Translate

Showing posts with label WhatsApp news. Show all posts
Showing posts with label WhatsApp news. Show all posts

Apr 18, 2020

Whatsapp number block और Unblock कैसे करें

Whatsapp अपनों दोस्तों' रिस्तेदारों और घरवालों के साथ कनेक्ट रहने का अच्छा तरीका है | यही नहीं व्यवसाय में संचार करने का भी एक अहम हिस्सा बन गया है | whatsapp app के जरिये जरुरी डॉक्यूमेंट, फोटो , विडियो, आदि को आसानी से भेज सकते हैं | कई बार आपको परेशान भी होना पड़ता है | आप ऐसे  व्यक्तियों के सम्पर्क में आजाते है, जिनके सम्पर्क में आप रहना नहीं चाहते | और आप उस व्यक्ति को नजरंदाज करना चाहते हैं | तो Whatsapp block फीचर आपके लिए है|  क्या आप जानते है की whatsapp app में आप उस व्यक्ति को ब्लाक कर सकते हैं |
Whatsapp number block कैसे करें 

अगर आपको Whatsapp पर किसी के द्वारा बार बार सन्देश भेज कर परेशान किया जाता है और आप उस व्यक्ति को ब्लाक करना चाहते तो Whatsapp में यह फीचर उपलब्ध है | ब्लाक करने के लिए आपको कुछ टिप्स फोलो करने पड़ेंगें | 
आपको सबसे पहेल उस व्यक्ति के Whatsapp में जाना होगो जिसे आप ब्लाक करना चाहते हैं| नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर आपको Blocked का आप्शन दिखेगा 
ब्लाक पर टेप करें, नंबर ब्लाक हो जायेगा | अगर आपको ब्लॉक्ड का आप्शन नहीं दिखता है तो आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं | 


आप को उस नंबर में ब्लाक का आप्शन नहीं दिखता है, तो आप आपके whatsaap पर जाएँ, वहां कोने पर तीन बिंदु दिखेंगें, बिन्दुओं पर टेप करें,Setting पर टेप करें , Account का आप्शन दबाएँ इसमें आपको Privacy का आप्शन पर टेप करना है | नीचे की तरफ स्क्रोल करें, Blocked Contect पर टेप करें इसके बाद आपकी डिस्प्ले पर कांटेक्ट ऐड का आइकॉन दिखेगा | आप जैसे ही यह नंबर एड करने के बाद सेव करेंगे कांटेक्ट ब्लाक हो जायेगा | 
whatsapp-unblock-number


Whatsapp No Unblock कैसे करें 

अगर आपके Whatsapp में कोई  नंबर ब्लाक है और आप उसे Unblock करना चाहते हैं | तो उसके लिए आपको ऊपर बताये गए टिप्स को ही फॉलो करना है | Blocked Contect में जाने के बाद  उस नंबर को खोजें जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं | नंबर टेप करे और अनब्लॉक करें | 

यह भी पढ़ें - 

Jul 4, 2019

Whatsapp, facebook, instagram क्या कल रात हुआ था हैकर का शिकार

दुनिया की सबसे बड़ी Social Network site facebook, whatsapp, Instagram में रात यूजर को फ़ोटो अपलोड और डाउनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा । भारतीय समय अनुसार लगभग शाम 8:30 बजे यूजर को social site पर प्रॉब्लम होना शुरू हुई। आपको बतादें कि Facebook, whatsapp और Instagram, messenger पर यह समस्या पहली बार नहीं आयी है। आपको बतादें की 8:30 शुरू हुई समस्या को 9 घंटे बाद ठीक होपायी। facebook ने एक ट्वीट कर अपने सभी यूजर को परेशानी लिए खेद जताया।
Whatsapp facebook instagram
Massager

Facebook ने अपने ट्विटर account पर जानकारी दी है कि कंपनी यूज़र्स को होने वाली परेशानी के बारे में जानती है। कंपनी को जानकारी है। कि यूजर फ़ोटो देखने और अपलोड करने में समस्या आ रही है।यूज़र्स को होने वाली समस्या के लिए हमे खेद है।


Whatsapp भी रहा प्रभावित

जिस तरह facebook यूजर को फ़ोटो देखने मे समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उसी तरह whatsapp में भी लोगों को समस्या आ रही थी। भारतीय समयानुसार 8:30 के बाद लोगों की शिकायत रही कि फ़ोटो डाऊनलोड और अपलोड नहीं हो  रहे हैं।
   आपको बतादें की इस्टाग्राम पर भी फ़ोटो की जगह फ़ोटो डिटेल्स दिखाई दे रही थी।


