Translate

May 8, 2021

Whatsapp privacy policy 2021 पर कम्पनी का यूटर्न | नहीं होगा अकाउंट डिलीट

दुनिया की सबसे बड़ी Massenger  कम्पनी Whatsapp ने कुछ समय पहले Whatsapp user के लिए नहीं privacy 2021 को लागू करने की सूचना दी थी | whatsapp ने अपनी privacy policy 2021 को सभी यूजर को अपडेट करने की सलाह दी थी | साथ ही whatsapp ने  pravicy policy के लिए 15 मई की डेडलाइन जारी कर यूजर को Policy accept करने को कहा था | Whatsapp privacy policy 2021 को Accept न करने वाले अकाउंट डिलीट करने को कहा था | भारत में इस पालिसी को लेकर सोशल मीडिया पर Whatsapp को तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा | विवादित प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को स्वीकार करने की 15 मई की डेडलाइन से जुड़ा फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ ही WhatsApp ने ये भी कहा है कि शर्तों को स्वीकार न करने पर भी WhatsApp अकाउंट को हटाया नहीं जाएगा | 
whatsapp privacy policy 2021 in hindi
whatsapp privacy policy

क्या थी? Whatsapp privacy policy 2021 

 आपके पास सवाल होगा कि Whatsapp privacy policy 2021 में ऐसा क्या था जिसे लेकर सोशल में मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा था | तो इसके लिए बता दूँ , वॉट्सऐप यूजर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं|  कंपनी उसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकती है|  कंपनी उस डेटा को शेयर भी कर सकती है|  कंपनी ने कहा था कि 15 मई तक इसे स्वीकार न करने वाले लोगों का अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा |

यह भी पढ़े - 

यूजर को लगातार भेजा जायेगा रिमाइंडर 

एक मीडिया रिपोर्ट  मुताबिक whatsapp ने अपनी privacy policy को लेकर दी गई सफाई में कहा  है , whatsapp प्राइवेसी policy accept न करने वाले यूजर को लगातार रिमाइंडर सन्देश भेजता रहेगा | यह प्रक्रिया अगले कुछ सप्ताह तक चलेगी | 

1 comment:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...