Translate

Nov 7, 2020

Whatsapp UPI Payment : Whatsapp से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | पूरी जानकारी

Messenger  की दुनिया में अपनी धाक जमा चूका Whatsapp अपने यूजर के लिए नये Feature Whatsapp UPI ( Payment Mode ) की शुरुआत कर दी है | एक मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक Whatsapp के अनुशार Whatsapp User आसानी से रुपये भेज सकेगें ( Money Transfer ) | Whatsapp  के जरिये ऑनलाइन पेमेंट ( Online paymet )  करना कितना आसान होगा इसके जबाब में facebook  के स्वामित्व वाली कम्पनी Whatsapp का कहना है कि जीतनी आसानी से यूजर सन्देश भेज सकते हैं उतनी ही आसानी से पैसे भी भेज सकेगें | 

               Whatsapp online paymet  के लिए Whatsapp ने (UPI) का उपयोग करते हए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी में इंडिया-फर्स्ट, रियल टाइम पेमेंट सिस्टम तैयार किया है। Whatsapp UPI  के लिए इस सिस्टम में 160  बैंकों के साथ पेमेंट लेनदेन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा | आपको बतादें कि  Whatsapp ने अपने आधिकारिक Twiter से एक सन्देश जारी कर जानकारी भी दी गई है |

               अपनी इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Whatsapp के जरिये Online Payment Transfer कैसे कर सकते हैं ?  इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा | तो सबसे पहले आपको बतादें की Whatsapp के जरिये पैसे के लेनदेन को पूरा करने के लिए सबसे जरुरी है कि आप जिस नंबर से Whatsapp Use  कर रहे हैं, वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए | 
Whatsapp online payment

Whatsapp Online Money Transfer कैसे करें ? 

जैसा की हमारी पोस्ट में बताया गया है की आप Whatsapp के जरिये ऑनलाइन पैसे ट्रासफर कर सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले play Store में जाकर whatsapp को अपडेट  करना होगा | और आपको Whatsapp UPI Account बनाना होगा| ( Create Whatsapp UPI Account in hindi )

Whatsapp UPI Account कैसे बनायें ? 

( How to Create Whatsapp UPI Account in Hindi )
जैसा की हमने आपको बताया Whatsapp Paymet सेवा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp को अपडेट करना होगा | Whatsapp Update होने के बाद ही आप इस  सेवा का लाभ ले पाएंगे | आइये जानते है whatsapp upi account की process करने का तरीका 
1.  Whatsapp Open करें और सबसे ऊपर Right side 3 बिंदु पर टेप करें 
2.  अब आपको Payment Option दिखाई देगा, Payment  पर टेप कर add payment method पर टैप करें | 
3.  यहाँ आपके नंबर से लिंक बैंक को खोजकर उस पर टैप करें | 
4. Mobile Number वेरीफाई करें | 
5.  वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद upi pin generate करें | आपके Whatsapp paymnet की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है | 


Whatsapp के जरिये पैसे कैसे भेजें ? 

( how to transfer money from whatsapp in Hindi ? )
Whatsapp ने भारत में  UPI Money Transafer सेवा शुरू कर दी है | सबसे पहले आपको बतादें की भारत में Whatsapp User की संख्या 40 करोड़ हो चुकी है | लेकिन Whatsapp  UPI Service का लाभ केवल 2 करोड़ लोगों को ही मिलेगा | आगे चलकर इस सेवा का लाभ सभी यूजर ले सकेगें | Whatsapp  के जरिये आप की तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपको ये टिप्स फॉलो करने होंगे | 


आइये जानते है, Whatsapp  के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने का तरीका--

1. सबसे पहले उस व्यक्ति की पोस्ट को Open करें, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं 
2.  Post ओपन होने के बाद Attechment  पर क्लिक करें 
3. Attechment पर टैप होने के बाद उसमें दिख रहे Payments पर टैप करें 
4. पेमेंट ट्रांसफर का अमाउंट भरें 
5.  UPI PIN डालें , आपको कन्फर्मेशन का मैसेज मिलेगा और पेमेंट हो जायेगा | 


2 comments:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...