क्या यह था Cyber attech

लोगों के बीच चर्चा रही कि अमेरिकी Social site पर चीन ने साइबर attech किया हुआ है।   कुछ लोग facebook की सभी सर्विस के डाउन होने के चलते इसे साइबर वॉर शुरू होना मान रहे है। 
   परन्तु यह कोई cyber war नहीं है वल्कि internet security and Software provider कंपनी Cloudfare में आयी दिक्कत के चलते समस्या हुई है।

Jul 1, 2019

whatsapp और facebook User के लिये नया features जानने के लिए पढ़ें

करोड़ों यूजर के साथ, वर्ल्ड का No.1 Messenger बनने वाला व्हाट्सएप्प अपने यूज़र को लुभाने के लिए नये नये अपडेट ला रहा है। हॉल में whatsapp के द्वारा whatsapp dark mode की testing सफलता पूर्वक की गई थी।आपको बतादें की इसी अपडेट के साथ Whatsapp स्वामित्व वाली कंपनी, facebook और Whatsapp दोनों के साथ होने से, whatsapp अब अपने यूजर के Status को facebook story पर share करने के लिए नया अपडेट देने जा रहा है। बतादें facebook और Whatsapp दोनों use करने वाले यूजर के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
How to share Whatsapp status on Facebook story


Whatsapp Bita वर्ज़न 2.19.151 पर testing 

Status share features को whatsapp ने इनेबल कर  दिया है। फिलहाल इस featurs को व्हाट्सएप्प ने अपने Bita Version 2.19.151 पर टेस्टिंग के लिए रखा है। bita version का use कर रहे यूजर अभी इसका आनंद ले सकते हैं। 


How to share Whatsapp status on Facebook Story-

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक whatsapp अपने facebook को एक साथ लिंक नहीं करेगा। इस इसलिए कि अभी ऐसा करने से Customer privacy और सेफ्टी को खतरा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक जिस तरह अभी share के लिए APi का इस्तेमाल किया जाता है, उसी तरह से whatsapp status को facebook Story पर shere किया जा सकता है।

Jun 20, 2019

Whatsapp के जरिये भेज पाएँगे पैसे

Whatsapp के स्वामित्व वाली कंपनी facebook ने अभी हाल में ही crypto Currency Libra का ऐलान किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सुविधा जल्द ही व्हाट्सएप्प में अपडेट की जाएगी। अगर facebook भारत मे libra currency की शुरुआत करता है। तो सबसे पहले भारत में facebook को crypto currency के लिए इजाजत लेनी होगी।अब देखना यह है, कि  facebook को crypto currency की इजाजत भारत मे मिलती है कि नहीं।


Libra क्या है? 

 Libra डिजिटल currency  है। जो क्रिप्टो करेंसी पर आधारित है। यह bitcoin की तरह डिजीटल करेंसी है। whatsapp messenger के जरिये आप पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे। Libra को अगर सीधी भाषा मे समझें तो आप व्हाट्सएप्प के जरिये कहीं भी आसानी से पैसे भेज पाएंगे।
       मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की तरफ से whatsapp pay की लिमिटेड टेस्टिंग के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत मे अभी कोई क्रिप्टो कर्रेंसी के लिए जगह नहीं है। पहले ही भारत मे bitcoin को अवैध बताया जा चुका है।

May 30, 2019

Whatsapp में Audio playback features कितने काम का

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp अपने यूज़र के लुभाने के लिए लगातार नए नए अपडेट दे रहा है। whatsapp ने अभी अपने फ़ीचर में एक नया और काम का फ़ीचर जोड़ा है। व्हाट्सएप्प ने हाल ही में Continues Audio massage playback features को जोड़ा है। इस फ़ीचर के आने बाद अब यूजर को हर Audio massege play नही करना होगा।
Whatsapp Updated
Whatsapp

क्या है? कंटिन्यू ऑडियो मैसेज प्लेबैक

Continue Audio massage playback whatsapp ने हाल में android में उ
अपडेट किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फ़ीचर iOS में पहले से ही था। इस फ़ीचर के एंड्रॉइड में अपडेट करने के बाद यूजर को अब हर ऑडियो प्ले नहीं करना होगा। एक ऑडियो के प्ले करने के बाद उस ऑडियो के खत्म होने के तुरन्त बाद स्वतः ही अगला ऑडियो प्ले हो जाएगा। 
     यह फ़ीचर अभी Android के स्टेबल वर्जन 2.19.150 में अभी उपलब्ध है

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...