Translate

May 27, 2021

covid 19 vaccine certificate क्या है ? Covid-19 vaccine certificate download कैसे करें .

कोरोना महामारी ने देश ही नहीं पुरे विश्व को हिला के रख दिया है। भारत भी कोरोना से जंग लड़ रहा है।  इस वायरस के खिलाफ जंग में टीकाकरण ( Vaccine ) ही मुख्य हथियार है। जैसा की आपको पिछली पोस्ट में टीकाकरण ( covid vaccine registration online ) के बारे में बताया था। इस पोस्ट में जिन लोगों ने Covid 19 टीकाकरण ( covid vaccine ) लगवा ली है। उन लोगों के लिए Covid-19 vaccine certificate download कैसे करें के बारे में बतायेगें। 

covid vaccine certificate download online
covid vaccine registration online

        जिन लोगों ने Covid-19 vaccine की खुराक ली है। वो Covid-19 vaccine certificate online download कर सकते हैं। Covid-19 vaccine certificate आप cowin की साइट ( cowin.gov.in ) या आरोग्य सेतु app ( aarogyasetu.gov.in ) से online download कर सकते हैं। चलिए जानते हैं।  Covid 19 vaccine क्या है।  ( What is covid 19 vaccine in hindi )

कोरोना वायरस वैक्सीन certificate क्या है ? ( What is Covid 19 vaccine certificate ) 

COVID वैक्सीन प्रमाणपत्र एक आधिकारिक दस्तावेज है , जो यह साबित करता है कि किसी व्यक्ति को टीका लगाया गया है। यह COVID-19 वैक्सीन की खुराक (पहली और दूसरी) प्रशासित होने के बाद जारी किया जाता है। वैक्सीन प्रमाणपत्र में 13 अंकों की एक विशिष्ट लाभार्थी संदर्भ आईडी होती है, जिसके उपयोग से आप उस व्यक्ति विशेष के सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

covid vaccine certificate download online

Covid 19 vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें

जिन लोगों को COVID वैक्सीन की पहली खुराक ली है , उन्हें केवल एक अस्थायी COVID वैक्सीन प्रमाणपत्र मिलेगा। दोनों वैक्सीन मिलने के बाद ही आपको टीकाकरण का  स्थाई प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है। covid 19 vaccine का Certificate डाउनलोड करने के लिए दो तरीके है। पहला cowin.gov.in और दूसरा आरोग्य सेतु app 

cowin gov.in certificate download online in hindi

covid 19 vaccine certificate download online करने के लिए सबसे पहले आपको वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वैक्सीन की खुराक लेना जरुरी है। यदि आपने वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन Cowin.gov.in पर करवाया है, तो आप यहाँ से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।   COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट के विवरण में  जैसे नाम, आयु, लिंग और टीकाकरण के सभी विवरण जैसे टीके का नाम और पहली खुराक प्राप्त करने की तारीख लिखी होती है। 

covid 19 vaccine certificate download online step by step

  • https://www.cowin.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएँ 
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होगा | right में Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें या सीधे लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  • Mobile Number लिखें Get OTP पर क्लिक करें 
  • आपके मोबाइल पर OTP  आयेगा |
  •  OTP एंटर करें
  • पहले/दूसरे डोज लेने के बाद आपकी प्रोफाइल में स्वतःही Certificate ऑप्शन दिखने लगेगा | 
  • Certificate पर क्लिक करे | 
  •  covid 19 vaccine certificate download हो जायेगा | 

Aaroya setu app vaccine certificate online download

Aarogya setu app से vaccine certificate डाउनलोड करने के लिए स्टेप फॉलो करने होगें। 
  • आरोग्य सेतु आप ओपन करें। 
  • आरोग्य सेतु app में  login करने के बाद , cowin पर जायें 
  • फिर यहां पर 13 डिजिट बेनिफिशियरी रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है।
  • अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...