कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति टूट सी गई है | इस महामारी ( Corona Pendamic ) ने लोगों की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है | ऐसे में केंद्र सरकार ने पहली बार गर्भवती महिलाओं के लिए Pradhan mantri matru vandana yojana के अंतरगर्त 5000 रूपये सहायता दे रही है | आपको बतादें कि प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना ( Pradhan mantri matru vandana yojana ) केंद्र सरकार ने सन 2017 में शुरू की थी | आज कोरोना काल में लाखो-करोङो महिला इसका लाभ ले रही हैं | आपको इस योजना का लाभ कैसे लेना है ? आपको इस पोस्ट में बतायेगें
Pradhan mantri matru vandana yojana |
क्या है ? प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना
गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के विकाश को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 Pradhan manti matru vandana yojana का शुभारंभ किया था | इस योजना के अंतर्गत गभर्वती महिला और शिशु को स्तनपान करा रही महिलाओं को केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है | केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना में महिलाओं को 5000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं |PMMVY योजना का लाभ कैसे मिलता है ?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उन सभी महिलाओं को दिया जाता जो बच्चे को स्तनपान करा रही हों या गर्भवती हों | लेकिन यह लाभ 19 साल की गर्भवती महिला के लिए नहीं है | इस योजन लाभ लेने के लिए गर्भधारण करने के 150 दिन के बाद गर्भवती महिला को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है |
यह भी पढ़ें -
Pradhan mantri matru vandana yojana का लाभ कब कब मिलता है ?
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में गर्भवती महिलाओं को 5000 रुपये की कुल क़िस्त दी जाती है , जो तीन किस्तों के रूप होती है| इस योजना में पहली क़िस्त ऑनलाइन आवेदन के समय 1000 रूपये और दूसरी क़िस्त 2000 रुपये की 180 दिन के बाद प्रसव की जाँच होने के बाद दिए जाते हैं | वहीँ तीसरी क़िस्त में 2000 प्रसब के बाद टीकाकरण के समय खाते में ट्रांसफर करदिया जाता है |
Pradhan mantri matru vandana yojana आवेदन कैसे करें ?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के केंद्र सरकार ने पात्र महिलाओं के लिए Online आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है | अब आप घर बैठे PMMVY योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आपको
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें - Online apply
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Form 1A डाउनलोड - डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Form 1B डाउनलोड - डाउनलोड करें
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation