Translate

Jun 27, 2021

How to change ration card shop in near me in hindi

 राशनकार्ड शॉप  चेंज करने के लिए इंटरनेट बहुत सारे सवाल पूछे जा रहे हैं ? जैसे सरकारी राशन दुकान को कैसे बदलें How to change ration card shop in near me? ) या क्या राशनकार्ड दुकान को बदल सकते हैं ? 

       यदि आप भी राशनकार्ड डीलर को बदलना चाहते है तो, या पोस्ट आपके लिए है। सबसे पहले आपको बतादें , केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से आप अपने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को बदल सकते हैं। पिछले साल केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से " एक देश एक राशन कार्ड योजना " ( One nation one ration card scheme ) की शुरुआत की थी।  इस योजना के अंतर्गत आप सरकारी राशन की दुकान को देश के किसी भी राज्य में बदल सकते हैं। 

Ration card dealer change online , Ration Card Transfer
How to Change ration card dealer in hindi.jpg

One nation one ration card scheme

देश में अभी 17 राज्यों में One nation one ration card scheme को लागू कर दिया है दिया है। एक एक देश एक राशनकार्ड  स्कीम में, राशनकार्ड धारी  देश के किसी भी सरकारी राशन की दुकान से अपने कोटे का राशन ले सकता है। 
    वित्त मंत्रालय के बयान के अनुशार देश 17 राज्यों को व्यय विभाग द्वारा 37,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति दी गई है। वन नेशन-वन राशन कार्ड सिस्टम के लागू होने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को पूरे देश में कहीं भी उचित मूल्य की दुकान (NFSA) पर लाभार्थियों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित होती है।

वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम में कैसे आवेदन करें ?

( How to apply one nation ration card shceme 2021 )

जैसे कि आपको ज्ञात है One Nation One Ration card Scheme की पहल केंद्र सरकार के द्वारा की गई , इस योजना में राशनकार्ड लाभार्थी सरकारी राशन की दुकान से सस्ते में अनाज ले सकता है।
    वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के लिए Online या Offline अप्लाई ( आवेदन ) की जरूरत नहीं है। वस इस योजन का लाभ लेने के लिए के लिए आपके राशनकार्ड होना आवश्यक है। यदि आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो राज्य  सरकार आपसे समन्वय से आपके राशनकार्ड की डिटेल का आदान प्रदान कर लेगी। यानि आपका राशनकार्ड देश के किसी भी राज्य में राशन लेने के लिए वैद्य होगा। 

राशन कार्ड  का आधार कार्ड से लिंक 

आधार कार्ड  पहिचान के लिए एक जरुरी दस्तावेज है।  सरकार भी आधारकार्ड को पैन कार्ड , बैंक , पासपोर्ट और राशनकार्ड से सीडिंग पर जोर दे रही है। मेरा आधार मेरी पहिचान के साथ ही सभी जरुरी दस्तावेजों में मुख्य कर दिया है। 
    इसी कड़ी के तहत आधारकार्ड का राशनकार्ड से सीडिंग का काम लगभग पूरा किया जा चूका है। अब एक राष्ट्र एक राशनकार्ड के लिए देश के सभी राज्यों  सत्यापन का BLO स्तर पर चल रहा है। 

एक देश एक राशन कार्ड के फायदे 

एक देश एक राशनकार्ड स्कीम के फायदे उन लोगों  ज्यादा होगा जो अपने राज्य को छोड़कर दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं। वही सरकार की इस स्कीम से सरकरी राशन के कालाबाजारी पर रोक लगेगी। 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...