Google Adsense के जरिये लोगों को कमाने का मौका देता है | आपका सवाल है, ' Google Adsense क्या है ' इसके लिए आपको बता दें , Google Adsense दुनिया की सबसे बड़ी ' Ads Network Company ' है | Google Adsense आपके ब्लॉग, वेबसाइट और Youtube वीडियो पर करोंड़ों कंपनियों के एड्स को दिखाती है | आपने कई बार Youtube पर वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापन को या किसी वेबसाइट , Mobile App पर प्राय: दिखने वाले विज्ञापन | लगभग सभी में Google Adsense विज्ञापन दिखता है | क्या आपको पता है गूगल इन विज्ञापन के आपकी साईट पर दिखाने के पैसे देता है |
Google Adsense |
क्या Google adsense से पैसे कमाये जा सकते हैं ?
आप खोज रहे हैं, क्या घर बैठे google Adsense के जरिये कमाई की जा सकती है| तो आप सही पोस्ट पर हैं | इस पोस्ट में हम adsense के द्वारा कैसे कमाई की जा सकती के बारे में बता रहे हैं | जैसे को आपको पता है, कि Google Blog / Website,video,app पर advt दिखाने के पैसे देता है | दुनिया में काफी संख्या में लोग इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर अपने वीडियो, मोबाइल एप्लीकेशन और वेब पेज ( Blog / website ) पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा रहे हैं |
- Online earning Money by apps : ऐसे app जिनसे पैसे कमा सकते हैं | Real Money
- Make Money online at Home without investment जानिए घर से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं |
क्या google Adsense से पैसे कमाना आसान है ?
इस तरह के सवाल खोजने का इन्टरनेट पर लगातार ताँता लगा रहता है | और लगे भी क्यों नहीं क्योंकि हर कोई अपनी आमदनी का जरिया खोजने में लगा रहता है | कई बार मेरे मन में इस बात को लेकर सवाल उठते थे, कि कास में भी इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमा सकता | लेकिन हम जितना आसन समझते हैं, उतना है नहीं | आपके इस सवाल के लिए मेरा जबाब है, की बिना मेहनत किये आपकी मंजिल आपको नहीं मिल सकती |
Google Adsense |
Google adsense से कैसे पैसे कमायें ?
आज से समय में Digital Ads की संख्या में इजाफा हुआ है | छोटी से छोटी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डिजिटल एड्स में पैसे खर्च करती हैं | google adsense प्लेटफार्म आपकी website, Blog , Mobile Application और Youtube वीडियो पर विज्ञापन के पैसे देता है | adsens विज्अञापन पर Click per Cost के हिसाब से पैसे चुकता है | अगर आपके पास लिखने का अनुभव है | आप अच्छी पोस्ट लिख सकते है तो एक लेखक के रूप में Blog या website बनाकर उसमें Adsense advisement को थोड़ी सी जगह देकर कमाई कर सकते हैं | वहीँ Youtube video में Adsense के विज्ञापन लगाकर पैसे कमाये जा सकते हैं |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation