट एप्प आसानी से Google Play Store से Download किया जा सकेगा और आसान से Task को पूरा कर कमाने का मौका देगा | Task Mate से पैसे कमाने के लिए सबसे जरुरी बात है की आपके पास एंड्राइड मोबाइल होना आवश्यक है | 

Google Task Mate App  से पैसे कैसे कमाएं ?

जैसा की आपको बताया Google ने भारत में Task  Mate App के Bita वर्जन की टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है | और जल्द ही Task Mate App को Play Store पर उपलब्ध कर दिया जायेगा | Google Task Mate App से घर बैठे कमाई करने के लिए App में दिए जाने वाले Task को पूरा करना होगा | Google Task के जरिये पैसे कमाने के लिए सबसे मजेदार बात यह है की Task को पूरा करने के बाद यूजर अपनी कमाई को लोकल Currancy में Convert कर पायेंगें | और Google Pay या Bank Account में Transfer ले पायेंगें | 

Google Task Mate पर कैसे काम करें ? 

Google Task Mate पर किस तरह से काम किया जा सकता है ? यह सवाल आपके पास है | इस पोस्ट में Google Task Mate काम करने के तरीके के बारे में भी बताएँगे | सबसे पहले आपको बतादें की Task Mate App पर तीन आसान तरीकों से पैसे कमाये जा सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको बतादें की सीटिंग टास्क में Record Spoken Sentence Or Transcribe Sentence जैसे बहुत सारे task है | वहीँ फिल्ड Task में स्पॉट पर जाकर मैप पर मोबाइल की तस्वीरें लेकर अपडेट करना होगा | मान लीजिये अगर आपको इसमें से किसी टास्क में काम करने के लिए इंट्रेस्ट नहीं है तो आप उसे Skip भी कर सकते है | Task Mate App पर काम करने के लिए App  पर आपको Nearby  Task खोजना होगा | इसके बात आपको वह Task पूरा करने होंगें , यूजर को दिखेगा की उसने कितने टास्क को सही पूरा किया कर कितने टास्क का Review आना अभी बाकी है | 

4 comments:

  1. Hii... Yeh Website kafi grow krrhi h ... Congratulations.
    But ab time aagya h isko upgrade krne Ka ... App blogspot k sath sath wordpress pe bhi aajai. Isse app 10x Jada kamapaoge aasani se. Mai apko only 500-600 me sal Bhar k liye apki website k liye wordpress hosting dunga wo bhi premium Bluehost hosting se.
    Apki kamai ko app jitta chahe badha paoge.
    Limited logo ko hi hm ye offer de rhe h.. app jldi response kare taki apko ye labh ho.
    Email- hello@eemploied.com
    WhatsApp -9516560369

    ReplyDelete

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...