Translate

Showing posts with label technology. Show all posts
Showing posts with label technology. Show all posts

May 24, 2020

Whatsapp और Facebook User के लिए बुरी खबर , मोबाइल में पहुच रहा है, WolfRAT Malware ...

दुनिया की सबसे बड़ी  Social Networking App और Messanger Whatsapp एवं Facebook लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं | सायद दुनिया का ऐसा कोई Android / iOS Mobile होगा जिसमें इन Application का उपयोग नहीं होता हो | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इन्ही Application के जरिये Hacker User को निशाना बनाने की फ़िराक में है | हालंकि Whatsapp और facebook user को अब सावधानी रखने की जरुरत है | क्योकिं Hacker WolfRAT Malware ( WolfRAt Mobile Virus ) नामक Virus को इन्ही App के जरिये User के मोबाइल में भेज सकते हैं | Wolf RAT Malware ( Mobile Virus ) आपके मोबाइल में पहुचने के बाद आपकी जरुरी file की जानकारी Hacker तक पंहुचा सकता है | देखा जाये तो WolfRAT Malware आपके Mobile में एक तरह से Cyber Attack है | 


WolfRAT Malware

WolfRAT Malware क्या है? और कैसे Attack करता है?

( What is WolfRAT Malware? How does attack? )
Wolf RAT Malware ( WolfRAT Virus For Mobile ) क्या है? इसको सरल भाषा में समझते हैं | WolfRAT एक ऐसे प्रोग्राम है , जो आपके मोबाइल के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है | Cisco Talos के अनुशार Wolf RAT, DenDroid का नया वेरिएंट है | यह एक ट्रोजन है, जो Google Services के नाम से Flash Update के जरिये यूजर के मोबाइल तक पहुच जाता है| ट्रोजन आपके मोबाइल को Remote Access करना शुरू कर देता है | आपके mobile का Control Hacker के हाथ में होता है | 


मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी तक WolfRAT Malware दे द्वारा हैकर Whatsapp Messaging की Screen को record करते देखा गया है | जानकारी के मुताबिक यह आपके मोबाइल नेटवर्क से भी डेटा चोरी कर सकता है | 


WolfRAT मैलवेयर से कैसे बचें? 

WolfRAT Malware से बचने कैसे बचना है | इससे पहले हमने आपको बताया, कि WolfRAT मैलवेयर  Normal App की तरह ही Flash Update की तरह ही काम करता है | mobile virus ( WolfRAT Malware ) mobile में com.google.services नाम के पैकेज के नाम से मोबाइल में इंस्टाल होता है | आपको चाहिए की आपके पास आये इस तरह के message को इगनोर कर देना चाहिए | WolfRAT Malware से बचाने के लिए यूजर को चाहिए कि वह Google Play Store के App से ही Application Install करें | 

Apr 13, 2020

Aarogya Setu App कैसे इंस्टाल करें, कोरोनावायरस से कैसे बचाएगा यह ऐप

how to use aarogya setu app
Aarogya Setu app 

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के आरोग्य सेतु नामका ऐप लांच किया है | इस ऐप के माध्यम से आपके आसपास कोरोना संक्रमण के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेगें | केंद्र सरकार का यह ऐप संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंकलन करने में मदद करेगा | कुछ मिडिया रिपोर्ट की माने तो आने वाले समय में लॉकडाउन के दौरान आरोग्य सेतु से आपको ई-पास जारी हो सकते हैं| भारत सरकार के द्वारा द्वारा लांच आरोग्य सेतु ऐप को एंड्राइड में 4.6  रेटिंग के साथ 10m+ से भी ज्यादा लोग इंस्टाल कर चुके हैं |

आरोग्य सेतु ऐप कैसे काम करता है ?

आरोग्य सेतु ऐप सरकार के द्वारा एंड्राइड यूजर और iOS यूजर दोनो के लिए बनाया गया है| आरोग्य सेतु आपके आसपास कोरोना संक्रमण मरीज और खतरे की सूचना आपको देगा |  यह आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन के आधार पर आपको जानकारी उपलब्ध कराएगा | यह आपको covid19 से बचाव और उपचार की सही और सटीक जानकारी पहुँचाने में भी सहायता करेगा |


how to aarogya setu app in hindi
QR code Aarogya setu app

कोरोना वायरस इमरजेंसी नंबर

आपको खांसी, जुकाम या काफ जैसी परेशानी है आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के द्वारा टोल फ्री नंबर 1075 पर कॉल सर सकते हैं यह कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार का टोल फ्री नंबर है | वायरस टोल फ्री नंबर से आप आपके नजदीकी परिक्षण केंद्र की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी | साथ ही यहाँ आपको कोरोनावायरस से सावधानी के टिप्स भी बताये जायेंगें | 

