Translate

May 28, 2021

5G network trial को मिली मंजूरी। जानिए 5g network speed क्या है।

देश वाशियों के लिए internet speed और 5G network को लेकर खुसखबरी है। भारत में जल्द 5G internet का traile शुरू होने वाला है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने देश की तीन प्रमुख कंपनियों रिलायंस जियो ( Reliance JIo ) , भारती एयरटेल ( Airtel ) और वोडाफोन आइडिया ( VI ) को 5G स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया है। 5G स्पैक्ट्रम आवंटित होने के बाद भारत ( 5g network trial in india ) में 5G network का रास्ता साफ हो गया है। 

5G network trial in india launch date
5G network in india.jpg

5G network क्या है ? 

​देश में 5G लॉन्च होने होने जा रहा है। आपके पास 5G network को लेकर काफी सवाल भी होंगे। ज्यादातर 5G  network क्या है ? या 5G network Speed  कितनी होगी ? एक इंटनेट उपभोक्ता होने के नाते आपका हक़ भी बनता है, कि आपको नेटवर्क के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। आइये जानते हैं 5G नेटवर्क और उसकी स्पीड के के बारे में।
    दरसल  5G  network पांचवीं जेनरेशन की एक टेक्नॉलजी है, जो फास्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर काम करती है। आज आप जिस 4G नेटवर्क का Use कर रहे हैं , उससे 10  गुना ज्यादा तेजी से 5G network में इंटनेट की स्पीड मिलेगी। देश में 5G network launch ( 5G network launch in india ) होने से पहले network की टेस्टिंग के काम की मंजूरी, डिपार्मेंट ऑफ़ टेलीकॉम  ( DoT ) के द्वारा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक  5G टेक्नोलॉजी 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा डाउनलोडिंग स्पीड के साथ ही स्पेक्ट्रम एफिशियन्सी 3गुना बढ़ा देगी।   

5G ट्रायल कितने समय के लिए  मंजूरी

जैसा कि आपको पता है डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम ( DoT ) ने देश  के कई शहरों में 5G नेटवर्क ट्रायल को मंजूरी  दे दी है। आपको बतादें DoT ने 5G ट्रायल के लिए मंजूरी केवल 6 महीने के लिए दी है। टेलीकॉम कंपनियों को शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में भी ट्रायल करना होगा। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंग्लोर, गुजरात, हैदराबाद जैसी कई लोकेशन पर 5G ट्रायल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक 5G की टेस्टिंग केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेगी वल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका ट्रायल शुरू किया जायेगा। दैनिक भास्कर की खबर मुताबिक पंजाब , हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ को 5G ट्रायल से दूर रखा गया है। 

इन कंपनी को मिली मंजूरी 

डिपार्टमेट ऑफ़ टेलीकॉम ( DoT ) ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को 5G  स्पेक्ट्रम की मंजूरी दी है। आपको बतादें की 5G नेटवर्क की टेस्टिंग Reliance Jio और bharti Airtel के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन दोनों कंपनियों के पास पहले से अपना 5G Network तैयार हैं। Reliance Jio ने थोड़े समय पहले 2021 के अंत तक 5G network को लॉन्च करने  दावा भी किया था। इस तरह साल 2021 के अंत तक देश में 5 लॉन्च होने की संभावना को हरी झंडी मिल सकती है। 

किन देशों में है 5G network ? Which country 5g phone launch?

जहाँ एक तरफ DoT की मंजूरी  मिलने के बाद 5G  network  testing शुरू होगी, लेकिन दूसरे देशों में 5G स्पीड पहले काम कर रहा है। विश्व में सबसे पहले 5G नेटवर्क को लॉन्च करने वाले देश दक्षिण कोरिया, चीन और USA हैं। हम भारतीय 5G network की तरफ अब बढ़ रहे हैं , लेकिन विश्व के कई छोटे देश 5G network speed को लॉन्च कर चुके हैं।  5G network विश्व के 68 देशों  लॉन्च हो चूका है जिसमे - आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया,न्यूजीलैंड, स्पेन, ऑस्ट्रिया, नार्वे, आयरलैंड, श्री लंका, बहरीन, इजराइल, ओमान, सूरीनाम, बेलारूस, इटली, फिलिफिंस, स्वीडन, बेल्जियम, जापान, स्विटरजलैंड, पोलैंड,  ब्राजील, कजाकिस्तान, पुर्तगाल, ताइवान, कनाडा, कुवैत, तिजकिस्तान, कतर, चीन, लाओस, रोमानिया, थाईलैंड जैसे कुल 68 देश शामिल हैं।  

1 comment:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...