यह भी पढ़े -



आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग कैसे करें 

आरोग्य सेतु एप्लीकेशन English, हिंदी और गुजराती समेत देश की कुल 11भाषाओँ में उपलब्ध है | इस एप्लीकेशन को यूजर करना बहुत ही आसन है | आइये जानते हैं | आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को प्रयोग करने का तरीका 
1. प्ले स्टोर से मोबाइल में आरोग्य सेतु को इंस्टाल करें 
2. आप जिस भाषा में आरोग्य सेतु को यूज़ करना चाहते है, भाषा का चयन करें
3. आपका मोबाइल नंबर से लॉग इन करें आपको आरोग्य सेतु की तरफ से OTPआएगा उसे भरें,
4. आपको कुछ आसन सवाल पूछे जायेंगे जैसे आपका लिंग क्या है , आपकी उम्र कितनी है , क्या आप भारतीय है और इस समय आपको कौनसी बीमारी है| 
5. आरोग्य सेतु एप्लीकेशन प्रयोग करने के लिए तैयार है | 
आपको बतादें आपके मोबाइल का ब्लूटूथ और जीपीएस दोनो ऑन रखना है | 

आपके लिए सबसे उपयोगी बात यह की यह आपके डेटा को किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर न करके सुरक्षित रखता है | 



Jul 7, 2019

Technology : Smart Mouse अब बोलने से होगा कंट्रोल, बिना क्लिक आपका कंप्यूटर होगा ऑपरेट

बदलती Technology के साथ हर कोई अपडेट होना चाहते है। अभी तक आपने Alexa voice controller Device या Google Assistant जैसे फ़ीचर के बारे में सुना होगा। आपको बतादें Alexa एक voice ऑपरेटर डिवाइस है। जिसके द्वारा आप इंटरनेट के जरिए या अपने Network रेंज में घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं Google Assistant के जरिये  बिना मोबाइल key दबाए अपनी voice से mobile Operate कर सकते हैं। 
Smart mouse Control with voice Command
आपकी जानकारी के लिए बतादें चीन Company Lenovo जल्द ही smart Mouse लॉन्च कर सकती है।यह smart Mouse China's Startup Keda Xunfei Speech रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है।  speech Control टेक्नोलॉजी के चलते अब आप computer के mouse को voice command से चला पाएंगे।

Lenovo Smart Mouse 26 भाषाओं को सप्पोर्ट करता है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Innovative Technology Company Lenovo के द्वारा Smart Mouse की घोषणा की जा सकती है। Lenovo का यह smart Mouse , Voice input, real time Translation के साथ Voice Control को सपोर्ट करेगा।  यह लगभग 26 भाषाओं को voice Input के जरिये प्राप्त कर real time translate कर कंट्रोल करता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Lenovo Smart Mouse आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लाउड सर्विसेज इस्तेमाल करता है।

Lenovo Smart Mouse Technical
specifications

smart mouse में blue Light positions Technology से लैस है। अगर हम mouse की लंबाई चौड़ाई की बात करें तो इसकी लंबाई 110mm, चौड़ाई 61 mm और ऊंचाई 32mm बताई जा रही है। इस माउस को लकड़ी, पैड, ग्लास और दूसरे सरफेस पर रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Jul 4, 2019

Whatsapp, facebook, instagram क्या कल रात हुआ था हैकर का शिकार

दुनिया की सबसे बड़ी Social Network site facebook, whatsapp, Instagram में रात यूजर को फ़ोटो अपलोड और डाउनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा । भारतीय समय अनुसार लगभग शाम 8:30 बजे यूजर को social site पर प्रॉब्लम होना शुरू हुई। आपको बतादें कि Facebook, whatsapp और Instagram, messenger पर यह समस्या पहली बार नहीं आयी है। आपको बतादें की 8:30 शुरू हुई समस्या को 9 घंटे बाद ठीक होपायी। facebook ने एक ट्वीट कर अपने सभी यूजर को परेशानी लिए खेद जताया।
Whatsapp facebook instagram
Massager

Facebook ने अपने ट्विटर account पर जानकारी दी है कि कंपनी यूज़र्स को होने वाली परेशानी के बारे में जानती है। कंपनी को जानकारी है। कि यूजर फ़ोटो देखने और अपलोड करने में समस्या आ रही है।यूज़र्स को होने वाली समस्या के लिए हमे खेद है।


Whatsapp भी रहा प्रभावित

जिस तरह facebook यूजर को फ़ोटो देखने मे समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उसी तरह whatsapp में भी लोगों को समस्या आ रही थी। भारतीय समयानुसार 8:30 के बाद लोगों की शिकायत रही कि फ़ोटो डाऊनलोड और अपलोड नहीं हो  रहे हैं।
   आपको बतादें की इस्टाग्राम पर भी फ़ोटो की जगह फ़ोटो डिटेल्स दिखाई दे रही थी।


क्या यह था Cyber attech

लोगों के बीच चर्चा रही कि अमेरिकी Social site पर चीन ने साइबर attech किया हुआ है।   कुछ लोग facebook की सभी सर्विस के डाउन होने के चलते इसे साइबर वॉर शुरू होना मान रहे है। 
   परन्तु यह कोई cyber war नहीं है वल्कि internet security and Software provider कंपनी Cloudfare में आयी दिक्कत के चलते समस्या हुई है।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...